Home अफवाहे/लीक्स Google Pixel 3 XL का केस रेंडर हुआ लीक; सिंगल कैमरा सेंसर...

Google Pixel 3 XL का केस रेंडर हुआ लीक; सिंगल कैमरा सेंसर के साथ होगा लांच

0

गूगल के आगामी स्मार्टफोन Pixel 3 XL से जुडी एक नयी लीक सामने आई है। पिछले हफ्ते गूगल पिक्सेल 3 और 3 XL के रेंडर सामने आये थे जिसमे दिखाया गया था की दोनों डिवाइस सिंगल रियर कैमरा के साथ पेश की जायगी। आज Pixel 3 XL की केस इमेज लीक हुई है जो यह सुनिश्चित करती है की डिवाइस सिंगल कैमरे के साथ ही पेश की जाएँगी।

यह भी पढ़िए: Nokia X6 के ग्लोबल वरिएन्त और Nokia 5.1 को मिला ब्लूटूथ सर्टिफिकेट

लोकप्रिय टिपस्टर Ice Universe ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डिवाइस की इमेज पोस्ट की है जो साफ़ दर्शाती है की यहाँ पर सिंगल कैमरा सेंसर दिया जायेगा।

Google Pixel 3XL से जुडी जानकारी

लीक हुई इमेज में फोन को आगे और पीछे दोनों तरफ से दिखाया गया है। जहाँ पर पीछे की तरफ आपको सिंगल कैमरा सेंसर देखने को मिलता है वही सामने की तरफ आपको नौच युक्त डिस्प्ले दी जा सकती है। डिवाइस में आपको 5.3-इंच तथा 6.2-इंच डिस्प्ले क्रमशः दी जा सकती है।

यह भी पढ़िए: LG X5 (2018) हुआ 4500mAh और एंड्राइड ओरियो के साथ लांच

इमेज के अनुसार सामने की तरफ दिए गये नौच में आपको ड्यूल सेल्फी कैमरा तथा इयरपीस दिया जा सकता है। किनारों पर काफी पतला बेज़ेल दिया गया है जबकि नीचे की तरफ बेज़ेल थोडा मोटा है। पीछे की तरफ कैमरा सेटअप से साथ बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिखाया गया है.।

Google 3 XL की उपलब्धता

गूगल का पुराना पैटर्न देखे तो कंपनी अक्टूबर महीने में अपनी डिवाइस को लांच करती है लेकिन इस साल कुछ अलग होने की पूरी सम्भावना है क्योकि कंपनी ने फोन में नौच डिस्प्ले को भी शामिल किया है तथा यह डिवाइस एंड्राइड P OS के साथ लांच होने वाली पहली डिवाइस भी बन सकती है। अधिक जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ!!!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version