iQOO Z5 5G रिव्यु; क्या आपको ये मिड-रेंज फ़ोन खरीदना चाहिए?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

स्मार्टफोनों को बनाने में अब, ब्रैंड अपने डिवाइस में क्या फ़ीचर देते हैं और ग्राहक को क्या चाहिए, इसके बीच संतुलन करना की कला भी शामिल है। और अगर ये सही तरह से हो जाता है तो ही फ़ोन को वैल्यू फॉर मनी फ़ोन कहा जा सकता है। Vivo की सब-ब्रैंड iQOO अपनी शुरुआत से ही ऐसे कई फ़ोन लेकर आया है। नवीनतम फ़ोन Z5 5G भी फूली लोडेड फ़ोन है और इसमें अपने प्रेडेसर Z3 5G के अनुसार कई अपग्रेडेड फीचर भी हैं। लेकिन जैसे कि हमने कहा कि ये एक बैलेंसिंग एक्ट है, तो जहां कुछ अपग्रेडेड फ़ीचर दिए हैं, वहीँ कंपनी ने कुछ चीज़ों को काट भी दिया है। आगे इस लेख में हम इस फ़ोन के बारे में सब कुछ विस्तार से जानेंगे और पता करेंगे कि आपको ये खरीदना चाहिए या नहीं।

ये iQOO Z5 5G का Smartprix रिव्यु है। सबसे पहले फ़ोन के बॉक्स को अनपैक यानि की खोलकर देखते हैं।

ये पढ़ें:

iQOO Z5 5G अनबॉक्सिंग

iQOO Z5 एक कार्बन फाइबर टेक्सचरड बॉक्स में आया है। ये बॉक्स सलेटी (dark grey) रंग का है और इस पर पीले रंग में ब्रैंड का नाम है। ये पैकेजिंग यहां आपको थोड़ी अनोखी लगेगी और बॉक्स को खोलने पर आपको जो मिलता है –

  • फ़ोन
  • 44W अडैप्टर
  • Type-C केबल
  • सिम इजेक्टर टूल
  • फ़ोन का कवर
  • क्विक स्टार्ट गाइड
  • वारंटी कार्ड

iQOO Z5 5G की स्पेसिफिकेशन और कीमतें

डायमेंशन/ माप और वज़न: 164.7 x 76.7 x 8.5 mm; 193 ग्राम
स्क्रीन: 6.67-इंच, FHD+ (1080 x 2400 pixels), IPS LCD, 120Hz, HDR10, 650 nits, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, पांडा ग्लास
सीपीयू: Qualcomm Snapdragon 778G
जीपीयू: Adreno 642L
रैम: 8/12GB LPDDR5 (4GB तक vRAM)
स्टोरेज: 256GB UFS 3.1; माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं
रियर कैमरे: 64MP मुख्य कैमरा, PDAF के साथ + 8MP 120˚ अल्ट्रा-वाइड + 2MP मैक्रो; 4K30 FPS या 1080P@60 FPS
फ्रंट कैमरा: 16 MP; 1080P@30fps तक रिकॉर्डिंग
बैटरी: 5000mAh और 44W फ़ास्ट चार्जिंग
सॉफ्टवेयर: Android 11 with FunTouch OS 12
अतिरिक्त: ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, 2 माइक्रोफोन, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल बैंड WiFi 5, GPS, ब्लूटूथ 5.2, 5G, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm जैक
iQOO Z5 5G की भारतीय कीमतें: 8+128GB: 23,990 रूपए, 8+256GB: 24,990 रूपए, और 12+256GB: 26,990 रूपए

