मात्र 3 मिनटों में 30% की चर्जिंग की क्षमता, Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और 16GB रैम के साथ OnePlus 10T भारत में लॉन्च हो गया है 

OnePlus 10T में 6.7-इंच की 10-बिट फ्लूइड AMOLED 120Hz डिस्प्ले है। इसे HDR10+ और अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है। 

फ़ोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट है, जो 4nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित है और 8 Gen 1 का अपग्रेडेड वर्ज़न है ।

OnePlus 10T में 4800mAh की बैटरी और 150W SuperVooC फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है। इसके साथ फ़ोन मात्र 3 मिनटों में 28% चार्ज हो जाता है। 

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे  हैं, जिनमें 50MP मुख्य कैमरा (OIS), 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस (120 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू) और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है।

OnePlus 10T को आप तीन स्टोरेज मॉडलों में खरीद सकते हैं। 8+128GB – 49,999 रूपए 12+256GB – 54,999 रूपए 16+256GB – 55,999 रूपए