भारत के कई राज्यों में गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से मदद देने के लिए सरकार बिजली बिल माफी योजना (bijli bill mafi yojana) चला रही है। इस समय बिजली बिल माफ़ी योजना का लाभ हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यों के वो लोग उठा सकते हैं, जो आर्थिक तौर पर सक्षम नहीं हैं। इस योजना के तहत सरकार उनकी आर्थिक परिस्थिति को ध्यान में रखकर उनके बिजली बिल को या तो पूरा या आंशिक तौर पर माफ़ कर देती है।
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो अपने राज्य की बिजली विभाग की वेबसाइट पर जाकर भी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। बिजली बिल माफ़ी के लिए कैसे आवेदन देना है, उसकी पूरी गाइड हम यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं। हम यहां उत्तर प्रदेश की वेबसाइट के साथ आपको बता रहे हैं, अगर आप अन्य राज्यों से हैं, तो कुछ इसी तरह उनकी बिजली विभाग वेबसाइट पर ढूंढ सकते हैं।
ये पढ़ें: क्या है NREGA और अपना नाम NREGA जॉब कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन कैसे चेक करें (2023)
बिजली बिल माफी योजना के लिए आवेदन कैसे भरें?
सबसे पहले तो ये जानना ज़रूरी है कि घरेलू बिजली बिल माफी योजना (bijli bill mafi yojana) सभी राज्य के नागरिकों के लिए नहीं है। ये केवल गरीब या आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए है। इसके अलावा आपका पूरा बिल मांग होगा या आंशिक रूप से माफ़ किया जायेगा, इसके लिए आपको ऑनलाइन लॉग-इन करके इसकी जांच करनी होगी।
तो सबसे पहला प्रश्न है कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में लॉग-इन कैसे करें ? आइये पहले इसी का उत्तर जान लेते हैं।
UPPCL में लॉग-इन आईडी कैसे बनाएं
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट (https://uppcl.org/uppcl/hi/) पर जाएँ।
- अब इसमें आपको थोड़ा नीचे लॉग-इन और रजिस्टर के विकल्प दिखेंगे।

- यहां रजिस्टर या हिंदी में पंजीकरण बटन होगा, उसे पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज आएगा, जिसमें डिस्ट्रिक्ट (जिला), बिल नंबर और बिल पर मौजूद अकाउंट नंबर भरना होगा।

- इन्हें भरकर continue बटन दबाएं।
- अब आपके सामने आपका नाम लिखा होगा और नीचे ई-मेल आईडी व अन्य जानकारी मांगी जाएगी और पासवर्ड बनाने का विकल्प भी होगा। ये सब भरें और Submit कर दें।
- अब आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, दूसरे पेज पर आपको वो भरना है।
- इसके बाद Verify बटन दबाएं।

इसके बाद आपका रजिस्टर करने का काम पूरा हुआ। अब आपको वेबसाइट पर अपने बनाये पासवर्ड और अकाउंट नंबर के साथ लॉग-इन करना है। इसके साथ आप ये जांच पाएंगे कि आप बिल माफ़ी योजना का लाभ उठाने के लिए एलिजिबल हैं या नहीं।
ये पढ़ें: हर महीने आएंगे खाते में 1000 रूपए, जानें मंईयां सम्मान योजना प्रक्रिया
घरेलु बिजली बिल माफी योजना के लिए एलिजिब्लिटी (पात्रता) कैसे चेक करें
- अब आपको पहले बताये गए रजिस्टर बटन की जगह पर लॉग-इन का विकल्प मिलेगा। या ये Login बटन ऊपर भी हो सकता है।

- अब लॉग-इन पेज पर अपने बिजली बिल से संबंधित अकाउंट नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग-इन करें।