iQOO Z5 5G रिव्यु: डिज़ाइन

iQOO Z5 में डिस्प्ले है, जिसके बीचों-बीच पंच-होल कटआउट है और चारों तरफ पतले बेज़ेल हैं। साथ ही पिछली तरफ पहले से ज़्यादा स्पष्ट कैमरा मॉड्यूल भी है। पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा के साथ एलइडी फ़्लैश के अलावा iQOO की चमकदार ब्रैंडिंग भी आपको नज़र आएगी। ये लोगों लाइट किस तरह से लोगो पर पड़ती है, उसके अनुसार चमकता है। हालांकि रियर पैनल पर आपको मैट फिनिश मिलती है, लेकिन जब आप इसे अलग-अलग कोनों से झुकाते हैं, जो लाइट के रिफ्लेक्शन से ये भी थोड़ा-सा चमकता है। आप इसके Arctic Dawn और Mystic Space, दोनों रंगों में से चुनाव कर सकते हैं। हमारा पहला वाला है और ये काफी साफ़-सुथरा दिखता है।

पिछली तरफ जिस तरह का मैटेरियल है, आपको फिंगरप्रिंट या किसी अन्य निशान के लगने की चिंता करने की ज़रुरत नहीं है, लेकिन आगे की तरफ स्क्रीन पर ओलियोफोबिक कोटिंग नहीं है। लेकिन फ़ोन की कीमत को देखते हुए, हमें यहां जो चीज़ काफी पसंद आयी, वो है ग्लास बैक। सामने की तरफ आपको प्रोटेक्शन के लिए पांडा ग्लास मिलता है, जिसे गोरिल्ला ग्लास 3 के जैसा समझ सकते हैं। बाकी की जानकारी डिस्प्ले सेक्शन में जानेंगे।

साइडों की बात करें तो, बायीं एज खाली है, और दायीं एज पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन फिट किये गए हैं। बटन काफी अच्छे से महसूस होते हैं और इसीलिए कह सकते हैं कि फ़ोन काफी तेज़ी से अनलॉक हो जाता है, यानि की पावर बटन तेज़ी से काम करता है। हालांकि सेल्फी कैमरा भी फेस अनलॉक के समय काफी अच्छा परफॉरमेंस देता है।

हालांकि यहां पर एक ज़रूरी फ़ीचर जो नहीं मिलता, वो है पानी या धूल से सुरक्षा के लिए कोई सर्टिफिकेशन या प्रामाणिकता।

iQOO Z5 5G रिव्यु: ऑडियोविज़ुअल

iQOO Z5 5G में भी ब्रैंड ने IPS LCD पैनल का ही इस्तेमाल किया है और ये इंडोर की परिस्थियों में अच्छा काम करता है, लेकिन AMOLED पैनल में जो रंगों का प्रदर्शन और कॉन्ट्रास्ट मिलता है, वो यहां नहीं मिल पायेगा। ये एक फुल एचडी+ स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ यहां दी गयी है। साथ ही इसमें Widevine L1 सर्टिफिकेशन भी है, जिसके साथ आप Netflix और Amazon Prime Videos पर HD स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं। लेकिन हम यहां इसके बावजूद भी, Prime Video पर HD स्ट्रीमिंग नहीं कर पाए।

आउटडोर यानि की बाहर रौशनी में भी डिस्प्ले ‘ऑटो ब्राइटनेस’ के साथ ठीक दिखती है। हालांकि सेटिंग्स में आप कुछ चीज़ों में बदलाव कर सकते हैं, जैसे कि डार्क थीम, आई प्रोटेक्शन (TuV Rheinland certified), स्क्रीन कलर, स्क्रीन रिफ्रेश रेट, इत्यादि।

अब ऑडियो की तरफ बढ़ते हैं, iQOO Z5 में दोनों स्पीकर यूनिट नीचे की तरफ ही हैं और इयरपीस ऊपर वाली एज पर है, जो ड्यूल स्टीरियो इफ़ेक्ट देने का काम करता है। इसके कारण आवाज़ काफी तेज़ यानि कि लाउड है। लेकिन अगर आप इनबिल्ट स्पीकरों में दिलचस्पी नहीं रखते हैं तो ऊपर की तरफ मौजूद जैक के साथ इयरफ़ोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और वायरलेस विकल्पों को भी चुन सकते हैं।

