अक्सर हम बिना सोचे समझे अपने फोन में कई ऐप्स को इंस्टॉल कर लेते हैं, और लोगों करते समय लॉगिन विद गूगल के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेते हैं। हालांकि, उसके बाद हम उन ऐप्स को तो अनइंस्टॉल कर देते हैं, लेकिन उसके बाद भी वो ऐप्स हमारे डेटा को कलेक्ट करते रहते हैं। इस लिखे में हमनें बताया है, कि ऐप्स से Google अकाउंट डेटा एक्सेस को कैसे हटाएं? ताकि ऐप्स आपके डेटा को कलेक्ट न करें। आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: MediaTek Dimensity 9400 Plus बेहतर परफॉरमेंस के साथ लॉन्च, इस समय होगा चिपसेट के साथ पहला फोन लॉन्च
एप्स से एक्सेस हटाना क्यों जरूरी है?
जिन एप्स का उपयोग आप नहीं कर रहे हैं, उनसे अपने गूगल अकाउंट के एक्सेस को हटाना जरूरी होता है, क्योंकि उस डेटा को वो अलग अलग तरीके से उपयोग करते हैं। ऐसी कई कंपनी हैं, जो हमारे डेटा को बेचती है, कुछ कंपनी हमारे डेटा के आधार पर हमें, विज्ञापन दिखाती है, ऐसे ही बहुत सी चीजों में हमारा डेटा काम आता है, और ये हमारी प्राइवेसी के लिए अच्छा नहीं है, इसलिए किसी भी एप या वेबसाइट को बिना मतलब डेटा देना आवश्यक नहीं होता है।
ऐप्स से Google अकाउंट डेटा एक्सेस को कैसे हटाएं?
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
- यहां पर आप “Google Services” के ऑप्शन पर जाएं।
- अब “Manage Your Google Account” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Data & Privacy” वाले सेक्शन में जाएं।
- यहां “Web & App Activity” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपने जिन एप्स को अपने गूगल अकाउंट का एक्सेस दिया है, उनकी लिस्ट दिख जाएगी।
- इनमें से आप एक एक करके उन एप्स में से अपने गूगल अकाउंट का एक्सेस हटा दीजिए।
निष्कर्ष
इस तरह आप देख सकते हैं, कि आपने किन एप्स को अपना एक्सेस दिया है, और वो कंटिन्यू आपके डेटा पर नजर रख रहे हैं, जिन एप्स का उपयोग आप नहीं कर रहे हैं, उन एप्स को आप हटा सकते हैं।
ये पढ़ें: बैंक अकाउंट के बिना भी कर पाएंगे UPI ट्रांजैक्शन, अपनाएं ये आसान तरीका
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































