Home न्यूज़ JioMeet हुआ आज लांच; एक साथ 100 लोग कर सकते है मीटिंग

JioMeet हुआ आज लांच; एक साथ 100 लोग कर सकते है मीटिंग

0
JioMeet

कोरोना वायरस की वजह से पूरी duniya में किये गये लॉकडाउन के बाद से ही वर्कफ्रॉम होम का चलन काफी ज्यादा बढ़ गये है और इसी वजह से मीटिंग के लिए काफी कंपनिया Zoom, Google Meet, MS Teams और Facebook Rooms का इस्तेमाल करते है लेकिन आज इंडियन विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्लीकेशन JioMeet को लांच कर दिया गया है।

JioMeet पर जिओ के बिज़नस हेड ने कहा है,” यह एक विशेष एप्लीकेशन जो किसी भी डिवाइस, किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

JioMeet पर आप एक साथ 100 लोगो के साथ संपर्क कर सकते है जो एक काफी ख़ास फीचर साबित होता है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। अभी के लिए फ्री में आप एक साथ 5 लोगो से भी मीटिंग कर सकते है। इसके आपको HD कालिंग के साथ विडियो कालिंग का भी ऑप्शन दिया है।

कैसे करे JioMeet का अपने स्मार्टफोन पर इस्तेमाल

सबसे पहले आपको एप्पल एप्प स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

इसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करके आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा।

आप एप्लीकेशन का इस्तेमाल बिना लॉग इन के भी कर सकते है। इसके बाद आपको यूजरनाम और मीटिंग ID को भी सबमिट करना होगा।

सबसे आखिर में आपको JioMeet पर कांटेक्ट दिखाई देंगे जिनको आप कॉल कर सकते है। इसके अलावा अन्य कांटेक्ट को आप इस प्लेटफार्म पर इनवाइट भी कर सकते है।

JioMeet का लिंक प्ले स्टोर पर लिस्ट हो गया है लेकिन अगर आप इसपर क्लिक करेंगे तो अभी आइटम नॉट फाउंड एरर आएगा। तो हो सकता है की आने वाले दिनों में यह एप्लीकेशन सभी यूजर के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

कंपनी ने भी साफ़ किया है की हम एप्लीकेशन को हर यूजर तक पहुँचाने के लिए काम कर रहे है। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आपको काफी बेहतरीन सिक्यूरिटी तो मिलेगी ही साथ ही आसान यूजर इंटरफ़ेस की वजह से इसको कोई भी कही भी कभी भी इस्तेमाल कर सकता है।

इस से पहले Zoom एप्लीकेशन पर प्राइवेसी को लेकर काफी चर्चा हो चुकी है तो यह नयी एप्लीकेशन इसके एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर पेश की जा सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version