iQOO Z5 5G रिव्यु: कनेक्टिविटी

iQOO Z5 एक 5G फ़ोन है जिसमें आपको n77 और n78 जैसे बैंडों का सपोर्ट मिलता है। हालांकि यहां ज़्यादा नहीं हैं, लेकिन उन बैंडों का सपोर्ट है, जिनके भारत में पहले रोलआउट होने की उम्मीद है। वैसे जब तक 5G सपोर्ट वास्तव में नहीं आता है, आप इस फ़ोन में मैसेज, कॉल और इंटरनेट डाटा के लिए दो 4G VoLTE सिमों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हमने कॉलिंग करके देखी है, और हमारा अनुभव सही रहा। आप इसमें चाहें तो VoWiFi या WiFi कॉलिंग को भी चुन सकते हैं। ड्यूल-बैंड WiFi चैनलों के स्पीडटेस्ट के परिणाम भी सही आये।

साथ में आपको यहां GPS और aptX HD व aptX अडैप्टिव कोडेक सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी विकल्प भी मिलते हैं।

iQOO Z5 5G रिव्यु: परफॉरमेंस

iQOO ने Z5 में इसके प्रेडेसर के मुकाबले, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को अपग्रेड किया है। iQOO Z3 में जहां Snapdragon 768G है, वहीँ हमारे रिव्यु यूनिट यानि कि Z5 में 6nm प्रोसेस तकनीक पर आधारित Snapdragon 778G चिपसेट है। इसमें आपको आठ कोरों की पावर और एफिशिएंसी मिलती है जिनमें ARM के Cortex A78 और A55 कोर ट्राई क्लस्टर आर्किटेक्चर के साथ मौजूद हैं। इनकी क्लॉक स्पीड अधिकतम 2.4GHz तक जाती है। इसके अलावा 6th जनरेशन Hexagon 770 DSP, 12 TOPS पर AI कम्प्यूटेशन और Snapdragon Elite गेमिंग फीचर भी शामिल हैं। ग्राफ़िक्स का काम Adreno 642L GPU करता है और इसमें 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के विकल्पों में से आप अपने अनुसार चयन कर सकते हैं।

वास्तविक दुनिया में उपयोग करके, बूट, मल्टी-टास्किंग, ऐप लोडिंग और हाल ही की मेमोरी में रिटेंशन द्वारा इसकी परफॉरमेंस कैसी है, आपको समझ आ जायेगा और इसके नतीजे आप नीचे दिए गए सिंथेटिक टेस्ट के परिणामों में भी देख सकते हैं।

iQOO Z5 5G BenchmarkScores
Antutu 9573152
Geekbench 5 Single | Multi802 | 3007
PCMark Work 3.08882
3DMark Wild Life | Wild Life Extreme | Sling Shot Extreme2513| 699 | 5090
3DMark Wild Life Stress Test99.1%
Androbench Sequential R/W (MB/s)1481.36 | 1271.58
Androbench Random R/W (MB/s)274.06 | 278.49
CPU Throttling test (15 mins)84% of its max performance
Conversion of 2:35min 1080p 60fps MP4 video to MKV using Video Transcoder app4 Mins

ये नतीजे वैसे ही हैं, जैसे कि आप इस रेंज के किसी भी फ़ोन से उम्मीद करते हैं।

यहां तक कि फ़ोन को आप कितना भी स्ट्रेस दें या थ्रॉटलिंग टेस्ट हों, लम्बे समय तक इस्तेमाल के दौरान भी एक अच्छी और निरन्तर परफॉरमेंस मिलने में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। इसमें वेपर चैम्बर लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी अपना काम सही तरीके से करता है। There is also a Vapor Chamber Liquid Cooling system at work.

