Google पिछले कई सालों से अपनी फ्लैगशिप और महंगी Pixel सीरीज़ के अलावा, लोगों को किफायती दामों में Pixel फोन का अनुभव देने के लिए एक और स्मार्टफोन लेकर आता है। इस साल भी कंपनी ने Pixel 9a पेश किया है, जो 19 मार्च को लॉन्च हुआ है और इस फोन की सीधी तुलना इस बार iPhone 16e से हो रही है, जिसे कंपनी उन ग्राहकों के लिए लायी है, जो मिड-रेंज सेगमेंट में भी iPhone का अनुभव पाना चाहते हैं। अब इन दोनों प्रीमियम स्मार्टफोनों के बीच चयन करना उपभोक्ताओं के लिए चुनौतीपूर्ण बन रहा है।
Pixel 9a में इस बार बड़ी 5100mAh की बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हैं। वहीँ iPhone 16e A18 चिप, और लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले जैसे फीचरों से लैस है। इस लेख में, हम इन दोनों डिवाइसों की विस्तार से तुलना कर रहे हैं, ताकि आप ये निर्णय ले सकें कि कौन सा फोन आपकी आवश्यकताओं के अनुसार सही है।
ये पढ़ें: IPL 2025 धमाका! टिकट बुकिंग, शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल – सब कुछ जानें एक क्लिक में
Google Pixel 9a Vs iPhone 16e: डिज़ाइन
Pixel 9a एक नए डिज़ाइन के साथ आया है, जो पहले a-सीरीज़ के फोनों से काफी अलग है। हालांकि Apple ने भी iPhone 16e में काफी प्रीमियम लुक दिया है।
Pixel 9a के डिज़ाइन में कई महत्वपूर्ण बदलाव नज़र आये हैं। इसमें इस बार एक नया फ्लैट कैमरा मॉड्यूल है, जो पिछले मॉडलों के कैमरा बार से काफी अलग है। ये IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाता है। डिस्प्ले भी थोड़ी सी बड़ी है और रियर पैनल पर मेट फिनिश के साथ ग्लास है। कैमरा में बदलाव के कारण फोन पहले से सादा और प्रीमियम लग रहा है और थोड़ा पतला भी महसूस होता है।
दूसरी ओर, iPhone 16e भी काफी प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आया है। इसमें स्क्रीन पर सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन है और ये भी IP68 रेटिंग के साथ आया है, जो इसे मज़बूत और और टिकाऊ बनाता है। इसमें आपको Apple का सिग्नेचर स्टाइल मिलेगा, और इसका डिज़ाइन काफी हद तक iPhone 14 के जैसा है। इस फोन को iPhone SE की जगह पर लॉन्च किया गया है, लेकिन इस बार इसमें डिस्प्ले काफी अलग है। TouchID नहीं है और इस बार FaceID मिलेगा। हालांकि रियर कैमरा यहां एक ही है और ऊपर छोटी नौच है।

Google Pixel 9a Vs iPhone 16e: डिस्प्ले
Pixel 9a में इस बार थोड़ी बड़ी 6.3-इंच की pOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलेगी। ये HDR10+ सपोर्ट के साथ फुल HD+ रेज़ॉल्यूशन ऑफर करती है, जिसमें काफी अच्छे रंग और व्यूइंग एंगल के साथ काफी अच्छा कंटेंट स्ट्रीमिंग का अनुभव मिल सकता है।
वहीँ iPhone 16e में 6.1-इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो एचडी रेज़ॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। ये डिस्प्ले काफी हद तक सटीक रंग और हाई ब्राइटनेस ऑफर करती है, लेकिन यहां आपको हाई रिफ्रेश रेट की कमी लग सकती है।
ये पढ़ें: iPhone 16e Vs iPhone 15: कौन सा iPhone लेना फायदेमंद रहेगा? पूरी डिटेल यहाँ
Google Pixel 9a Vs iPhone 16e: परफॉर्मेंस

Pixel 9a में Google का Tensor G4 प्रोसेसर है, जो Tensor G3 से थोड़ा बेहतर है। अगर आपको याद हो तो, पिछले साल भी Tensor G3, Qualcomm और Apple के चिप्स से पीछे था। हालांकि Tensor G4 बेहतर है, लेकिन हैवी प्रोसेसिंग ऐप्स या गेमिंग के लिए ये उतना बेहतर नहीं है, जितना Apple का A18 चिप। 8GB रैम के साथ आता है। यह प्रोसेसर दैनिक कार्यों और मल्टीटास्किंग के लिए पर्याप्त है, लेकिन उच्च-स्तरीय गेमिंग और भारी ऐप्स के लिए यह थोड़ा पिछड़ सकता है। अगर आप फोन को सोशल मीडिया, ब्राउज़िंग, फ़ोटोग्राफ़ी और कैज़ुअल गेमिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो Tensor G4 अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
वहीं, iPhone 16e में A18 बायोनिक चिप है, जो परफॉरमेंस के मामले में Tensor G4 से आगे है। ये प्रोसेसर हाई एन्ड गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और अन्य हैवी प्रोसेसिंग ऐप्स को आसानी से संभाल सकता है।
कुल मिलाकर, Apple का A18 चिप एक पावरहाउस है, जबकि Google का फोकस सिंप्लिसिटी और AI-बेस्ड एक्सपीरियंस की तरफ ज़्यादा है। A18 में 6-कोर CPU, 4-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine मिलता है, जो AI टास्क को बेहतरीन तरीके से हैंडल करता है। इसकी कुल मिलाकरपरफॉरमेंस ज़्यादा बेहतर है।
ये पढ़ें: iQOO Neo 10R के बेहतरीन विकल्प: Poco F6, Realme GT 6T, Nord 4 और भी शामिल
Google Pixel 9a Vs iPhone 16e: कैमरा

