Home न्यू लांच LG G7 ThinQ और G7+ ThinQ हुए स्नैपड्रैगन 845 और AI कैमरे...

LG G7 ThinQ और G7+ ThinQ हुए स्नैपड्रैगन 845 और AI कैमरे के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

LG ने अपने 2 नए फ्लैगशिप फोन LG G7 ThinQ और G7+ को लांच कर दिया है। दोनों डिवाइस न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान पेश की गयी है। दोनों ही फ़ोनों की खासियत इनका AI-सपोर्टेड कैमरा, और नवीनतम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट है। दोनों फोन की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन यह जल्द की बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। (Read in English)

LG G7 ThinQ, G7+ ThinQ के मुख्य आकर्षण:

  • क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0, वायरलेस चार्जिंग
  • IP68 certification के साथ MIL-STD 810G
  • बूम-बॉक्स स्पीकर्स और Hi-Fi Quad DAC
  • गूगल असिस्टेंट के लिए फिजिकल बटन
  • AI- कैमरा और फेस रिकग्निशन

ड्यूल सिम LG G7 ThinQ और LG G7+ ThinQ में आपको सामने की तरफ 6.1-इंच qHD+ (1440×3120 पिक्सेल्स) की 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली फुल व्यू सुपर ब्राइट LCD Notch-डिस्प्ले दी गयी है जो 1,000 nits की ब्राइटनेस प्रदान करने में क्षमता रखता है। यहाँ पर आपको नवीनतम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है।

दोनों फ़ोनों में रैम और स्टोरेज विकल्प के अलावा कोई अंतर नहीं दिया गया है। G7 ThinQ में आपको 4GB LPDDR4X रैम के साथ 64GB स्टोरेज तथा G7+ ThinQ में 6GB रैम तथा 128GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

LG G7 ThinQ

यह भी पढ़िए: Redmi Note 5 Pro के 8 बेहतरीन विकल्प जिनपर आप विचार कर सकते है

फोटोग्राफी के लिए, दोनों डिवाइसों में आपको रियर साइड में 16MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। 16MP का प्राइमरी कैमरा में f/1.9 अपर्चर लेंस और 107-डिग्री वाइड एंगल लेंस की सुविधा दी गयी है जबकि 16MP के सेकंड्री कैमरे में f/1.6 अपर्चर लेंस और 71-डिग्री लेंस की सुविधा दी गयी है। सेल्फी के लिए सामने की तरफ आपको 8MP का f/1.9 अपर्चर लेंस और 80-डिग्री लेंस की सुविधा युक्त सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0 BLE, USB Type-C 2.0 (3.1 compatible), NFC, FM रेडियो, और GPS की सुविधा दी गयी है। यहाँ पर आपको 3,000mAh की बैटरी, रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और नवीनतम एंड्राइड ओरियो OS दिया गया है।

LG G7 ThinQ, G7+ ThinQ की कीमत और उपलब्धता

LG ने अभी तक अपनी दोनों डिवाइसों की कीमत का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है की फोन की उपलब्धता की डेट पास आने पर कीमत का खुलासा भी कर दिया जाये. यह फोन जल्द ही साउथ कोरिया और एशिया, नार्थ अमेरिका, यूरोप के बाजारों में भी पेश किया जायेगा।

दोनों ही फोन आपको New Platinum Grey, New Aurora Black, New Moroccan Blue, और Raspberry Rose कलर विकल्प में उपलब्ध होगा।

LG G7 ThinQ, G7+ ThinQ की स्पेसिफिकेशन

मॉडल  LG G7 ThinQ LG G7+ ThinQ
डिस्प्ले 6.1-इंच  (19.5:9), सुपर ब्राइट IPS LCD डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन 6.1-इंच  (19.5:9), सुपर ब्राइट IPS LCD डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
प्रोसेसर ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845, Adreno 630 ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845, Adreno 630
रैम / इंटरनल स्टोरेज 4GB LPDDR4X, 64GB स्टोरेज, 256GB तक बढ़ा सकते है 6GB LPDDR4X, 64GB स्टोरेज, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरियो OS LG UX के साथ एंड्राइड ओरियो OS LG UX के साथ
प्राइमरी कैमरा 16MP का वाइड-एंगल लेंस और 16MP का सुपर वाइड एंगल लेंस युक्त ड्यूल रियर कैमरा, LED फ़्लैश 16MP का वाइड-एंगल लेंस और 16MP का सुपर वाइड एंगल लेंस युक्त ड्यूल रियर कैमरा, LED फ़्लैश
सेकेंडरी कैमरा 8MP, f/1.9 अपर्चर लेंस 8MP, f/1.9 अपर्चर लेंस
बैटरी 3000mAh बैटरी क्विक चार्ज 3.0, वायरलेस चार्जिंग 3000mAh बैटरी क्विक चार्ज 3.0, वायरलेस चार्जिंग
माप 153.2 x 71.9 x 7.9mm 153.2 x 71.9 x 7.9mm
अन्य 4G VoLTE, Wi-Fi a/b/g/n (2.4/5GHz), HT40, ब्लूटूथ 5 LE, GPS, USB Type-C, IP68 सर्टिफिकेशन और बूमबॉक्स स्पीकर 4G VoLTE, Wi-Fi a/b/g/n (2.4/5GHz), HT40, ब्लूटूथ 5 LE, GPS, USB Type-C, IP68 सर्टिफिकेशन और बूमबॉक्स स्पीकर
कीमत अभी घोषित नहीं अभी घोषित नहीं

 

मई 2018 में लांच होने वाले 10 बेहतरीन मोबाइल फ़ोन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version