- इसके बाद ये आपको अकाउंट पेज पर ले जायेगा। वहाँ Home में जाने के लिए क्लिक करें

- अब यहां One Time Settlement (एकमुश्त समाधान योजना) पर विकल्प को चुनें।

- अब आपके सामने आये पेज पर अकाउंट नंबर और डिस्ट्रिक्ट भर कर आप Check Eligibility का बटन दबा दें।
- इसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी कि आप बिजली बिल माफी योजना के लिए आवेदन भरने के योग्य हैं या नहीं।
- अगर आप आवेदन भरने योग्य है, तो इसी के नीचे बिल का अकाउंट नंबर, जिनके नाम से बिजली का कनेक्शन है उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर जैसी सभी जानकारी आ जाएगी। साथ ही कितना बिल बाकी है, और उसमें कितनी छूट मिल सकती है, ये जानकारी भी इसी पेज पर होगी।
ये पढ़ें: 2025 में उत्तर प्रदेश में सोलर सब्सिडी कैसे लें? (कम्पलीट गाइड)
इसके बाद ये जानना है कि इस छूट के लिए आपको अप्लाई कैसे करना है। आइये वो जानते हैं।
बिजली बिल माफी योजना के लिए आवेदन कैसे भरें
अब आपकी एलिजिबिलिटी चेक हो चुकी है, तो आप OTS यानि एकमुश्त समाधान योजना (One Time Settlement) का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए भी आपको रजिस्टर करना होगा, जिसके स्टेप्स यहां हम दे रहे हैं –
- एलिजिबिलिटी वाले पेज पर ही नीचे आपको बिल में कितनी छूट है और बचा हुआ बिल आप किस्तों में देना चाहते हैं या एक ही बार में, इसी जानकारी होगी।
- अब इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का पैसा जमा करें। ये पैसा भी आपके बिल का ही हिस्सा होगा, इसलिए घबराएं नहीं।
- यहां आपको कुल बिजली बिल, बकाया बिजली बिल और रजिस्ट्रेशन शुल्क व कितनी छूट मिल रही है, उसकी जानकारी मिल जाएगी।
- अब Proceed Registration का बटन दबाएं। (कुल मिलाकर दोबारा रजिस्टर या लॉगिन करना है।)
- अगले पेज पर मांगी गयी जानकारी भरें।
- अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हुई।
- इसके बाद आपको अगले पेज पर एकमुश्त यानि एक ही बार में बिजली का बिल जमा करना है या फिर किश्तों में, ये चुनें।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन शुल्क की जानकारी होगी। नीचे Pay Now पर क्लिक करें ।
- अब अगले पेज पर अकाउंट नंबर और शुल्क की जानकारी होगी, इसमें भी नीचे Submit के बटन पर टैप करें।
- अब फिर Pay Now पर क्लिक करें और पेमेंट ऑप्शन चुनें। (आप डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या फिर क्यूआर कोर्ड के ज़रिये आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।)
- अब आपको केवल छूट मिलने के बाद का बचा हुआ बिल भरना है। इसके लिए आपको ब्राउज़र में uppclonline लिखकर वेबसाइट पर जाना है।
- अब इस पेज पर ड्रॉप डाउन मेनू में से डिस्ट्रिक्ट का नाम चुनें। अगर टाइम ज़्यादा बीतने के कारण आपको सेशन आउट हो गया है, तो पहले लॉग-इन करें। इसके बाद यहां डिस्ट्रिक्ट, अकाउंट नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा सॉल्व करके भरें। अब View button पर क्लिक करें।
- अब बचे हुए बिल की भुगतान राशि आपको नज़र आएगी। इसके बाद Submit पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपकी पूरी जानकारी होगी, इसे चेक करते हुए फिर Submit का बटन दबाएं।
- अब आप पेमेंट पेज पर होंगे और अपने अनुसार विकल्प चुनकर आपको पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करनी है।
अगर आपको ऑनलाइन प्रक्रिया में कोई समस्या है, तो आप ऑफलाइन भी बिजली के दफ्तर जाकर बिजली बिल माफी योजना (gharelu bijli bill mafi yojana) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और वहीँ से आवेदन भी भर सकते हैं। इस तरह से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन घरेलु बिजली बिल माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं।