Home अफवाहे/लीक्स Black Shark 3s होगा 31 जुलाई को स्नैपड्रैगन 865+ के साथ लांच,...

Black Shark 3s होगा 31 जुलाई को स्नैपड्रैगन 865+ के साथ लांच, जाने फ़ीचर और स्पेसिफिकेशन

0
Black-Shark-3

जैसा की हाल ही में Asus और Lenovo ने अपने गेमिंग स्मार्टफोनों को लांच किया था और उसके बाद से ही ऐसी खबरें सामने आई की BlackShark भी अपना अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन जल्द ही लांच करने वाली है। आज ब्लैकशार्क ने भी साफ़ कर दिया है की 31 जुलाई को कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन BlackShark 3S चीन में लांच करने वाली है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के आपेक्षित फीचरों पर:

Black Shark 3S के आपेक्षित फीचर

डिवाइस से जुडी अभी कोई भी जानकारी अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है लेकिन अगर हम रिपोर्ट्स की माने तो यहाँ पर आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट देखने को मिल सकती है। दमदार प्रोसेसर के साथ कम से कम 12GB रैम और 256G स्टोरेज मॉडल भी आपको यहाँ दिया जायेगा।

कुछ लीक ऐसे भी सामने आये है की इस बार कंपनी प्रो मॉडल को लांच नहीं करेगी तो यहाँ पर लगभग सभी फ्लैगशिप ग्रेड फीचर देखने को मिल सकते है। फोन में सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्राइड 10 आधारित कस्टम यूजर इंटरफ़ेस देखने को मिलेगी। बेहतर गेमिंग ऑप्टिमाइजेशन के लिए फिर से Tencent के साथ कंपनी ने पार्टनरशिप की है।

सामने की तरफ आपको 6.67-इंच की FHD+ डिस्प्ले 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ मिल सकती है। कुछ सोर्स के अनुसार इसमें 270Hz टच सैंपलिंग रेट और MEMC 3.0 जैसे फीचर भी उपलब्ध होंगे। गेमिंग स्मार्टफोन होने की वजह से फोन में एक्स्ट्रा गेमिंग फीचर और हीट कंट्रोल फीचर भी मिलेंगे जिनके बारे में अभी कोई साफ़ जानकरी नहीं मिल पाई है।

जैसा की ऊपर बताया जा चूका है फोन को 31 जुलाई को चाइना में लांच किया जायेगा। बैटरी की जहाँ तक तक बात है तो आपको इसमें कम से कम 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाई-फाई, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी यहाँ दिया जायेगा।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version