जैसे की स्मार्टफोनों में नया चलन है, इसमें भी आपको मेमोरी बढ़ाने के लिए 4GB तक के VRAM का विकल्प मिलता है, जो फ़ोन की ही स्टोरेज को इस्तेमाल करके बढ़ाया जा सकता है और ये आपके फ़ोन में उन कार्यों का ज़िम्मा उठाती है, जो ज़्यादा लोड नहीं लेते।

यहां परफॉरमेंस में डिस्प्ले पर जो स्पीड है, उसका श्रेय 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को जाता है। हमेशा की तरह यहां हमने डायनामिक इफ़ेक्ट सेक्शन (Dynamic Effects section) और डेवलपर विकल्प (Developer options) में जाकर वो एनीमेशन बंद कर दिए, जो हमारे लिए ज़रूरी नहीं हैं।

हालांकि अगर आपको एनीमेशन पसंद है, तो आपको यहां Android 11 आधारित Funtouch OS 12 में ढेरों इफ़ेक्ट मिलेंगे। इस नयी UI में आपको स्टॉक एंड्राइड जैसे Google Dialer और मैसेज ऐप मिलेंगे। साथ ही ये नयी UI पहले से कहीं ज़्यादा सुव्यवस्थित है। वैसे हम आपको अपने Vivo X70 Pro+ के रिव्यु में भी बता चुके हैं कि ये सॉफ्टवेयर आपसे कई सारे प्राइवेसी परमिशन मांगता है।

जैसे कि इसका नाम है, FunTouch, इसमें ढेरों ऐसे फ़ीचर हैं, जिनको इस्तेमाल करना मज़ेदार है, जैसे कि स्क्रीन रिकॉर्डर, फ़ोन क्लोन, होमस्क्रीन से स्वाइप करने पर दायीं ओर गूगल डिस्कवर पेज, ईज़ी टच, स्क्रीनशॉट टूलकिट, स्प्लिट स्क्रीन, इत्यादि। हालांकि जिसमें मज़ा नहीं आया वो है ब्लोटवेयर, जो कहीं से भी आ जाता है। वैसे ज़्यादातर ऐप्स में यहां अनइनस्टॉल करने का विकल्प आपको मिल जायेगा।

यहां तक कि इसके अल्ट्रा गेम मोड (Ultra Game Mode) में भी आपको ढेरों फ़ीचर मिलते हैं। गेमिंग में अव्वल दर्जे की परफॉरमेंस के लिए यहाँ आप मॉन्स्टर मोड (Monster mode) को ऑन कर सकते हैं। इसके अलावा आपको गेमिंग के लिए कई अच्छे एनहैंसमेंट (फ़ीचरों में बढ़ोतरी) यहां देखने को मिलेंगे। ऊपर दी गयी तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि Asphalt 9 में सडकों पर भागते समय और BGMI में शूटिंग के दौरान आधे घंटे में हमारी बैटरी पर 5% का असर दिखा और तापमान में 1% की वृद्धि दिखी। और BGMI पर यहां हम HDR ग्राफ़िक्स और एक्सट्रीम FPS के साथ खेल पाए।

ये भी पढ़ें: जानिये स्मार्टफोन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के बारे में सब कुछ 

परफॉरमेंस के बाद, अब बढ़ते हैं बैटरी के परफॉरमेंस की तरफ-

iQOO Z5 5G रिव्यु: बैटरी

iQOO Z5 5G में बड़ी 5000mAh की बैटरी दी गयी है, जो PCMark Work 3.0 बैटरी टेस्ट में 22 घंटे और 11 मिनटों का रन टाइम देने में सक्षम रही है। तो ये वास्तविक इस्तेमाल के दौरान लम्बी चलनी ही चाहिए। लेकिन साथ में मिलने वाला चार्जर 44W का है। हालांकि ये भी काफी फ़ास्ट है और बैटरी को 50% तक लगभग 23 मिनट में ले जाता है। अंदाज़न, इस चार्जर को 1 घंटे और चंद मिनटों में फ़ोन की बैटरी को 0 से 100% प्रतिशत तक चार्ज कर देना चाहिए।

