Home Uncategorized अपने डेस्कटॉप पर इस तरह इस्तेमाल करें Google Allo

अपने डेस्कटॉप पर इस तरह इस्तेमाल करें Google Allo

0

इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प Google Allo के बारे में हम सभी जानते हैं, इंस्टेंट मैसेजिंग मार्केट में संघर्ष कर रहे गूगल के लिए Google Allo इस क्षेत्र में बने रहने का नवीनतम प्रयास है। जो केवल स्मार्टफोन पर काम करता था, लेकिन अब कम्पनी ने Google Allo के वेब इंटरफ़ेस को लॉन्च कर दिया है।

यह भी पढ़ें: How to block a number in android phone | जानिये एंड्राइड फ़ोन पर किसी नंबर को कैसे ब्लॉक करें

अतः अब आप इसे टैबलेट, लैपटॉप्स और डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल कर पाएंगे। गौरतलब है Google Allo को सितंबर 2016 में स्मार्टफोन्स के लिए बुनियादी मैसेजिंग सुविधाओं के साथ लॉन्च किया गया था, और इस साल फरवरी में गूगल के अधिकारी निक फॉक्स ने इस बात का ऐलान किया था कि गूगल जल्द ही डेस्कटॉप यूजर्स के लिए Google Allo ऐप का वेब वर्ज़न लांच करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: How To Delete Google Assistant Voice Search History | जानिये कैसे डिलीट करें अपनी Google Search History

इसके वेब वर्जन को इस्तेमाल करने का तरीका व्हाट्सएप्प की ही तरह है, इस ऐप को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर प्रयोग करने के लिए आपके सिस्टम में chrome ब्राउज़र होना आवश्यक है, इसके बाद आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर इस एप्प का आनंद उठा सकते हैं।

डेस्कटॉप पर इस तरह इस्तेमाल करें Google Allo

  • सर्वप्रथम chrome ब्राउज़र में https://allo.google.com/web को विजिट करें।

  • इसके बाद अपने फोन में Allo ऐप को खोलें।

  • मेन्यू में जाएं और उपलब्ध विकल्पों में से Allo for Web को चुनें।

  • अब आपके फ़ोन में QR कोड स्कैनर चालू हो जाएगा जिससे आप डेस्कटॉप स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करेंगे।

  • कोड स्कैन होते ही आप अपने डेस्कटॉप पर गूगल अलो ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस प्रकार मोबाइल ऐप और कंप्यूटर के बीच पेयरिंग करके आप chrome ब्राउज़र पर Allo को इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर ध्यान रहे कि प्रयोग के दौरान आपका स्मार्टफोन, प्रयोग किये जा रहे डेस्कटॉप के पास ही होना चाहिए। और इंटरनेट कनेक्शन दोनों ही डिवाइसों में एक्टिव होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ AADHAAR का एंड्राइड एप्प, अब अपने मोबाइल से ही कर पाएंगे आधार कार्ड का प्रयोग

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version