Home Uncategorized बेहतरीन बैटरी बैकअप वाले टॉप 5 स्मार्टफोन

बेहतरीन बैटरी बैकअप वाले टॉप 5 स्मार्टफोन

0

स्मार्टफोन खरीदते समय हम सभी की अपनी-अपनी निजी आवश्यकताएं व प्रमुखताएं होती हैं, हममें से कुछ अच्छे कैमरा वाले फोन को प्राथमिकता देते हैं तो कुछ बड़ी रैम वाले फोनों को पसंद करते हैं, ऐसे में कुछ उपभोक्ता ऐसे भी होते हैं जिनकी प्राथमिकता बड़ी बैटरी वाले फोनों की होती है, इसलिए हम यहाँ उन पांच सर्वश्रेष्ठ फोनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शानदार बैटरी बैकअप के साथ निरंतर प्रदर्शन प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें: 30,000 से कम कीमत वाले 5 सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

Moto E4 Plus (5000mAh)

Moto E4 Plus में 13MP का मुख्य कैमरे के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जैसा कि हमने बताया कि फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो कि फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।कंपनी के दावे के अनुसार एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद इस स्मार्टफोन की बैटरी को दो दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन को 3GB रैम +32GB की इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन नवीनतम एंड्राइड नोगॉट 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो मोटो E4 प्लस में 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425 MediaTek MTK6737M चिपसेट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 4GB RAM और 12,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Lenovo K6 Power (4,000mAh)

लेनोवो के 6 पावर 10,000 रुपये की कीमत वाला एक अच्छा फ़ोन है, जो अब 4GB रैम के संस्करण में फ्लिपकार्ट पर मात्र 1000 रुपये अतिरिक्त खर्च करके खरीदा जा सकता है। यदि आप कॉम्पैक्ट फोन पसंद करते हैं, तो K6 Power आपके लिए एक अच्छी पसंद साबित होगा। हैंडसेट का कॉम्पैक्ट 5 इंच का डिस्प्ले फुल HD रेसोलुशन के साथ आता है। इसकी 4000 एमएएच बैटरी काफी लंबे समय तक चलती है। साथ ही फ़ोन का कैमरा भी इसकी कीमत के अनुसार बेहतरीन है। अगर इसके नकारात्मक पक्ष को देखें तो यह देखने में थोड़ा भारी लगता है।

Asus ZenFone 4 max ( 5000mAh)

ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने अपने नवीनतम स्मार्टफोन Zenfone 4 Max (ZC554KL) को लॉन्च किया है, जिसका विशेष आकर्षण इसकी बैटरी है। कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ एक 13MP कैमरा लगाया गया है, जो कि 120° का व्यू फील्ड कवर कर सकता है, जबकि 12MP का सेल्फी कैमरा 140° का व्यू फील्ड कवर कर सकता है। फोन में 1080p रिजॉल्यूशन वाली 5.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है, यह फोन नवीनतम एंड्रॉइड 7.0 नोगाट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिस पर कम्पनी का कस्टम ZENUI दिया गया है। फोन की कीमत करीब 15,200 रुपये है।

Lenovo Phab 2 Plus (4,050mAh)

यदि आपके लिए बड़े स्क्रीन वाले फोन महत्वपूर्ण हैं, तो 6 इंच की बड़ी एफएचडी डिस्प्ले वाला लेनोवो फाब 2 प्लस एक बेहतरीन विकल्प है। फोन में ड्यूल कैमरा (13MP + 13MP) मौजूद है। लेनोवो फाब 2 प्लस फोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी 8783 चिपसेट को 3GB रैम के साथ रखा गया है, साथ ही 32GB स्टोरेज भी दी गयी है। अन्य सुविधाओं में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 8MP फ्रंट कैमरा, डॉल्बी एटमॉस और 4050mAh की बैटरी शामिल हैं।

Xiaomi Redmi Note 4 (4,100mAh)

शिओमी रेडमी नोट 4 इन दिनों सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले फोनों में से एक है। फोन का 4GB + 64GB वाला संस्करण 12,999 रुपये में उपलब्ध है। रेडमी नोट 4 इस कीमत में सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफ़ोन में से एक है, यह 5.5 इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है, यह स्नैपड्रगन 625 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है। फोन में 13MP का मुख्य कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा है। इस फोन में 4100mAh क्षमता वाली बैटरी दी गयी है, लम्बे समय तक उपयोग में ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें: ऑफलाइन बाजार में उपलब्ध 15,000 से कम कीमत वाले 5 सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version