Home न्यूज़ Black Shark 3, Black Shark 3 Pro स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 64MP...

Black Shark 3, Black Shark 3 Pro स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 64MP ट्रिपल कैमरा के साथ हुए लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

1
Black Shark 3, Black Shark 3 Pro announced

आज मार्किट में Black Shark का 3 जेन स्मार्टफोन लांच किया गया है। इनमे आपको बेस्ट चिपसेट, 5G कनेक्टिविटी, के अलावा कुछ गेमिंग फीचर भी दिए है क्योकि यह एक गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन है। फोन के किनारों पर ट्रिगर बटन भी मिलते है। साथ ही फोन का डिजाईन भी इस बार काफी अलग नज़र आता है। तो चलिए फोन के फीचरों पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy M31 रिव्यु : “पैसा वसूल स्मार्टफोन” अंडर 15,000 ?

Black Shark 3 के फीचर

फोन में आपको क्वालकॉम की लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 का इस्तेमाल किया गया है। प्रोसेसर के साथ इसमें 8GB LPDDR4x रैम और 12GB LPDDR5 रैम के अलावा 128GB/256GB UFS 3.0 स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है।

सामने की तरफ फोन में 6.69-इंच की FHD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और DCI P3 कलर गैमट के साथ दी गयी है। सेल्फी कैमरा 20MP का है जबकि पीछे 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

पॉवर के लिए यहाँ 4,720mAh की बड़ी बैटरी 30W फ़ास्ट चार्जिंग (8GB मॉडल) तथा 65W फ़ास्ट चार्जिंग (12GB मॉडल) के सपोर्ट के साथ दी गयी है। इसके अलावा एंड्राइड 10, ब्लूटूथ 5, Wi-Fi 6 और USB टाइप C पोर्ट भी यहाँ मिलते है।

Black Shark 3 की कीमत और उपलब्धता

  • 8GB + 128GB: 3,499 युआन
  • 8GB + 256GB: 4,699 युआन
  • 12GB + 256GB: 4,999 युआन

फोन को Lighting Black, Armor Gray और Star Silver कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version