google ने हाल ही में Android 15 को पेश किया था, और अब Android 16 की खबरें सामने आने लगी है। जिनके अनुसार Android 16 बीटा 1 को रिलीज कर दिया गया ह, जिनमें नए फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। हालांकि, ये फिलहाल कुछ ही डिवाइसों में उपलब्ध होगा, और भविष्य में सब कुछ सही होने पर इसे सभी डिवाइसों के लिए उपलब्ध किया जाएगा। आगे Android 16 फीचर्स और एलिजिबल डिवाइसों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: सेकंड हैंड iPhone खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना डूब जाएंगे सारे पैसे
Android 16 फीचर्स
Android adaptive apps: इस अपडेट के साथ एक शानदार फीचर शामिल होने वाला है, जिसमें बड़ी स्क्रीन पर स्क्रीन ओरिएंटेशन और साइज को बदलने पर जो रोक थी, उसे पूरी तरह से हटा दिया जाएगा, और अब यूजर्स बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट या फोल्डेबल फोन्स पर किसी भी विंडो साइज या आस्पेक्ट रेशियो में ऐप का उपयोग कर पाएंगे।
- Live Updates: इस नए वर्जन के साथ “Live Updates” फीचर को भी शामिल किया जा रहा है। इसके माध्यम से यूजर्स को खाने की डिलीवरी, और राइड पूरी होने जैसी चालू गतिविधियों को मॉनिटर करने में काफी आसानी होगी।
- APV video codec: ये एक हाइ क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम है, जो हाइ बिट-रेंज के साथ 8K रिजॉल्यूशन तक के कंटेंट को सपोर्ट कर लेता है। पहले Android इसे सपोर्ट नहीं कर पाता था, लेकिन इस नए अपडेट के बाद APV codec सपोर्ट भी मिलने वाला है। ये HDR10/10+ और डिफाइंड मेटाडेटा को भी सपोर्ट करता है।
- Camera night mode scene detection: इस फीचर की सहायता से अब थर्ड पार्टी कैमरा ऐप्स को ये परमिशन होगी, कि फोटोग्राफी के दौरान किस समय नाइट मोड पर स्विच करना है, और किस समय नहीं करना है।
- नया UI: Android 16 बीटा 1 में UI एन्हांसमनेट्स के साथ नए आइकन को शामिल किया गया है, कुछ बग्स को भी हटाया गया है, और साथ ही OS की परफॉरमेंस को भी बेहतर बनाया गया है।
ऊपर बताए गए फीचर्स के अतिरिक्त इसमें Bluetooth लो एनर्जी कंपेटिबल डिवाइसों में ऑडियो शेयरिंग, स्क्रीन ऑफ फिंगरप्रिंट एक्सेस, और नोटिफिकेशन कूलडाउन कैसे डेवलपर प्रिव्यू को पेश किया गया है, स्क्रवातिरिक्त हेल्थ कनेक्ट जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
Android 16 बीटा 1 एलिजिबल डिवाइसेस
इस वर्जन के लिए जिन Pixel डिवाइसों ks नामांकन pixel प्रोग्राम के लिए Android बीटा में हुआ होगा, उन्हें ही इसका ये अपडेट फिलहाल की स्थिति में मिलेगा। भविष्य के रिलीज साइकिल के अनुसार आगामी अपडेट्स मिलते जाएंगे। इन डिवाइसों की सूची कुछ इस प्रकार है:
- Pixel 6 and 6 Pro
- Pixel 6a
- Pixel 7 and 7 Pro
- Pixel 7a
- Pixel Fold
- Pixel Tablet
- Pixel 8 and 8 Pro
- Pixel 8a
- Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL, and 9 Pro Fold
Android 16 रिलीज टाइमलाइन क्या है?
- Android 16 Beta 1: जनवरी 2025
- Android 16 Beta 2: फरवरी 2025
- Android 16 Beta 3: मार्च 2025
- Android 16 Beta 4: अप्रैल 2025
- Stable वर्जन रिलीज: अप्रैल से मई के बीच हो सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।