जिओ ने टेलिकॉम सेक्टर में जब से कदम रखा है तभी से काफी ज्यादा मुकाबले का माहोल बना हुआ है। चाहे बात हो फ्री सर्विस की, चाहे डाटा प्राइस की सभी में बहुत ही ज्यादा कटौती देखने को मिली थी। इसके साथ साल के अंत में IUC चार्ज की वजह से टेलिकॉम सेक्टर में कुछ दिक्कते भी हुई लेकिन जिओ ने एक बार फिर से यूजर के लिए एक आकर्षक 2020 Happy New Year ऑफर को पेश कर दिया है जिसमे आपको 1 साल के लिए सभी सर्विस फ्री दी जाएँगी। तो चलिए नज़र डालते है इस नए लेटेस्ट पैक पर:
Jio 2020 Happy New Year ऑफर
ऑफर में स्मार्ट और फीचर दोनों फ़ोनों को शामिल किया गया है। एक फीचर फोन के लिए 2020 रुपए की कीमत काफी ज्यादा लगती है। यहाँ पर आपको 500MB/डे, अनलिमिटेड जिओ-टू-जिओ वौइस् कॉल और SMS की सुविधा मिलेगी। रिलायंस ने यहाँ पर फ्री जिओ फोन का ऑफर भी दिया है।
स्मार्टफोन यूजर के लिए ऑफर के तहत आपको रोजाना 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड जिओ कॉल्स के साथ SMS और जिओ की सभी एप्लीकेशन का सपोर्ट मिलता है।
यहाँ यह जरूर बताना चाहेंगे की हाल ही में सामने आये चार्ज पहले की ही तरह यहाँ भी अप्लाई होंगे और ऑफ-नेट कॉल्स के लिए आपको अभी भी चार्ज देने होंगे।
ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी जिओ एप्लीकेशन को ओपन करके अपने जिओ नंबर को रिचार्ज करना होगा। ऑफर 24 दिसम्बर से लाइव हो जायेगा।
Hello