15,000 रूपए में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन - 2022

5G नेटवर्क अब बस कुछ ही समय में कुछ जगहों पर शुरू होगा। ऐसे में जानें की भारत में कौन-से 5G स्मार्टफोन 15,000 रूपए की कीमत पर उपलब्ध हैं। 

Realme 9  5G 

Realme 9 5G इस बजट में एक अच्छा 5G फोन है, जिसमें 6.5-इंच की FHD+ LCD 90Hz डिस्प्ले, Dimensity 810 6nm प्रोसेसर और 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर मौजूद है।

Poco M4 Pro 5G

Poco M4 Pro 5G भी बेस्ट 5G स्मार्टफोन अंडर 15,000 की लिस्ट में शामिल है। इसमें भी Dimensity 810 चिपसेट के साथ, 50MP+8MP के ड्यूल रियर कैमरे, 5000mAh बैटरी और 33W चार्जिंग शामिल हैं। 

iQOO Z6 5G

iQOO Z6 5G भी इसी साल भारत में 15,499 रूपए की शुरूआती कीमत पर आया है। फ़ोन में FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP कैमरा और Snapdragon 695 चिपसेट जैसे फ़ीचर शामिल हैं। 

Redmi Note 10T 5G

Redmi Note 10T में Dimensity 700 7nm चिपसेट है। इस बजट में ये भी एक अच्छा फ़ोन है, जिसमें 90Hz डिस्प्ले, ट्रिपल रियर सेंसर और 5000mAh बैटरी मिलती है। 

Poco M4 5G

Poco M4 5G में भी Dimensity 700 चिपसेट के साथ 6.58-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले, 50+2MP कैमरे हैं। कीमत के अनुसार इसमें भी आपको अच्छी परफॉरमेंस मिल ही जाती है।

Infinix Note 12 5G अभी भारत में लॉन्च हुआ है और ये Dimensity 810 प्रोसेसर पर काम करता है। लेकिन इस रेंज में ये एक ही 5G फ़ोन है जो AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। 

Infinix Note 12 5G

Galaxy M13 5G

Galaxy M13 5G भी जुलाई में ही आया है। इसमें भी Dimensity 700 चिपसेट है, जो इस रेंज के कई 5G फोनों में मौजूद है। लेकिन अगर आपको Samsung ब्रैंड चाहिए, तो इस बजट में ये उपलब्ध है।