Instagram इस समय पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है, जिस पर लोग अपने सफर के फोटो, वीडियो, एंटरटेनमेंट, खाने की रेसिपी, अपनी लाइफस्टाइल, वेट लॉस जर्नी और न जाने क्या क्या शेयर करते हैं। रोज़ की स्टोरी से लेकर किसी ख़ास चीज़ पर बनायी गयी Instagram reels आप यहां शेयर भी करते हैं और औरों द्वारा डाली गयी रील और स्टोरी देखते भी हैं। और इस सब के लिए लोग Instagram का यूज़र नेम (User name) भी आज के चलन के हिसाब से और स्टाइलिश रखना चाहते हैं। और अच्छी बात ये है कि Instagram पर आप अपना यूज़र नेम कभी भी आसानी से बदल सकते हैं और ये काम लैपटॉप या डेस्कटॉप और स्मार्टफोन सभी के द्वारा किया जा सकता है। अगर आप भी अपना Instagram Username बदलना चाहते हैं, तो आइये आपको बताते हैं कि ये आप आसान स्टेप्स के साथ कैसे कर सकते हैं।
ये पढ़ें: Instagram पर दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले 50 लोग, एक-एक पोस्ट पर कमाते करोड़ों रुपये
ये पढ़ें: अपना Instagram Account Private कैसे करें
हालांकि Instagram user name को कितनी भी बार बदला जा सकता है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। Instagram पर यूज़र नेम बदलने से पहले आपको इन बातों का पता ज़रूर होना चाहिए –
- आप इस यूज़र नेम में कोई स्पेशल करैक्टर (@ / # / $) का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
- यूज़र नेम रखते समय ध्यान रखें कि अगर आप इन्फ्लुएंसर हैं, तो आपका नाम इसमें शामिल हो या आपकी कोई ब्रैंड है, तो इस यूज़र नेम से लोग उसे पहचान सकें और ये थोड़ा अलग हो।
- यूज़र नेम रखते समय आने वाले समय के बारे में सोच कर ही निर्णय लें, ताकि आपको ये बदलना ना पड़े, क्योंकि यूज़र नेम के साथ आपके Instagram का URL लिंक भी बदलता है और इसे में जहां जहां जैसे किसी आर्टिकल, ब्लॉग, इत्यादि में आपने इसे दिया है, वहाँ भी आपको ये बदलना पड़ेगा।
ये पढ़ें: क्या Instagram पर किसी भी प्राइवेट अकाउंट को बिना फॉलो किये देख सकते हैं ?
ये पढ़ें: Motivational Quotes For Instagram – ज़िन्दगी में आयी परेशानी में हिम्मत देते हैं ये कोट्स
स्मार्टफोन से Instagram Username कैसे बदलें
- सबसे पहले अपने Instagram ऐप को खोलें (यदि नहीं है, तो डाउनलोड करें और इसमें लॉग-इन करें)
- अब स्क्रीन के दायीं तरफ नीचे Profile का आइकॉन है, उस पर टैप करें।
- अब इसमें आपकी फोटो के नीचे Edit Profile के बटन पर क्लिक करें।
- यहाँ दूसरे नंबर पर Username में जाएँ और इसे बदल लें।



इसके अलावा आप इसे Instagram के accounts centre में जाकर भी बदल सकते हैं –
- इसके लिए आपको पहले तरीके की तरह, पहले Profile में जाना है, अब दायीं तरफ ऊपर तीन लाइनों पर क्लिक करें।
- यहां Settings and Privacy में जाकर Accounts Centre पर क्लिक करें।
- यहां सबसे ऊपर दिख रहे अपने username पर क्लिक करें।




- अगले पेज पर दोबारा यूज़र नेम पर टैप करें।
- अब यहां Username ऑप्शन में जाओ और Instagram यूज़र नेम पर फिर से क्लिक करो।
- इस नए पेज पर आप Instagram Username बदल सकते हैं, अपने द्वारा चुना गया यूज़रनेम रखें और Done का बटन दबा दें।




अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।