Home न्यू लांच रिलायंस का नया धमाका Jio Phone 2 किया लांच; जाने इसकी कीमत...

रिलायंस का नया धमाका Jio Phone 2 किया लांच; जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ वार्षिक बैठक में जिन घोषणाओं की उम्मीद लगाई जा रही थी आज हुआ भी कुछ वैसा ही। कंपनी के चेयरमैन मिस्टर मुकेश अम्बानी ने पिछले साल पेश किये गये जिओ फोन के अपग्रेड वर्जन Jio Phone 2 को नए फीचर के साथ लांच कर दिया है।

Jio Phone 2 के मुख्य आकर्षण:

  • 2.4-इंच की QVGA डिस्प्ले
  • QWERTY कीपैड
  • VoLTE के साथ-साथ VoWiFi सपोर्ट
  • कीमत सिर्फ 2,999 रुपए

मुकेश अम्बानी के बच्चों ने इवेंट मंच से की Jio फ़ोन के नए फीचर का ऐलान किया। जहाँ पर बताया गया की Jio Phone 2 में आपको कुछ नयी एप्लीकेशन जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प और यू-ट्यूब की सुविधा के साथ-साथ Qwerty कीपैड दिया जायेगा।

यह भी पढ़िए:Xiaomi Mi Mix 3 टीज़र हुआ जारी; पॉप-अप कैमरा सेटअप के साथ होगा लांच

Jio Phone 2 के फीचर

यहाँ पर आज लांच किये गये जिओ फोन 2 में आपको 2.4-इंच की QVGA डिस्प्ले दी गयी है जिसके नीचे आपको फुल -QWERTY कीपैड दिया गया है। फोन में आपको KaiOS दिया गया है। फोन में आपको 2MP का रियर कैमरा तथा फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

यह भी पढ़िए: JioPhone यूजर को अब मिल सकते है गूगल के विशेष फीचर

डिवाइस में आपको 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 128GB तक के माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट का भी विकल्प दिया है। इसके साथ रिलायंस की इस नयी डिवाइस में आपको VoLTE के साथ-साथ VoWiFI (वौइस ओवर वाई-फाई) की सुविधा भी दी गयी है।

VoWiFi जैसे आधुनिक फीचर के साथ आपको यहाँ पर FM,Wifi, GPS के साथ NFC जैसे फीचर भी दिए गये है। फोन को 2000mAh की बैटरी द्वारा संचारित किया गया है।

Jio Phone 2 की कीमत और उपलब्धता

Jio Phone 2 की बिक्री 15 अगस्त से शुरू होगी। मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि लॉन्च ऑफर के तहत Jio Phone 2 को 2,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।

Jio Phone 2 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Jio Phone 2
डिस्प्ले 2.4-इंच की QVGA डिस्प्ले
प्रोसेसर
रैम 512MB
इंटरनल स्टोरेज 4GB, 128Gb तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर KaiOS
प्राइमरी कैमरा 2MP का VGA
सेकंड्री कैमरा VGA कैमरा
बैटरी 2000mmAh
अन्य VoLTE, VoWiFI, FM,Wifi, GPS, NFC
कीमत 2,999 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version