Home Uncategorized ख़ूबसूरत डिज़ाइन और चार कैमरो के साथ Honor 9 Lite को लॉन्च किया...

ख़ूबसूरत डिज़ाइन और चार कैमरो के साथ Honor 9 Lite को लॉन्च किया गया: मूल्य, स्पेसिफिकेशन और विशेषताएं

0

हुवेई के ऑनलाइन उप-ब्रांड, ऑनर ने भारत में अपना नया मध्यम वर्ग का फ़ोन ऑनर 9Lite आज लांच किया है। यह फ़ोन पिछले वर्ष लांच किये गए ऑनर 9i का एक नया किफायती संस्करण है।

ऑनर 9i की ही तरह, ऑनर 9 Lite में भी सामने और पीछे दोनों तरफ स्पोर्ट्स ड्यूल कैमरा दिया गया है। ये 18:9 वाली किनारो से अत्यंत पतली डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। फ़ोन का एक मुख्य आकर्षण इसका कॉम्पैक्ट ग्लास और मेटल से बना हुआ होना भी है।

Also Read: Honor 8 won’t get Android Oreo, Honor 6X under consideration

Honor 9 Lite की विशेषताएं

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो, ऑनर 9 Lite में एक 5.66-इंच की एक full HD 1920×1080 pixels के रिज़ोलुशन वाली डिस्प्ले दी गयी है । फ़ोन को आंतरिक रूप से 2.3GHz ओक्टा- कोर किरिन 659 प्रोसेसर दवारा संचालित किया गया है। यह फ़ोन 2 विकल्पों में मौजूद है जिनमे एक 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से युक्त है, वही दूसरा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।

यह फ़ोन कंपनी के नवीनतम ईएमयूआई 8.0 एवं एंड्रॉइड ओरेओ के साथ ड्यूल सिम पर कार्य करता है। इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को फ़ोन के पीछे की तरफ जगह दी गयी है। जैसा आप फोटो में भी देख सकते है।

Also Read: Vivo launches its e-store in India: List of Introductory offers

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ऑनर 9 Lite में फ्रंट और रियर दोनों तरफ 13MP + 2 MP दिया गया है। फ़ोन में ये अन्य सेंसर कम रौशनी में फोटग्राफी और इन-डेप्थ फोटोज के लिए दिया गया है जो कैमरा के प्रदर्शन को बढ़ाता है।  कैमरा की अन्य विशेषताएं बोकेह मोड, पीडीएएफ और फ्लैश हैं।

ऑनर 9 Lite में 3000mAh की बैटरी क्षमता दी है, जबकि अन्य सुविधाओं में 4G VoLTE, वाईफाई और ब्लूटूथ शामिल हैं।

Honor 9 Lite का मूल्य और उपलब्धता

ऑनर 9 लाइट अभी सिर्फ फ्लिपकार्ट स्पेशल है और 21 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। यह ऑनर 9 Lite के 3GB+32GB संस्करण की कीमत 10,999 रुपये है जबकि 4GBरैम और 64GB के साथ शीर्ष संस्करण की कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है।

ऑनर 9 Lite और ऑनर 9i की तुलना

मॉडल ऑनर 9 Lite ऑनर 9i
डिस्प्ले 5.66-इंच full HD + Full Vision डिस्प्ले 5.9-इंच full HD + Full Vision डिस्प्ले
प्रोसेसर ओक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर ओक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर
रैम 3GB/4GB 4GB
आंतरिक स्टोरेज 32GB/64GB(128GB तक बढ़ा सकते है) 64GB(264GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0 ओरेओ EMUI 8.0 के साथ एंड्राइड 7.0 नोगट EMUI 5.1 के साथ
प्राथमिक कैमरा 13MP+2MP ड्यूल कैमरा ड्यूल LED  फ़्लैश के साथ, CMOS सेंसर, PDAF और डिजिटल ज़ूम 16MP+2MP ड्यूल कैमरा ड्यूल LED  फ़्लैश के साथ, CMOS सेंसर, PDAF और डिजिटल ज़ूम
सेकेंडरी कैमरा 13MP+2MP का LED Flash के साथ सेल्फी कैमरा 13MP+2MP का LED Flash के साथ सेल्फी कैमरा
बैटरी 3,000mah 3,340mah
अन्य 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, ड्यूल-सिम ,Wi-Fi, NFC, 3.5 ऑडियो जैक और अन्य सामान्य सुविधाएँ 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, हाइब्रिड ड्यूल-सिम ,Wi-Fi, NFC, 3.5 ऑडियो जैक और अन्य सामान्य सुविधाएँ
कीमत 10,999 / 14,999 रुपए 17,999 रुपए

 

7 Best Snapdragon 630 Phones To Buy In 2018

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version