Google Pixel 9a और iPhone 16e दोनों ही अच्छे कैमरा सिस्टम के साथ आते हैं, लेकिन इनमें काफी अंतर है। Pixel 9a जहां AI-बेस्ड कम्प्यूटेशनल फ़ोटोग्राफ़ी के साथ आता है, वहीँ iPhone 16e की ताकत ऑप्टिकल ज़ूम और वीडियो रिकॉर्डिंग है।
Pixel 9a में 48MP का मुख्य कैमरा है, जिसमें मैक्रो मोड और 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। Pixel फोनों में काफी अच्छे कैमरा होते है और ये फोन भी आपको Google के AI फीचरों के साथ, काफी हाई क्वॉलिटी के फोटोज़ दे सकता है। इसके अलावा इसमें Macro Focus मोड है, जिससे छोटे ऑब्जेक्ट्स के डिटेल्ड क्लोज़-अप काफी अच्छे आ सकते हैं। इसके अलावा इसमें AI-बेस्ड टूल जैसे Add Me, Best Take, Magic Editor और Magic Eraser के साथ तस्वीरों को आसानी से एडिट और बेहतर बनाया जा सकता है।
वहीँ iPhone 16e में केवल एक ही 48MP का रियर कैमरा है, लेकिन इसमें अल्ट्रावाइड लेंस की कमी है। हालांकि, Apple की इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के साथ, ये कैमरा आपको शानदार फोटो और वीडियो दे सकता है। ये एक फ़्यूशन कैमरा है, जो वाइड-एंगल और टेलीफोटो लेंस, दोनों की तरह करता है। इसमें अल्ट्रावाइड लेंस नहीं है, लेकिन इसमें 2x टेलीफ़ोटो ज़ूम ऑप्शन दिया गया है, जिससे बिना डिजिटल ज़ूम के भी क्लियर क्लोज़-अप लिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें Photonic Engine है, जिससे लो-लाइट फ़ोटोग्राफ़ी और कलर एक्युरेसी बेहतर होती है और 4K Dolby Vision सपोर्ट के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग में भी अच्छी डायनामिक रेंज और हाई क्वॉलिटी मिलती है।
ये पढ़ें: Xiaomi 15 Vs. Samsung Galaxy S25: कौनसा फोन है, आपके लिए बेहतर
बैटरी लाइफ
Pixel 9a में 5,100mAh की बैटरी है, जो कंपनी के अनुसार 30+ घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। ये Qi वायरलेस चार्जिंग और 23W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वहीँ iPhone 16e की बैटरी क्षमता आधिकारिक रूप से नहीं बतायी गई है, लेकिन Apple के ऑप्टिमाइज़ेशन के कारण, ये एक दिन या उससे ज़्यादा की बैटरी दे पाती है। हालांकि, वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग के मामले में ये Pixel 9a से पीछे है।

सॉफ्टवेयर और अपडेट्स
Pixel 9a Android 15 पर चलता है, जिसमें आपको एक क्लीन सॉफ्टवेयर का अनुभव मिलेगा। साथ ही Google ने इस पर 7 साल तक के OS और सुरक्षा अपडेट्स का वादा किया है। ये उपयोगकर्ताओं को लंबे समय तक नए फीचर्स और सुरक्षा प्रदान करेगा।
दूसरी तरफ, iPhone 16e iOS 18 पर चलता है। Apple आमतौर पर 5 साल तक के अपडेट्स देता है, हालांकि इस पर भी इतनी ही मिलेगी या नहीं, ये फिलहाल पता नहीं है। इस पर भी एक लम्बे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे, लेकिन फिर भी ये Pixel 9a के मुकाबले थोड़ा कम है।
ये पढ़ें: Nothing Phone (3a) vs. Phone (3a) Pro: आपको कौन सा खरीदना चाहिए ?
कीमतें
Pixel 9a की कीमत भारत में 49,999 से शुरू है, जो कि इसके 128GB मॉडल की कीमत। वहीँ इसका 256GB वैरिएंट 56,999 रुपए में मिलेगा। वहीँ iPhone 16e तीन स्टोरेज मॉडलों में मिलेगा, जिनकी कीमतें इस प्रकार हैं –
Pixel 9a
- 8+128GB – 49,999 रुपए
- 8+256GB – 56,999 रुपए
iPhone 16e
- 128GB – 59,900 रुपए
- 256GB – 69,900 रुपए
- 512GB – 89,900 रुपए
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।