बॉक्स में आने वाले चार्जर और केबल की क्वालिटी अच्छी है और बिल्ट मज़बूत है।

iQOO Z5 5G रिव्यु: कैमरा

iQOO Z5 में मुख्यत: तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए 64MP Samsung ISOCELL GW3 सेंसर का इस्तेमाल होता है। इससे आपको बिंनिंग टेक्नोलॉजी के साथ 12MP की तस्वीरें मिली है। इसके बाद 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है जो 120-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू (FoV) में शूट करता है। और तीसरा यहां 2MP का मैक्रो शूटर है। फ़ोन को पलटने पर, सामने की तरफ आपको पंच-होल कटआउट में 16MP का सेल्फी कैमरा नज़र आएगा। वीडियो की बात करें तो आप रियर कैमरों से या तो 4k30fps या फिर 1080p60fps के साथ शूटिंग कर सकते हैं और फ्रंट कैमरा से आप 1080p30fps में शूट कर सकते हैं।

परिणाम आप नीचे देख सकते हैं-

दिन की भरपूर रौशनी में, कैमरा से लिए गए शॉट में अच्छी डिटेल और शार्पनेस नज़र आती है। कैमरा का खुलना और शटर स्पीड भी काफी तेज़ है, बस क्लिक किया और अच्छी तस्वीरें आपकी गैलरी में सेव हो जाती हैं। लेकिन कई बार कैमरा फोकस के लिए ऑब्जेक्ट ढूंढ़ता नज़र आता है, यहां तक कि अगर आप फोकस के लिए टैप भी करते हैं, तो भी तस्वीर उतनी शार्प नहीं आती, जितनी की आपको उम्मीद होती है। इसका उदाहरण आप ऊपर दी गयी स्लाइड में आखिर की दो तस्वीरों में देख सकते हैं।

शाम समय में या कम रौशनी में, बेहतर शार्पनेस के साथ तस्वीर लेने में नाइट मोड आपकी मदद करेगा।

व्यूफाइंडर में आप आसानी से टैप करके लेंस के बीच में स्विच कर सकते हैं। इसमें आप 0.6x अल्ट्रावाइड, रेगुलर लेंस और 2x डिजिटल ज़ूम के साथ शूट कर सकते हैं।

अल्ट्रा वाइड मुख्य कैमरा जैसे ही रंग प्रदर्शित करता है और परिणाम भी आपको काफी शार्प और सुन्दर मिलते हैं। साथ ही कोनों में भी आपको तस्वीर साफ़ दिखती है, किस प्रकार का धुंधलापन या डिस्टॉरशन नज़र नहीं आता।

व्यूफाइंडर में ऊपर मेनू बार में आपको टिपिकल मैक्रो इफ़ेक्ट का विकल्प भी मिल जाएगा।

हमें यहां पोर्ट्रेट मोड बहुत ज़्यादा सटीक या प्रभावी (effective) नहीं लगा। ब्लर लेवल भी अपने आप बंद हो जाता है और हमें मैन्युअली कई बार इसे फुल बोकेह (full bokeh) पर सेट करना पड़ता है।

जब दिन ढलता है, तो यहां कैमरा फीचरों में मौजूद नाइट मोड तस्वीरों में शार्पनेस बनाये रखने और एक्सपोज़र को नियंत्रण में रखने में मदद करता है। वैसे, जैसे कि हमने पहले बताया, आप दिन के समय में भी और आकर्षक तस्वीर लेने के लिए नाइट मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो, आप यहां मुख्य रियर कैमरा के साथ 4K30 fps पर रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। हालांकि परिणाम यहां उतने अच्छे नहीं हैं। अगर अपने खुद के फ़ोन iPhone 11 से तुलना करें तो, शॉट में थोड़ी कम्पन दिखती है और फोकस व बेहतर डायनामिक रेंज की कमी दिखती है।

