Home अफवाहे/लीक्स Google ला रहा है सस्ता Pixel फ़ोन 2GB रैम और SD 625...

Google ला रहा है सस्ता Pixel फ़ोन 2GB रैम और SD 625 के साथ; Pixel 3A नाम से होगा लांच

0

भारतीय बाज़ार में कम कीमत वाले स्मार्टफोन की बढती मांग को देखे हुए सभी कंपनियां अब किफायती सेगमेंट में काफी बेथ्रीन स्मार्टफोन लांच कर रही है जिसका सबसे ताज़ा उदाहरण है Samsung Galaxy M-सीरीज। काफी दिनों से चर्चा थी की गूगल भी अपने Pixel-सीरीज का एक थोडा कॉम्पैक्ट वर्जन -पेश करेगा जिसकी कीमत भी काफी कम रखी जा सकती है। कल सामने आई एक गीक्बेंच लिस्टिंग सामने आई है जिसके अनुसार गूगल अपने किफायती स्मार्टफोन को Pixel 3A और Pixel 3A XL नाम से पेश कर सकता है।

पिक्सेल लीक फोटो

गीकबेंच लिस्टिंग में आपको गूगल पिक्सेल 3A से जुडीकुछ जानकारी भी देखने को मिलती है जिसके अनुसार यह डिवाइस सर्टिफिकेशन के लिए उपलब्ध है और मार्किट में पेश होने के लिए जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी। कंपनी का यह किफायती स्मार्टफोन SD 625 और 2GB रैम के साथ लांच हो सकता है।

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy M30 की जानकारी हुई लीक; बड़ी बैटरी और ट्रिपल कैमरे की हुई पुष्ठी

Google Pixel 3A या Pixel 3 Lite?

गूगल अपनी आगामी स्मार्टफोन को निश्चित रूप से किफायती सेगमेंट में पेश करेगी यह तो साफ़ हो चूका है लेकिन कुछ लीक में नए स्मार्टफोनों का नाम 3Lite और 3 XL Lite बताया जाता है जबकि कुछ लीक में यह Pixel 3A और 3A XL नाम के साथ भी दिखाई देते है। लेकिन उम्मीद यही लगाई जा रही है डिवाइस को नयी A-सीरीज के नाम के साथ पेश किया जा सकता है।

गीकबेंच लिस्टिंग

गीकबेंच की लिस्टिंग में भी साफ़ होता है की यहाँ पर 2GB रैम के साथ आपको कम कीमत में भी एंड्राइड 10 देखने को मिल सकता है। तो हम उम्मीद कर सकते है की हो सकता है की Pixel 3A या Pixel 3 Lite लेटेस्ट एंड्राइड 10 के साथ लांच होने वाले पहले स्मार्टफोन हो।

इसके अलावा यहाँ पर चिपसेट के बारे में भी पता चलता है की डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इंटरनल स्टोरेज के विकल्प के तौर पर यहाँ पर 32GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

Google Pixel 3A / 3 Lite की लांच डेट

अभी तक गूगल की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन एक नयी दिशा में कदम बढ़ाते हुए कंपनी इसको 7-9 मई को होने वाले Google I/O इवेंट में भी लांच कर सकती है। जहाँ तक कीमत की बात है तो स्पेसिफिकेशन के हिसाब से भी यह डिवाइस मौजूदा Pixel- लाइनअप के मुकाबले काफी कम कीमत में पेश ही जाएगी।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version