Home टिप्स एंड ट्रिक्स ड्राइविंग लाइसेंस में घर बैठे ही ऑनलाइन नए घर का पता कैसे...

ड्राइविंग लाइसेंस में घर बैठे ही ऑनलाइन नए घर का पता कैसे अपडेट करें

How To Online Change Address in Driving License: DL में घर का पता ऑनलाइन कैसे बदलें। यहां मिलेगी एक-एक स्टेप के साथ पूरी गाइड

0

ड्राइविंग लाइसेंस बहुत ही ज़रूरी डॉक्यूमेंट या कागज़ात है, जिसे सभी को गाड़ी या दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा अपने साथ रखना होता है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस को आप किसी भी कार्य में एड्रेस प्रूफ (घर के पते का प्रमाण पत्र) के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो ज़ाहिर है कि ये एक बेहद ज़रूरी कागज़ है, जो आपके और आपके घर के पते को बताता है, इसीलिए इसमें आपके घर का सही पता (वर्तमान में आप कहाँ रह रहे हैं) हमेशा अपडेटेड रहना चाहिए।

अगर आपने हाल ही में अपना घर बदला है और ड्राइविंग लाइसेंस में इस नए घर के अड्रेस (घर का पता) को अपडेट करने का तरीका तलाश रहे हैं, तो और कहीं जाने की ज़रुरत नहीं है। ये जानकारी हम आपके लिए लाये हैं, और बता दें कि अपने ड्राइविंग लाइसेंस (DL) में नए घर का पता आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

ये पढ़ें: PF अकाउंट से ऑनलाइन घर बैठे ही निकाल सकते हैं पैसा, आसान है तरीका

लेकिन इसे ऑनलाइन अपडेट करने से पहले, ये कुछ ज़रूरी कागज़ात हैं, जो आपको चाहिए होंगे। इनकी सूची आप नीचे देख सकते हैं –

  • फॉर्म 33 में एप्लीकेशन’
  • गाड़ी या बाइक की रजिस्ट्रेशन (RC)
  • नए अड्रेस का कोई भी प्रमाण
  • इंश्योरेंस सर्टिफिकेट
  • गाड़ी का पॉल्युशन सर्टिफिकेट
  • स्मार्ट कार्ड फीस (Smart card fee*)
  • जहां से गाड़ी या बाइक फाइनेंस कराई है, वहाँ से NoC (No Objection Certificate)
  • PAN कार्ड या फॉर्म 60 की अटेस्ट कराई (सत्यापित) हुई कॉपी
  • चेसिस और इंजन पेंसिल प्रिंट
  • गाड़ी के मालिक यानि आपके साइन

ये पढ़ें: Digilocker पर ड्राइविंग लाइसेंस, कॉलेज डिग्री, आधार कार्ड, पैन कार्ड, व अन्य ज़रूरी सर्टिफिकेट कैसे सेव करें

ड्राइविंग लाइसेंस में ऑनलाइन बैठे घर का पता कैसे बदलें (How to change the address on a driving licence online)

  1. सबसे पहले परिवहन सारथी वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in पर जाएँ।

2. अब होमपेज पर अपना वर्तमान राज्य (स्टेट) चुनें।

3. अब एक नए पेज पर आपको कई अलग-अलग सर्विस नज़र आएँगी, यहां “Apply for Change of Address” का विकल्प चुनें।

4. अब आवेदन भरने के लिए सामने आये निर्देशों के पेज पर “Continue” बटन को दबाएं।

5. अब जो पेज आपके सामने आएगा, उसमें अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्म तिथि, और कॅप्टचा कोड भरें और फिर “Get DL Details” बटन को दबा दें।

6. अब यहां आपको DL में लिखी अपनी निजी जानकारी दिखाई देगी, इसे कन्फर्म करते हुए Your “YES” पर क्लिक कर दें।

7. अब अपने ड्राइविंग लाइसेंस की केटेगरी को चुनें और नज़दीकी RTO ऑटो-पिक करने के लिए PINCODE भरें। अब “Continue” का बटन दबाएं।

8. आप एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपनी जानकारी को एडिट या अपडेट कर सकते हैं। यहां आप अपना नया एड्रेस (घर का पता) भरें और कॅप्टचा कोड डालकर “Continue” का बटन दबा दें।  

8. अब अपने एप्लीकेशन नंबर का प्रिंट लें।

9. यहां मांगे गए कागज़ प्रूफ के तौर पर अपलोड करें और फीस या शुल्क भरें।

10. इसके करने के बाद आगे ट्रैक रखने के लिए “Print Receipt” पर क्लिक करें।

बस इतना ही है। देखा आपने ! DL में घर बैठे ही अपना घर का पता बदलना कितना आसान है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version