तो चलिए, अब समय आता है हमारे निष्कर्ष का-

iQOO Z5 5G रिव्यु: वर्डिक्ट

iQOO Z5 5G में ब्रैंड ने बेहतरीन स्पेसिफिकेशन सेट देने की कोशिश की है, जिसके साथ वो मिड-रेंज मार्किट में अपनी जगह बरकरार रख सके। इसके प्रेडेसर की तुलना में इसमें माइक्रो एसडी कार्ड की कमी है और चार्जर स्पीड भी थोड़ी सी कम की गयी है, लेकिन बैटरी आपको यहां बड़ी मिलती है और इसीलिए ये थोड़ा-सा भारी भी है। अंदर इसमें प्रोसेसर और स्टोरेज में आपको अपग्रेड मिलता है। डिस्प्ले भी यहां 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ स्मूथ चलती है,लेकिन ध्याना रहे कि LCD है। पंच-होल कटआउट डिज़ाइन यहां मॉडर्न फील तो देता है, लेकिन उसमें मौजूद सेल्फी कैमरा से पोर्ट्रेट शॉट बहुत अच्छे नहीं मिलते हैं। कैमरा फ्रंट हो या रियर, दोनों में एज डिटेक्शन पर काम करने की ज़रुरत महसूस होती है। हालांकि बाकी कैमरा फ़ीचर अच्छे हैं। यहां नया UI Funtouch OS 12 काफी यूज़र फ्रेंडली महसूस हुआ और इसमें कुछ अच्छे फ़ीचर और ट्रिक भी इस बार दिए गए हैं।

तो यहां iQOO Z5 5G एक बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाला फ़ोन है, और इसका श्रेय इसमें आने वाले अपग्रेडेड फ़ीचरों को जाता है। लेकिन इस कीमत पर इसे बाज़ार में टक्कर देने के लिए कई फ़ोन मौजूद हैं और साथ ही दिवाली सेल जो चल रही हैं, उसमें कुछ और अच्छे फ़ोन जो सेल में कम कीमत पर उपलब्ध हैं, वो भी इसके प्रतियोगी हैं।

क्यों खरीदें

  • एक बड़ी और स्नैपी 120Hz डिस्प्ले
  • ड्यूल स्पीकर सिस्टम
  • 5G और अपडेटेड कनेक्टिविटी विकल्प
  • अच्छा और पावरफुल चिपसेट
  • तेज़ और कई सारे मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन
  • बड़ी बैटरी और अच्छी फ़ास्ट चार्जिंग
  • फीचरों से भरा सॉफ्टवेयर

क्यों ना खरीदें

  • मेमोरी कार्ड नहीं है।
  • डिस्प्ले अमोलेड नहीं है।
  • एवरेज हप्टिक्स
  • पोर्ट्रेट शॉट्स में स्पॉटी एज डिटेक्शन
  • प्लास्टिक बिल्ड

iQOO Z5 5G FAQ

Q. क्या iQOO Z5 5G में डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट है?

A. नहीं, iQOO Z5 5G में माइक्रो एसडी स्लॉट विकल्प नहीं है।

Q. iQOO Z5 5G की SAR वैल्यू क्या है?

A. iQOO Z5 5G की SAR वैल्यू: 0.81 W/kg @ 1gm (Head) & 0.54 W/kg @ 1gm (Body) है।

Q. क्या iQOO Z5 5G में गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा (Gorilla Glass Protection) मिलती है?

A. नहीं, iQOO Z5 5G में गोरिल्ला ग्लास नहीं है, लेकिन यहां स्क्रीन पर पांडा ग्लास प्रोटेक्शन दी गयी है।

Q.  iQOO Z5 5G में कौन-से 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है?

A. iQOO Z5 5G में n77 और n78 5G बैंडों का सपोर्ट है।

Q. क्या iQOO Z5 5G ड्यूल-बैंड WiFi सपोर्ट के साथ आता है?

A, हाँ. iQOO Z5 5G में ड्यूल-बैंड WiFi 5 (2.4GHz + 5GHz) सपोर्ट दिया गया है।

Q. क्या iQOO Z5 5G में VoWiFi या WiFi कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है?

A. हाँ, iQOO Z5 5G में VoWiFi सपोर्ट मौजूद है।

Q. iQOO Z5 5G में कितने माइक्रोफोन हैं?

A. iQOO Z5 5G में दो माइक्रोफोन हैं।

Q. iQOO Z5 5G में कौन-सा एंड्राइड अपडेट है?

A. iQOO Z5 5G में Android 11 सॉफ्टवेयर मिलता है। इस समय इसमें 1 सितम्बर, 2021 का सिक्योरिटी अपडेट और 1 अगस्त का गूगल प्ले सिस्टम अपडेट है।

