Home Uncategorized How to clean smartphone memory (in Hindi) | अपने एंड्राइड फोन की...

How to clean smartphone memory (in Hindi) | अपने एंड्राइड फोन की डुप्लीकेट फाइलों को इस तरह डिलीट करें

0
Magnifying glass over the moving documents between blue folders. 3d illustration.

हम सभी के लिए स्मार्टफोन की मेमोरी हमेशा से ही एक प्रमुख चर्चा का विषय रही है। अनावश्यक एप्प्स और कंटेंट हटा देने के बाद भी निरंतर मेमोरी की खपत हमें लगातार परेशान किये रहती है। इसमें एक बड़ा हिस्सा डुप्लीकेट फाइल्स का होता है, जिनके कारण न सिर्फ मेमोरी अधिक खर्च होती है, बल्कि स्मार्टफोन मैनेजमेंट भी उलझ सकता है जिसके कारण स्मार्टफोन की परफॉरमेंस धीमी हो जाती है।

यह भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी S8+ का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट हुआ भारत में लांच, जानिये क्या हैं इस फोन की खूबियां

इसलिए यह आवश्यक है कि इन डुप्लिकेट्स फाइल्स को फोन की मेमोरी से हटाया जाए। यूं तो इसे हटाने के लिए आपको अपनी हार्ड ड्राइव को स्कैन करना होगा जो कि सभी के लिए एक आसान प्रक्रिया नहीं है। इसीलिए हम इस काम के लिए कुछ थर्ड पार्टी एप्स का सहारा लेते हैं। जिनके द्वारा फोन की डुप्लीकेट फाइलों को खोज कर डिलीट करना संभव है। तो आइये जानें कैसे अपने स्मार्टफोन से डुप्लीकेट फाइल्स को रिमूव करें:

यह भी पढ़ें: 10,000 से कम कीमत वाले सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन (अगस्त 2017)

अपने फोन से डुप्लीकेट फाइल्स को हटाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • Step 1: सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में ‘Google Play’ एप्प को शुरू करें।

  • Step 2: इसके बाद सर्च बॉक्स में जाकर ‘Search Duplicate File‘ नाम के एप्प को खोजें और इंस्टॉल करें
  • Step 3: इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद लांच करें इस एप लांच होते ही आप के सामने आपके फोन की सभी फाइलें आ जायेंगीं।
  • Step 4: इनमें से डुप्लीकेट फाइल्स को खोजने के लिए आपको सर्च आइकन में डुप्लीकेट फाइल को सर्च करना होगा।

  • Step 5: सर्च समाप्त होने पर आपके फोन की सभी डुप्लीकेट फाइल्स एक अलग समूह में दिखाई देंगी।

  • Step 6: इसके बाद आप फाइल्स को सेलेक्ट कर सकते हैं

  • Step 7: अब ‘Delete Selected Files’ विकल्प पर टैप करके डुप्लीकेट फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आपका स्मार्टफोन हर समय कर रहा है आपकी लोकेशन को ट्रैक, इस तरह करें बचाव

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version