Infinix भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार पर धीरे धीरे अपनी पकड़ मज़बूत करने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में Infinix Note 40 सीरीज़ पेश करने के बाद अब कंपनी नया एंट्री – लेवल स्मार्टफोन Infinix Hot 50 5G लेकर आयी है। Infinix का ये नया बजट फ़ोन 8,999 रुपए की शुरूआती कीमत में 5G सपोर्ट, Dimensity 6300, और 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर ऑफर करता है। कंपनी ने इस बजट में यहां AI फ़ीचर भी दिए हैं, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: भारत में उपलब्ध Infinix स्मार्टफोन
Infinix Hot 50 5G की भारत में कीमतें
Infinix Hot 50 5G को आप नीले हरे और बैंगनी रंगों में खरीद सकते हैं। फ़ोन दो स्टोरेज वैरिएंट में आया है। इनमें 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपए और 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। ये Flipkart पर 9 सितम्बर, दोपहर 2 बजे से उपलब्ध होगा।
- Axis Bank और ICICI Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्डों के साथ खरीदने पर आपको इस फ़ोन पर 1 , 000 रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद इसकी कीमतें 8,999 और 9,999 रुपए होंगी।
ये पढ़ें : सितम्बर 2024 में भारतीय बाज़ार में आएंगे ये धमाकेदार फ़ोन
Infinix Hot 50 5G स्पेसिफिकेशन
Infinix Hot 50 5G में सबसे ख़ास और नया फ़ीचर है ‘Interactive Dynamic Bar’, ये कुछ वैसे ही है जैसे realme के कुछ फोनों में Mini Capsule है। स्क्रीन में सबसे ऊपर इस आइलैंड में एक डायनामिक बार होगा, जिसमें फेस अनलॉक का एनीमेशन, म्यूजिक प्लेयर, चार्जिंग एनीमेशन, चार्जिंग पूरी हो जाने का नोटिफिकेशन, इत्यादि आपको नज़र आएंगे। इसके अलावा इस बजट फ़ोन में कंपनी ने AI Wallpaper Generator, AI Cam, AI Charge, AI App Boost, AI Battery Protection, Smart App Suggestion जैसे AI फीचर भी जोड़े हैं। साथ ही ये फ़ोन IP54 रेटिंग के साथ आया है, जो अक्सर इस कीमत के फोनों में देखने को नहीं मिलता और इस बजट में ये एक ही फ़ोन है जो 5-साल तक की TUV SUD A-लेवल फ्लुएंसी रेटिंग को भी सपोर्ट करता है।
अब बात करें हार्डवेयर की तो, इसमें 6.7-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलेगा। ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलने वाले इस फ़ोन में 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज भी मिलती है। सॉफ्टवेयर साइड में इसमें XOS 14 है, जो Android 14 पर बेस्ड है। इसके अलावा फ़ोन में 48MP Sony IMX582 ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी सेंसर है। इसमें बैटरी तो 5000mAh की है, लेकिन यहां आपको केवल 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ काम चलाना पड़ेगा। हालांकि कीमतों को देखते हुए, ये भी कम नहीं है। बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए इसमें फेस अनलॉक के साथ साइड में पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी एम्बेड किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।