iQOO 9T से टक्कर लेने के लिए अब OnePlus 10T भारत में लॉन्च हुआ है। दोनों फोन Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ उपलब्ध हैं। आइये देखते हैं कि कौन-सा फ्लैगशिप फ़ोन बेहतर है। 

OnePlus 10T  vs  iQOO  9T

दोनों ही फोनों में लगभग एक साइज की 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। दोनों में HDR10+ सपोर्ट है और LTPO 2.0 पैनल इस्तेमाल हुआ है। 

डिस्प्ले 

Phone

OnePlus 10T में 50+8+2MP के रियर और 16MP का सेल्फी सेंसर है। वहीँ iQOO 9T में 50+13+12MP के रियर और 16MP का सेल्फी सेंसर है। यहाँ iQOO का फ़ोन बेहतर है। 

कैमरा 

Phone

Qualcomm का नया Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर यहां दोनों में मौजूद है। लेकिन जहां iQOO 12GB तक की रैम के साथ आता है, वहीँ 10T 16GB की रैम है, लेकिन वहीँ iQOO में  Vivo V1+ चिप भी है। 

चिपसेट 

Phone

Oxygen OS 12 के साथ OnePlus 10T में  ब्लोटवेयर नहीं है। वहीँ iQOO 9T में Funtouch OS 12 के साथ कुछ नए फ़ीचर मिलते हैं, जिन्हें आप कस्टमाइज़ कर सकते हैं। 

सॉफ्टवेयर 

Phone

OnePlus 10T में 5177mm2 कूलिंग चैम्बर और Hyper Boost गेमिंग इंजन दिया गया है। वहीँ iQOO 9T में 3930mm2 कूलिंग चैम्बर के साथ ड्यूल  X-axis लीनियर मोटर गेमिंग का अनुभव बेहतर बनाएंगे। 

गेमिंग फ़ीचर 

Phone

iQOO 9T: 8GB+128GB – ₹49,999 12GB+256GB – ₹54,999

OnePlus 10T: 8GB+128GB – ₹49,999 12GB+256GB – ₹54,999 16GB+256GB – ₹55,999

कीमतें 

Phone