Q. क्या iQOO Z5 5G में 4K60 FPS सपोर्ट है?

A. iQOO Z5 5G द्वारा आप अधिकतम 4K30 FPS में शूट कर सकते हैं। तो 60 फ्रेम प्रति सेकेंड पर आप यहां फुल एचडी रेज़ॉल्यूशन में ही शूट कर पाएंगे।

Q. क्या iQOO Z5 5G में Netflix और Amazon Prime Videos के लिए HD स्ट्रीमिंग सपोर्ट है?

A. iQOO Z5 5G, DRM L1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है और हमने यहां इन OTT एप्लीकेशनों पर HD स्ट्रीमिंग की है।

Q. क्या iQOO Z5 5G GCam या Camera2API सपोर्ट के साथ आता है?

A. iQOO Z5 5G में GCam के लिए Level 3 Camera2API सपोर्ट दिया गया है।

Q. क्या iQOO Z5 5G में OIS सपोर्ट है?

A. नहीं, iQOO Z5 5G में OIS सपोर्ट नहीं है।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

ImageiQOO Z5 5G भारत में 120Hz रिफ्रेश रेट, 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ, लेकिन ये है एक बड़ी कमी

चीन में लॉन्च करने के बाद Vivo की iQOO सीरीज़ का नया फ़ोन iQOO Z5 5G आज भारत में प्रस्तुत किया गया है। भारत में भी ये स्मार्टफोन चीनी वैरिएंट जैसे ही समान डिज़ाइन और फ़ीचरों के साथ आया है। इसमें आपको 5G सपोर्ट, पंच-होल कटआउट में 16MP का सेल्फी कैमरा, फुल एचडी+ डिस्प्ले, 44W फ़ास्ट …

ImageNothing Phone (1) रिव्यु: क्या ये वाकई मिड-रेंज फोनों की रेस में जीत पायेगा ?

Nothing Phone (1) रिव्यु का संक्षिप्त विवरण: सम्पादक की रेटिंग: 3.75/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियां खामियाँ Nothing ब्रैंड ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यहां Nothing का मतलब ‘कुछ नहीं’ मत समझ लेना, नयी ब्रैंड है भई! तो, OnePlus के को-फाउंडर कार्ल पेई की नयी ब्रैंड Nothing का पहला स्मार्टफोन Nothing …

Image30,000 के बजट में Samsung Galaxy A35: क्या ये फ़ोन आपको खरीदना चाहिए या नहीं ?

Samsung ने आज भारत में अपने दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश किये हैं। ये दोनों ही A-सीरीज़ में आये हैं। Samsung Galaxy A35 और Galaxy A55। Galaxy A35, पिछले साल आये Galaxy A34 का सक्सेसर है और डिज़ाइन में उससे बेहतर है। फ़ोन में AMOLED डिस्प्ले, 256GB तक की स्टोरेज, 50MP का कैमरा और 5000mAh …

ImagePoco F6 रिव्यु: क्या ये अन्य मिड-रेंज फोनों से रेस में आगे निकल पायेगा ?

जब भी Poco F-सीरीज़ के फोनों की बात आती है, तो मेरी दिलचस्पी बढ़ जाती है और इसका कारण है सबसे पहले आया Poco F1, जो मुझे काफी पसंद आया था और एक बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी फ़ोन था। Poco F-सीरीज़ में बेहतरीन फ़ीचर सेट, स्टोरेज, एक अच्छा कैमरा सेटअप, और एक ऐड-फ्री, ब्लोट-फ्री सॉफ्टवेयर, …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products