जबसे फास्ट चार्जिंग वाले फोन चलन में आए हैं, चार्जिंग के दौरान ओवर हीटिंग की समस्या बढ़ने लगी है, ये समस्या खास कर तब ज्यादा नजर आती है, जब कम्पनी फोन के साथ बॉक्स में सिर्फ केबल देती है, और ग्राहक दूसरे फोन के या कम वॉट के एडाप्टर का उपयोग करने लगते हैं। इसके काफी नुकसान होते हैं, और कई बार मोबाइल की बैटरी भी ब्लास्ट हो जाती है, ऐसे में चार्जिंग के दौरान फोन का तापमान कैसे पता करें, हमें इसकी जानकारी होना आवश्यक है। इस लेख में हमनें फोन का टेंपरेचर चेक करने के 2 आसान तरीकें बताए हैं, आगे इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
चार्जिंग के दौरान फोन का तापमान कैसे पता करें
वैसे तो तापमान पता करने के कई तरीके हैं, लेकिन नीचे हमनें इसके सबसे आसान और शानदार तरीके बताए हैं। इसके लिए आपको फोन टेंपरेचर पता करने वाले ऐप्स की आवश्यकता होगी। फोन टेंपरेचर पता करने के लिए नीचे दी गई मैथड को फॉलो करें।
ये पढ़े: Amazon Prime पर मूवीज रेंट पर कैसे लेते हैं? जानें स्टेप वाइज आसान शब्दों में
AmpereFlow का उपयोग करें
- सबसे पहले अपने फोन में Play Store ओपन करें, और AmpereFlow ऐप डाउनलोड करें।
- अब ऐप को ओपन करें, और “Start” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एक पॉपअप खुलेगा, यहां “Give Permission” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आप सेटिंग्स में आजाएंगे, यहां “AmpereFlow” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “Display Over Other Apps” के सामने बने टॉगल बटन को ऑन करें।
- वापस ऐप में आएं और फिर से “Start” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
AccuBattery का उपयोग करें
- इसके लिए भी सबसे पहले फोन में Google Play Store ओपन करें और “AccuBattery” ऐप को डाउनलोड करें।
- अब ऐप को ओपन करें और चार बार बाएं ओर स्क्रीन को स्लाइड करें।
- यहां “Finish” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने पर ये ऐप आपके फोन में काम करने लगेगा और आपको फोन की बैटरी हेल्थ से संबंधित जानकारी देगा।
निष्कर्ष
इस लेख को पढ़ने के बाद आपको समझ आ ही गया होगा, कि चार्जिंग के दौरान फोन का तापमान कैसे पता करें? ध्यान रहें, कि यदि चार्जिंग के दौरान आपके फ़ोन का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है तो आपका फ़ोन ओवर हीटिंग कर रहा है।
ये पढ़े: Find My device सेटअप कैसे करें: जानें उपयोग का तरीका, फ़ोन गुम होने पर काम आएगा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।