Home न्यूज़ Google Pixel 4a हो सकता है 22 मई को पंच होल डिस्प्ले...

Google Pixel 4a हो सकता है 22 मई को पंच होल डिस्प्ले के साथ लांच

0

अन्य Google फ़ोनों की ही तरह डिवाइस के आधिकारिक लांच से पहले ही फोन से जुडी काफी जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में रिटेल बॉक्स की इमेज लीक होने के बाद आज डिवाइस की लांच डेट भी लीक हो गयी है।

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार Pixel 4a जर्मनी में लांच किया जा सकता है जिसकी सेल 22 मई से शुरू हो जाएगी। Pixel 4a को मार्किट में 399 यूरो की कीमत में पेश किया जायेगा लेकिन इंडिया में GST की बढ़ी दरों की वजह से कीमत थोडा ज्यादा ही रखी जाएगी।

कोरोना वायरस के संक्रमण से पहले गूगल डिवाइस को Google I/O 2020 इवेंट के तहत पेश करने वाला था। Pixel 4a साफ़ तौर पर Pixel 4 का एक थोडा ट्रिम वर्जन है जो इंडियन मार्किट में भी पेश किया जायेगा।

Google Pixel 4A के फीचर

कुछ दिनों पहले सामने आई जानकरी के अनुसार Google Pixel 4A में आपको 5.81-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो पिछले साल की तुलना में बड़ी है। डिस्प्ले में पंच-होल भी मिलेगा जिसके साथ सेल्फी कैमरा आएगा जबकि पीछे की तरफ आपको वही स्क्वायर डिजाईन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया होगा। इसमें 12.2MP प्राइमरी सेंसर 8MP सेंसर के साथ इस्तेमाल होगा जो OIS/EIS को सपोर्ट करते होंगे।

9to5google, के अनुसार Google Pixel 4A में पिछली सीरीज यानि Pixel 3A की तरह ही प्लास्टिक बॉडी देखने को मिल सकती है। यह भी सुनिश्चित हुए है की यह सीरीज Soli Sensor के साथ नहीं आएगी तो इसमें फेस अनलॉक मुश्किल है। चिपसेट के तौर पर स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट का इस्तेमाल होगा जो एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है।

लेटेस्ट ट्रेंड को देखते हुए हो सकता है इस बार सीरीज आपको 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ देखने को मिले। बैटरी की

बात करे तो फोन में 3080mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग के मिलेगी जिसके लिए फोन में नीचे की तरफ USB टाइप C पोर्ट भी दिया जाएगा। उम्मीद है की गूगल यहाँ पर ऑडियो जैक और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट जरी रखे।

Google Pixel 4A की कीमत और उपलब्धता

Pixel 4A एक मिड-रेंज प्राइस रेंज डिवाइस के तौर पर पेश की जाएगी तो बेस मॉडल की कीमत $399 रखी जा सकती है। उम्मीद यही है की इस यह मिड-रेंज सीरीज Barely Blue और Just Black कलर ऑप्शन के साथ पेश हो सकती है। दोनों ही डिवाइस मई 2020 में ही लांच जा सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version