iVoomi India ने अपने बजट स्मार्टफ़ोनों की रेंज में एक नया फोन iVoomi i2 को कल जोड़ लिया है। यह बजट स्मार्टफोन पिछले साल लांच किये गये iVoomi i1 और i1s का एक अपग्रेड वर्जन है जिसमे अब आपको फुल-व्यू डिस्प्ले, फेस अनलॉक, ड्यूल एक्टिव 4G VoLTE, और 4000mAh की बैटरी दी गयी है। (Read in English)
iVoomi i2 के मुख्य आकर्षण:
- नवीनतम एंड्राइड ओरियो
- ड्यूल रियर कैमरा
- किफायती कीमत 7,499 रुपए
- फ्लिप्कार्ट विशेष
यह भी पढ़िए: Honor 7A और Honor 7C हुआ 18:9 रेश्यो और ड्यूल-कैमरे के साथ लांच; जाने कीमत
iVoomi i2 के फीचर
iVoomi i2 का सबसे मुख्य आकर्षण है इसकी 3D मिरर फिनिश वाला बैक पैनल। सामने की तरफ आपको 5.45-इंच की HD+ डिस्प्ले 18:9 रेश्यो के साथ दी गयी है जिसके चारो तरफ आपको मोटे बेज़ेल देखने को मिलते है।
आंतरिक रूप से फोन में 1.5GHz क्वैड-कोर MediaTek MTK6739 चिपसेट के साथ 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड स्लॉट की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते है.
यह भी पढ़िए: Samsung S lite Luxury हुआ स्नैपड्रैगन 660 के साथ पेश; जाने कीमत
iVoomi i2 में आपको रियर साइड ड्यूल कैमरा दिया गया है। आपको 13MP और 2MP कैमरा सेंसर कॉम्बिनेशन के साथ HDR मोड, बोकेह मोड, पैनोरमा मोड और प्रो मोड दिया गया है। सामने की तरफ आपको 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ LED फ़्लैश, फिक्स्ड फोकस, और फेस ब्यूटी फीचर दिए गये है।
यह डिवाइस नवीनतम एंड्राइड ओरियो आधारित कस्टम UI पर रन करेगी जिसको 4000mAh की बड़ी बैटरी द्वारा संचारित किया जायेगा। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो USB, OTG और 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा दी गयी है।
iVoomi i2 की भारत में कीमत और उपलब्धता
iVoomi i2 की भारत मे कीमत 7,499 रुपए रखी गयी है। यह डिवाइस आपको विशेष रूप से फ्लिप्कार्ट साईट पर इंडिगो ब्लू और ओलिव ब्लैक कलर विकल्पों में प्राप्त होगा।
iVoomi i2 के साथ कुछ ऑफर भी दिए जा रहे है जिनमे आपको:
- 7,000 रुपए तक एक्सचेंज वैल्यू
- Axis Bank डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर 5% की छुट
- Visa कार्ड के पहले 3 ऑनलाइन पेमेंट पट 5% का डिस्काउंट
- Axis bank के Buzz कार्ड धारको के लिए 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट
iVoomi i2 के स्पेसिफिकेशन
मॉडल | iVoomi i2 |
डिस्प्ले | 5.45-इंच IPS डिस्प्ले (18:9), HD+ (720×1440 pixel) AMOLED डिस्प्ले |
प्रोसेसर | 1.5GHz क्वैड-कोर MediaTek MTK6739 चिपसेट |
रैम | 3GB |
इंटरनल स्टोरेज | 32GB, 128GB तक बढ़ा सकते है |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड 8.1 ओरेओ |
सेल्फी कैमरा | 8MP, LED फ़्लैश |
रियर कैमरा | 13MP+2MP, LED फ़्लैश के साथ |
बैटरी | 4000mAh |
अन्य | हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, GPS, USB टाइप-C, OTG, 3.5mm ऑडियो जैक |
कीमत | 7,499 रुपए |