Snapdragon 8+ Gen1 के साथ पहला फोन भारत में लॉन्च

iQOO 9T आज भारत में Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आया है, इस प्रीमियम फ़ोन में बाकी फीचर भी बेहद शानदार हैं।

iQOO 9T 5G में 6.78 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले , HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आयी हैै। प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी है।

डिस्प्ले 

iQOO 9T में  ओक्टा कोर Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।  साथ में Adreno next-gen GPU भी है। 

प्रोसेसर 

गेमिंग में परफॉरमेंस को बूस्ट करने के लिए इसमें V1+ चिप के साथ 1200Hz का इंस्टेंट टच रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, इन-डिस्प्ले ड्यूल मॉन्स्टर टच, ड्यूल X-axis लीनियर मोटर जैसे फ़ीचर भी हैं। 

iQOO 9T में 50MP का Samsung GN5 सेंसर, गिम्बल स्टेबिलाइज़ेशन के साथ मौजूद है। साथ में 13MP का अल्ट्रा-वाइड और 12MP पोर्ट्रेट सेंसर भी। सेल्फी के लिए  16MP का कैमरा मिलता है। 

रियर  कैमरा 

इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी आएगी। इसके साथ ये मात्र 8 मिनटों में 50% चार्ज हो जाता है। 

iQOO 9T 5G को आप आज यानि 2 अगस्त से ही Amazon पर खरीद सकते हैं। रंग - अल्फा और लीजेंड।    – 8+128GB – 49,999 रूपए। – 12+256GB – 54,999 रूपए।