भारत में ₹9,000 से कम दाम पर 7000mAh बैट्री वाला itel P40 Plus जुलाई के दूसरे हफ्ते में हो सकता लॉन्च

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारतीय बाज़ार में Oppo, iQOO, Xiaomi, Vivo सहित कई स्मार्टफोन कंपनियां किफायती दाम पर बेहतर स्पेसिफिकेशन वाले फोन लॉन्च कर रही हैं। इस दौड़ में आगे निकलने के लिए itel भी लगातार बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन उतार रहा है। अब कंपनी ने बुधवार को अपनी itel P40 Plus नाम की एक और डिवाइस के लॉन्च की घोषणा की। विशेष बात है कि यह 7,000mAh बैट्री वाला फोन होगा, जिसकी कीमत 9,000 रुपये से कम रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें : जुलाई के पहले हफ्ते में भारतीय बाज़ार में उतारा जा सकता है Redmi 12

itel P40 Plus की खासियत, डिज़ाइन और कीमत के बारे में जानकारी देने वाली एक समर्पित माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव है। इसमें दावा किया जा रहा है कि यह भारत का पहला 7,000mAh बैट्री वाला स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 9000 रुपये से कम होगी। इसमें 41 घंटे का कॉलिंग टाइम, 14 घंटे का वीडियो प्लैबैक और 16 घंटे चैटिंग की सुविधा मिलेगी।

कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि itel P40 Plus USB-C पोर्ट के जरिए 18W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। मार्च 2023 में itel P40 के उत्तराधिकारी के तौर पर इस नई डिवाइस को भारतीय बाज़ार में उतारा जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसके लॉन्च डेट साफ नहीं की है, लेकिन लीक रिपोर्ट में संभावना जताई जा रही है कि यह जुलाई के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जारी की गई तस्वीर यह साफ करती है कि itel P40 Plus में मोटे बॉटम बेज़ल के साथ एक पंच-होल डिस्प्ले होगा। डिवाइस सपाट किनारों और पीछे की तरफ डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ डुअल-कैमरा सेटअप से लैस होगी। ऐसा लगता है कि इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा।

ये भी पढ़ें : Realme Narzo 60 और Realme Narzo 60 Pro भारत में 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे

एक और बात, कंपनी अभी तक सिर्फ itel P40 Plus का हरा वैरिएंट ही सामने लाई है। ऐसे में ये अनिश्चितता बनी हुई है कि यह और रंगों में भी उपलब्ध होगा या नहीं। बता दें कि यह स्मार्टफोन नाइजीरिया जैसे अफ्रीकी बाज़ारों में पहले से ही उपलब्ध है।

itel P40 Plus के स्पेसिफिकेशन

itel P40 Plus में 6.8 इंच का LCD पैनल दिया जा सकता है, जो HD+ रिज़ॉल्यूशन और 20:9 एस्पेक्ट रेशियो प्रदान कर सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होने की उम्मीद है। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ 13MP+AI लेंस डुअल-कैमरा सिस्टम हो सकता है। यह स्मार्टफोन Android 12 OS के साथ आ सकता है, जिसमें Unisoc T606 चिपसेट लगा हो सकता है। माना जा रहा है कि फोन में 4GB मेमोरी फ्यूजन सपोर्ट और 4 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिल सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

Imageये होती है फ्लाइट की सबसे सुरक्षित सीट, जहां बैठे व्यक्ति की अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बच गई जान

हाल ही में अहमदाबाद प्लेन क्रैश का हादसा हुआ है, जिसके बाद से यात्रियों में फ्लाइट सेफ्टी को लेकर काफी चिंताएं बढ़ गई है। हालांकि, इस हादसे में एक यात्री की जान बच गई है, रिपोर्ट्स के अनुसार ये यात्री फ्लाइट की सबसे सुरक्षित सीट पर बैठा था। आगे इस लेख में हमनें बताया है, …

ImageHTC Wildfire E2 हुआ ड्यूल रियर कैमरा और 4,000mAh की बैटरी के साथ लांच

HTC ने अपना नया स्मार्टफोन बिना किसी इवेंट के काफी शांत तरीके से Wildfire E2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन बड़े आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और शानदार ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर: HTC Wildfire E2 …

Image20,000 रुपए से कम कीमत में 10 बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन

फ़ास्ट चार्जिंग अभी तक एक ऐसा फीचर था जो हाई-एंड फ़ोनों में ही देख्नने को मिलता था लेकिन अब ट्रेंड को बदलते हुए अब किफायती कीमत में भी आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन भी उपलब्ध हो जाते है। फ्लैगशिप फ़ोनों में चार्जिंग स्पीड काफी तेज़ होती जा रही है जिसमे अभी के लिए 65W …

ImageOnePlus Ace 5 सीरीज़ के दो नए फोन लॉन्च – ये वाला भारत में Nord 5 के नाम से हो सकता है लॉन्च

जब सभी OnePlus 13s के भारत में लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तभी आज कंपनी ने चुपचाप चीन में OnePlus Ace 5 सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। ये हैं – OnePlus Ace 5 Ultra और Ace 5 Racing Edition। ये दोनों फोन Ace 5 लाइनअप का ही हिस्सा हैं …

ImageTecno Pova Curve 5G भारत में लॉन्च: ₹16,000 हज़ार से कम में AMOLED कर्व डिस्प्ले जैसे फीचर और सिग्नल न होने पर भी कॉल कर पाने की सुविधा

Tecno एक बार फिर से एक नया किफायती फोन Tecno Pova Curve 5G लाया है, जो कि न सिर्फ आपके बजट में फिट होता है, बल्कि कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, डॉल्बी एटमॉस स्पीकर और जैसे फीचरों के साथ अपने प्रतियोगियों को काफी कड़ी टक्कर दे सकता है। इतना ही नहीं, ये देश का पहला …

Discuss

Be the first to leave a comment.