Home न्यूज़ Google Pixel 3a और Pixel 3a XL हो सकते है जल्द लांच:...

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL हो सकते है जल्द लांच: गूगल स्टोर पर हुए लिस्ट

0
Pixel 3 Lite Leaked photos
Pixel 3 Lite Leaked photos

यह तो अफवाहें काफी दिनों से बाज़ार में है की गूगल जल्द ही किफायती कीमत वाली Pixel डिवाइसों को लांच कर सकती है। नए Pixel 3a और Pixel 3a XL काम्पने के पहले प्रीमियम मिड-रेंज फोन या किफायती फ्लैगशिप फोन कहे जा सकते है। काफी दिनों की रिपोर्ट और अफवाहों के बाद आज कंपनी के के वेबसाइट ने ना सिर्फ इन फ़ोनों के लांच को सुनिश्चित किया है बल्कि इनके नाम भी बता दिए है।

Google Pixel 3a और 3a XL से जुडी जानकरी

इन दोनों डिवाइसों की जानकारी Bonito (3a) और Sargo(3a XL) कोडनेम से अभी तक सामने आई है जो Pixel 3 के कॉम्पैक्ट वरिएन्त होंगे। इनका बेस वरिएत्न आपको 5.56-इंच की IPS डिस्प्ले 2220×1080 पिक्सेल के साथ स्नैपड्रैगन 670 के साथ पेश हो सकता है। जहाँ तक लीक की बात है इनमे नौच डिस्प्ले नहीं डी जाएगी। अन्य स्पेसिफिकेशन के रूप में यहाँ 4GB रैम, 32GB स्टोरेज, 12MP रियर कैमरा उअर 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है।

यह भी पढ़िए: Google Play Music एप जल्द ही होगी बंद: कंपनी ने की पुष्टि

दूसरी ओर, 3a XL वरिएन्त में आपको 6-इंच की डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। अभी के लिए इसके अलावा और कोई जानकरी उपलब्ध नहीं हुई है लेकिन  इतना साफ है की दोनों फ़ोनों में आपको एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयरजरुर देखने को मिलेगा। USB टाइप-C पोर्ट, नेनो सिम कार्ड भी दिए जा सकते है जिनके साथ आपको 3,000mAh के आसपास की बैटरी भी उपलब्ध हो सकती है।

Google Pixel 3a और Google Pixel 3a XL की आपेक्षित लांच डेट

यह दोनों ही फोन 30,000 रुपए और 50,000 रुपए के बीच में पेश की जा सकती है। हाल ही में आये लीक के अनुसार यह दोनों ही फोन इस साल के अंत तक देखने को मिल जायेंगे और उम्मीद यह भी है की दोनों फोन गूगल के सालाना डेवलपर कांफ्रेंस में भी पेश किये जा सकते है। इसी के साथ उस इवेंट में एंड्राइड Q और गूगल ले गेमिंग प्लेटफार्म से जुडी और जानकरी भी सामने आ सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version