HMD ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन पेश किये थे, और अब कंपनी जल्द ही अपना नया कीपैड फ़ोन HMD 225 4G लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इस कीपैड फ़ोन की डिज़ाइन, कलर ऑप्शंस, और स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं। कंपनी इस फ़ोन को Nokia 225 4G के रिब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश कर सकती है। आगे HMD 225 4G डिज़ाइन, कलर ऑप्शंस, और स्पेसिफिकेशन्स लीक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Samsung Galaxy F05 और Galaxy M05 BIS लिस्टिंग पर नजर आया; जल्द हो सकता है लॉन्च
HMD 225 4G डिज़ाइन और कलर ऑप्शंस की जानकारी
इसकी जानकारी एक्स यूजर “@smashx_60” द्वारा एक पोस्ट के माध्यम से साझा की गयी है। जानकारी के अनुसार ये एक कीपैड फ़ोन होने वाला है, जिसके बैक पैनल पर ऊपर की ओर मध्य में एक सिंगल कैमरा और उसके नीचे LED फ़्लैश दिया गया है। बैक पैनल के मध्य में HMD की का लोगो दिया गया है। आगे की तरफ एक छोटे डिस्प्ले के साथ नेविगेशनल बटन्स और नंबर डायल करने के लिए डायल पैड दिया गया है।
जिन्हें Nokia के कीपैड फ़ोन पसन्द थे ये उनकी पहली पसंद बन सकता है, क्योंकि इसका डिज़ाइन लगभग Nokia 225 4G के समान ही है। इस फ़ोन को ब्लू, ग्रीन, और ब्लैक इन तीन रंगों में पेश किया जा सकता है।
HMD 225 4G स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स के अनुसार इस फ़ोन में 2.4 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 400 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है। ये फ़ोन Unisoc T107 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। फ़ोन के बैक पैनल पर 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है, ये कैमरा HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
फ़ोन 1,450mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जिसे चार्ज करने के लिए इसमें USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, FM radio और Bluetooth 5.2 जैसे ऑप्शंस मिल सकते हैं। फ़ोन IP52 रेटिंग के साथ आ सकता है, और इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया जा सकता है।
ये पढ़े: POCO F7 Pro IMEI डेटाबेस लिस्टिंग पर नजर आया; इस साल के आखिर तक लॉन्च हो सकता है
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।