Home टिप्स एंड ट्रिक्स Jio लाया चॉकलेट ऑफर , पायें 1GB फ्री 4G डाटा; जाने पूरी...

Jio लाया चॉकलेट ऑफर , पायें 1GB फ्री 4G डाटा; जाने पूरी प्रक्रिया

0

Reliance Jio को इस महीने 2 साल पुरे हो गये है और इन 2 सालों में Jio ने अब तक टेलिकॉम सेक्टर की तस्वीर बदल दी है। कंपनी ने फ्री डाटा और काफी किफायती कीमत वाले प्लान पेश करके अन्य सभी कंपनियों को भी अपने पैक की कीमत कम करके यूजर के लाभ को काफी बढ़ा दिया।

2 साल पुरे होने के मौके पर जिओ ने अपने यूजर के लिए एक ख़ास ऑफर पेश किया है जिसमे आपको Dairy Milk Chocolate के साथ 1GB 4G डाटा फ्री दिया जायेगा। जिओ यूजर को इसका लाभ उठाने के लिए सिर्फ डेरी मिल्क चॉकलेट को खरीदना होगा जिसके कीमत 5 रुपए से 100 रुपए के बीच हो सकती है। इसके अलावा यह ऑफर Cadbury Dairy Milk Lickables के अलावा Dairy Milk Almond पर भी लागू होता है।

तो चलिए जानते की जिओ द्वारा मुफ्त दिए जा रहे इस डाटा को हम कैसे प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़िए: Reliance Jio Giga Fiber, GigaTV, और स्मार्ट-होम से जुडी हर बात यहाँ जाने

कैसे प्राप्त करे जिओ का 1GB फ्री 4G डाटा ?

चरण 1: सबसे पहले आपको अपने लिए एक Dairy Milk Chocolate को खरीदना होगा जिसकी कीमत 5 रुपए से 100 रुपए के मध्य हो सकती है।

चरण 2: अब अपने स्मार्टफोन में My Jio एप्लीकेशन को ओपन करे।

चरण 3: My Jio एप्लीकेशन पर फ्री-डाटा ऑफर का बैनर लाइव हो चूका है। अब आप जैसे ही एप्लीकेशन पर बैनर को क्लिक करते है तो एक अन्य पेज ओपन हो जाता है।

चरण 4: अब नए ओपन हुए पेज पर Participate Now पर क्लिक करे अब आपकी डिवाइस के कैमरा एप्लीकेशन द्वारा चॉकलेट के रैपर पर बने बार-कोड को स्कैन करना होगा।

चरण 5: बार कोड को स्कैन करते ही आपके अकाउंट में 1GB फ्री डाटा उपलब्ध हो जायेगा जिसको आप My Plans विकल्प के तहत चेक भी कर सकते है।

प्राप्त हुए डाटा की वैलिडिटी आपके एक्टिव प्लान के अनुसार निर्धारित होगी। प्राप्त हुए डाटा को आप खुद इस्तेमाल करने के साथ-साथ किसी और जिओ यूजर को भी ट्रान्सफर कर सकते है। यह ऑफर इस महीने के अंत तक वैध है।

नोट: एक अकाउंट पर एक बार ही इस फ्री डाटा का लाभ उठाया जा सकता है। बार कोड को स्कैन करने पर डाटा नहीं मिलता है तो कम्पनी के अनुसार यह 5 से 7 दिन में उपलब्ध हो जायेगा। अपडेट My Jio एप्लीकेशन में कंपनी की तरफ से एक विकल्प भी दिया गया है जिसमे आप यह डाटा प्रथम फाउंडेशन को भी दान कर सकते है यह संस्था गरीब बच्चों की अच्छी सिक्षा के लिए कार्यरत है।

यह भी पढ़िए: रिलायंस का नया धमाका Jio Phone 2 किया लांच; जाने इसकी खूबियाँ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version