Home न्यू लांच Huawei P20 और P20 Pro हुआ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Huawei P20 और P20 Pro हुआ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

हुवावे ने इतनी साड़ी अफवाहों और लीक्स के बाद आखिरकार अपने दो स्मार्टफोन P20 और P20 प्रो को पेरिस में एक इवेंट के दौरान लांच कर दिया है। हुवावे ने इस डिवाइस के हार्डवेयर और सॉफ्टवेर के बारे में काफी चर्चा की है और यहाँ कंपनी द्वारा दिए गये 3 रियर कैमरा सेटअप यहाँ आकर्षण का केंद्र बन गया है। कैमरे के अलावा नयी P20- सीरीज कुछ नए और एडवांस्ड फीचर से युक्त है। (Read in English)

Huawei P20 Pro के फीचर

P20 प्रो का सबसे आकर्षण इसका 40MP Leica ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस यूनिक कैमरा सेटअप में 8MP 3X ऑप्टिकल लेंस + 40MP प्राइमरी RGB सेंसर और 20MP मोनो सेंसर दिया गया है। हुवावे P20 के साथ आप 5X lossless zoom के साथ पिक्चर ले सकते है। यह फ़्लैश में 4-इन-वन हाइब्रिड फोकस सिस्टम और कलर टेम्परेचर सेंसर के साथ आता है।

सिर्फ इतना ही नहीं हुवावे दावा करता है की P20 प्रो में अभी तक का सबसे बड़ा कैमरा सेंसर दिया गया है जो गैलेक्सी S9+ से 125% और iPhone X से 170% बड़ा है। इसके अलावा कंपनी दावा करती है की यह कैनन 5D Mark IV की सबसे बेहतरीन सेटिंग की बराबरी कर सकता है जो 102400 है। यह 960 FPS पर विडियो शूट करके सैमसंग गैलेक्सी S9+ के सुपर स्लो-मो की भी बराबरी कर सकता है। हुवावे ने यहाँ AIS – AI इमेज स्टेबिलाइजेशन को भी पेश किया है जो स्टेबिलाइजेशन के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करता है। DxO Mark ने P20 प्रो को टोटल 109 स्कोर दिया है जो पिछले बेस्ट से 10 पॉइंट्स ज्यादा है।

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi Mix 2S स्नैपड्रैगन 845 और Xaio A1 Assitant के साथ लांच

हुवावे P20 प्रो में 6.1-इंच RGBW फुल-व्यू डिस्प्ले दी गयी है(RGBW में W वाइट कलर के लिए लिखा गया है)। इसमें iPhone X जैसा नौच (Notch) भी दिया गया है लेकिन P20 प्रो का नौच iPhone X की तुलना में काफी छोटा है जो काफी अच्छा कदम है। फोन में काफी पतले बेज़ेल और काफी अच्छा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो तथा घुमावदार किनारे दिए गये है जो आपको काफी प्रीमियम लुक्स देते है। 

Huawei P20 के फीचर

हुवावे P20 नौच(Notch) के साथ नेचुरल टोन डिस्प्ले के साथ आता है। P20 में आपको नया Lecia ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाता है जिसमे 12MP RGB + 20MP मोनोक्रोम सेंसर 1.55um, f/1.8 और f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है। हुवावे दावा करता है हुवावे P20 सेंसर साइज़ गैलेक्सी S9+ से 22% और iPhone X से 6% बड़ा है।

P20 प्रो और P20 दोनों ही फ़ोनों में 24MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 3D डिटेक्शन और 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग फीचर के साथ आता है। Dxo Mark ने हुवावे P20 के कैमरा को टोटल 102 रेटिंग पॉइंट्स दिए है जो इस समय बाज़ार में उपलब्ध किसी भी कैमरा से बेहतर है।

दोनों फ़ोनों वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। P20 में IP53 रेटेड तथा P20 प्रो IP67 रेटेड वाटर एंड डस्ट प्रोटेक्शन दी गयी है। दोनों ही फ़ोनों में एज स्वीप फिंगरप्रिंट की सुविधा दी गयी है।

P20 और P20 प्रो दोनों ही फोन एंड्राइड ओरेओ 8.1 आधारित EMUI 8.1 पर रन करते है जिसके साथ आपको काफी अधिक कस्टमाइज्ड गूगल अस्सिटेंट, NNAPI, और ARCore भी मिलते है। हुवावे P20 और P20 प्रो में न्यूरल इंजन के साथ किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़िए: Vivo V9 या Oppo F7 कौन है बेहतर सेल्फी फ़ोन?

दोनों ही डिवाइस 360-डिग्री फेस अनलॉक, वायरलेस चार्जिंग, हुवावे शेयर 2.0, हुवावे फ़ोन क्लोन और हुवावे हेल्थ एप्प को सपोर्ट करता है। दोनों ही फ़ोन ड्यूल 4G / ड्यूल VoLTE और Dolby Atmos / Hi-Res ऑडियो को सपोर्ट करते है। P20 प्रो में आपको 4000mAh की बैटरी दी गयी है।

Huawei P20 और P20 प्रो की कीमत

हुवावे P20 के 4GB/128GB वरिएन्त की कीमत 649 euros (लगभग 52,169 रुपए ) तथा P20 प्रो के 6GB/128GB वरिएन्त की कीमत 899 euros (लगभग 72,265 रुपए ) तय की गयी है। हुवावे P20 अभी से ही यूरोप में उपलब्ध है लेकिन P20 प्रो 6 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

8 Reasons Why You Should Buy Vivo V9

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version