ईमेल शेड्यूल कैसे करें: यदि हम किसी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं, स्टूडेंट हैं, या कोई भी काम करते हैं, तो हमें कई बार काम से संबंधित ईमेल्स भेजना पड़ते हैं। बहुत बार ऐसा भी होता है, कि या तो हम ईमेल करना भूल जाते हैं, या ईमेल भेजने का समय मध्य रात्रि का होता है, जिससे हमें काफी परेशानी होती हैं, लेकिन आपको ये नहीं पता होगा कि gmail में एक इनबिल्ट फीचर है, जिससे ईमेल को भेजने के लिए शेड्यूल किया जा सकता है।
यदि आप अपने ईमेल को पहले से शेड्यूल करते हैं, तो उस समय आप सो रहे हो, कहीं व्यस्त हो या आपका इन्टरनेट कनेक्शन बंद हो तो भी वो ईमेल अपने आप ही सामने वाले व्यक्ति को सेंड हो जायेगा। यदि आपको नहीं पता ईमेल को शेड्यूल कैसे करते हैं? तो इस लेख को पूरा पढ़े इसमें हमनें स्टेप वाइज आसान शब्दों में Gmail पर ईमेल शेड्यूल करने का तरीका बताया है। आगे इस तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Find My device सेटअप कैसे करें: जानें उपयोग का तरीका, फ़ोन गुम होने पर काम आएगा
Gmail पर ईमेल शेड्यूल कैसे करें
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप/पीसी में gmail ओपन करें।
- अब नया ईमेल भेजने के लिए “Compose” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां जिसे ईमेल भेजना है, उसका ईमेल एड्रेस और सब्जेक्ट दर्ज करें।
- अब जो भी ईमेल भेजना है, उसे लिखकर तैयार कर लें।
- इसके बाद दाएं तरफ ऊपर की ओर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- एक मेनू खुलेगा, यहां “Schedule Send” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक पॉपअप खुलेगा, यहां “Pick date & time” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर जिस तारीख और समय पर ईमेल भेजना चाहते हैं, वो तारीख और समय चुनें और “Schedule Send” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने पर आपका ईमेल उस समय पर सेंड होने के लिए शेड्यूल हो जायेगा।
निष्कर्ष
इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ये तो समझ आ गया होगा, कि Gmail पर ईमेल शेड्यूल कैसे करें?, लेकिन आपको ये भी पता होना आवश्यक है, कि शेड्यूल किये गये ईमेल में यदि आप सेंड होने से पहले कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। इसके लिए आपको “Sent” के सेक्शन में जाना होगा यहाँ “Scheduled Emails” का ऑप्शन मिल जाएगा।
ये पढ़े: Google Photos से फोटोज को iCloud में कैसे मूव करें?(2 आसान स्टेप्स में)
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।