Home अफवाहे/लीक्स Lenovo का नया फुल-व्यू डिस्प्ले युक्त फोन हो सकता है 14 जून...

Lenovo का नया फुल-व्यू डिस्प्ले युक्त फोन हो सकता है 14 जून को लांच; वाईस प्रेसिडेंट ने दिए संकेत

0

Lenovo ने पिछले साल और 2018 के पहली तिमाही तक कोई आकर्षक फोन लांच नहीं किया लेकिन लगता है इतने दिन शांत रहने के बाद लेनोवो जल्द ही कोई धमाका करने की तैयारी कर रहा है। यह चीनी स्मार्टफोन मेकर जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लांच कर सकती है जिसमे आपको फुल-व्यू डिस्प्ले मिल सकता है जिसमे कोई बेज़ेल या कोई नौच नहीं दिया गया होगा। (Read in English)

यह जानकारी कल लेनोवो के वाईस प्रेसिडेंट Chang Cheng, द्वारा सामने आई है जिन्होंने Weibo अकाउंट पर फोन की एक इमेज की झलक दिखाई। इमेज के फोन की बायीं तरफ की स्क्रीन दिख रही जिसमे जरा भी बेज़ेल नहीं दिखाई नहीं दे रहे है। 

यह भी पढ़िए: लांच से पहले OnePlus 6 देखा गया Geekbench पर; स्लो-मो विडियो भी हुई सुनिश्चित

अभी डिवाइस के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक यह अभी तक के सबसे ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ बाज़ार में उपलब्ध हो सकता है। इसके अलवा Chang Cheng ने यहाँ पर एक सवाल भी पूछा है जिसमे फोन के स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के बारे में बात की गयी है। उन्होंने विकल्प भी दिए है की स्क्रीन-टू-बॉडी कितना होगा – (a) 80%-84% (b) 85%-89% (c) 90%-94% or (d) 95% से ज्यादा।

यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की इमेज में पूरा फोन नहीं दिखाया गया है तो हम नहीं कह सकते है की लेनोवो फ्रंट कैमरे को कहाँ पर स्थान देगा। वैसे इयरपीस और प्रोक्सिमिटी सेंसर को नीचे की तरफ जगह देने पर कैमरा को कहाँ दिया जायेगा ये रोचक होगा। हो सकता है की लेनोवो Mi Mix की तरह सेल्फी कैमरा नीचे की तरफ बेज़ेल में दे या Vivo Apex की तरह कोई नए क्रिएटिव तरीके से कैमरा सेटअप पेश करे।

यह भी पढ़िए: JBL Link Sound Bar हुई गूगल असिस्टेंट और एंड्राइड टीवी के साथ लांच; जाने की कीमत

Lenovo के बेज़ेल-लेस्स फोन की उपलब्धता

इमेज में फोन स्क्रीन पर 14 और 6 लिखा हुआ दिखाई दे रहा है जो इस बात का संकेत हो सकता है  की फोन जून महीने की 14 तारीख को लांच किया जा सकता है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version