Home न्यूज़ Google Play Book v4 में होगा ऑडियो-बुक सपोर्ट

Google Play Book v4 में होगा ऑडियो-बुक सपोर्ट

0

आखिरकार गूगल ने अपने प्ले बुक एप्लीकेशन में पेज मार्कर, एंड्राइड ऑटो सपोर्ट और अन्य सुविधाओं के साथ-साथ ऑडियो- बुक का फीचर भी दिया है। कई उपभोक्ताओं द्वारा गूगल प्ले के बैनर को भी देखा गया, जिसमे पहली ऑडियो बुक को खरीदने पर 50% डिस्काउंट देने का वादा किया गया है।

वैसे ऑडियोबुक फीचर अभी नॉन-एक्टिव स्थिति में है, लेकिन जल्दी ही ये सेवा सक्रिय हो जाएगी।

पिछले कुछ सालो में जहाँ पुस्तक बाजार में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है वही ऑडियो-बुक के ट्रेंड ने एक अच्छा विकास किया है। कई युवा यात्रा करते समय ऑडियो-बुक्स को सुनते हुए मल्टीटास्किंग करना पसंद करते है, जिसके लिए एंड्राइड ऑटो सपोर्ट एक लाभदायक सुविधा है

वैसे गूगल प्ले एप्प पर अभी भी ‘रीड लाउड’ विकल्प दिया जाता है तथा कुछ फ़ोन्स में ‘मोर नेचुरल रीडिंग वॉइस’ का विकल्प भी मौजूद है लेकिन ये विकल्प ऑडियोबुक की तरह नेचुरल नहीं है।

यह भी पढ़े :ड्यूल कैमरा और 18:9 डिस्प्ले वाले सर्वश्रेष्ठ फ़ोन्स

प्ले बुक v4 (जो पहले ही पेश कर दिया गया है) के टीज़र से पता चलता है की ऑडियो बुक का विकल्प एक अलग टैब में दिया जायेगा और इसमें प्लेबुक की गति को समायोजित करने की सुविधा दी जाएगी। आप अगले अपडेट के बाद जल्दी ही ऑडीओ-बुक्स को टीवी, स्पीकर्स या अन्य किसी कनेक्टेड डिवाइसो में उपयोग करने में सक्षम होंगे।
अब हम गूगल द्वारा किंडल जैसे ई-बुक रीडर को लांच करने की प्रतीक्षा कर रहे है, जो एक काल्पनिक सोच भी हो सकती है।

डाउनलोड करे:Google Play Book v4 APK

गूगल प्ले बुक में कैसे करे ‘रीड अलाउड’ फीचर का उपयोग


किसी भी बुक के पेज के मध्य में टैप करने पर आप दाये कोने पर उपलब्ध मीनू से ‘रीड अलाउड ‘ विकल्प चुने। इसी मीनू से आप सेटिंग में जाकर “मोर नेचुरल रीडिंग” विकल्प को चुन कर अधिक नेचुरल विवरण प्राप्त कर सकते है। हालाँकि इसके लिए आपको डाटा की जरूरत होगी।
नोट: “मोर नेचुरल रीडिंग” का विकल्प सभी एंड्राइड फ़ोन्स में उपलब्ध नहीं है।

Top 5 Upcoming Phone Under Rs. 20,000 To Look Forward To In 2018

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version