Home बेस्ट 5 Qualcomm Snapdragon 710 चिपसेट युक्त कुछ बेहतरीन मोबाइल फोन

Qualcomm Snapdragon 710 चिपसेट युक्त कुछ बेहतरीन मोबाइल फोन

1

क्वालकॉम ने हाल ही में स्नैपड्रैगन 700-सीरीज चिपसेट को मोबाइल प्रोसेसर के रूप में पेश किया है। यह चिपसेट स्नैपड्रैगन 600-सीरीज और 800-सीरीज के मध्य अपनी जगह बनाएगा और मिड-रेंज फ़ोनों को और बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा। स्नैपड्रैगन 710 क्वालकॉम द्वारा पेश गया पहला 700-सीरीज चिपसेट है। (Read in English)

ओक्टा-कोर चिपसेट में स्नैपड्रैगन 845 के समान ही 10nm मैन्युफैक्चर प्रोसस तथा Kryo 360 कोर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में दिए गये DynamIQ आर्किटेक्चर और सिस्टम cache भी चिपसेट को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा।

यह अभी हाल ही में लांच की गयी नयी चिपसेट है इसलिए अभी सूची में कुछ ही स्मार्टफोन का जिक्र कर पाएंगे लेकिन जल्द ही आपको काफी मिड-रेंज फ़ोनों में स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट देखने को मिलेगा।

स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट में क्या है ख़ास?

ओक्टा-कोर चिपसेट में उतने ही कोर इस्तेमाल किये गये है जितने स्नैपड्रैगन 845 में इस्तेमाल किये गये है। लेकिन चिपसेट के कोर की कॉन्फ़िगरेशन 4+4 बजाये 2+6 दी गयी है। यह चिपसेट भी स्नैपड्रैगन 845 के समान 10nm प्रोसस से बनी है।

  • यहाँ पर 2 Cortex-A75 आधारित Kryo 360 कोर तथा 6 Cortex-A55 आधारित Kryo 350 कोर दी गयी है।
  • यह 600-सीरीज के साथ दी गयी पहली मिड-रेंज चिप है।
  • स्नैपड्रैगन 710 में काफी बेहतर पॉवर मैनेजमेंट दिया गया है। गेम खेलते समय बैटरी की खपत भी थोडा कम होगी।
  • स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट से 25% बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम।
  • चिपसेट में 4K HDR प्लेबैक, और 800mbps तक की डाउनलोड स्पीड को सपोर्ट दिया गया है।
  • यहाँ पर स्नैपड्रैगन 845 के समान ही X20 LTE मॉडेम दिया गया है।

यह भी पढ़िए: 10 बेहतरीन मोबाइल फोन जिनकी कीमत है 40,000 रुपए से कम

स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर युक्त बेस्ट स्मार्टफोन

1. Moto Razr 2019

मोटोरोला ने पुराने दिनों के अपने सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन Motorola Razr के मॉडर्न वर्जन यानि 2019 मॉडल को हाल ही में लांच किया था ज्सिमे आपको 6.2-इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। स्क्रीन के ऊपर दिए नौच में 5MP का सेल्फी कैमरा तथा सामने की तरफ 16MP का रियर कैमरा भी किया गया है।

फोल्ड करने पर आपको बाहर की तरफ एक डिस्प्ले मिलती है जिसका साइज़ 2.7-इंच है जिसको कंपनी ने क्विक-व्यू का नाम दिया है। यह डिस्प्ले आसानी से नोटिफिकेशन, क्विक रिप्लाई के अलावा म्यूजिक कण्ट्रोल करने के लिए भी किया जा सकता है।

2. Realme X

रियलमी ने स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ इंडियन मार्किट में Realme X को लांच किया था जिसमे पॉप-अप कैमरा भी देखने को मिलता है। फोन में बेहतर गेमिंग के लिए कुलिंग-जेल टेक्नोलॉजी के साथ गेमिंग मोड भी दिया गया है। यह ब्रांड का पहला फोन है जिसमे फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है।

पीछे की तरफ फ़ोन में 48MP + 5MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप आता है। डिवाइस को मार्किट में 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है। Realme X में 20W VOOC चार्जिंग के साथ 3,765mAh की बैटरी दी गयी है।

3. Oppo Reno

Reno के स्टैण्डर्ड एडिशन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट का इतेमाल किया है। प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है। बेहतर गेमिंग के लिए हीट कंडक्टिंग जेल का भी यहाँ इस्तेमाल किया गया है।

सामने की तरफ 2340 x 1080 FHD+ डिस्प्ले 19.5:9 के आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी है। डिस्प्ले में भी आपको फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा सिस्टम में 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 5MP का एक्स्ट्रा सेंसर मिलता है।

4. Nokia 8.1

हाल ही में लांच किया गया Nokia 8.1 HMD ग्लोबल द्वारा स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इस डिवाइस के साथ नोकिया ने भारतीय बाजारों में वापस से अपनी पकड बनाने की कोशिश की है।

इसके अलावा फोन में सामने की तरफ आपको 6.18-इंच की FHD+ डिस्प्ले, 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 86.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, 2.5D कर्व ग्लास के साथ दिया गया है। फोन में आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गयी है।

5. Realme 3 Pro

अभी पिछले हफ्ते लांच किये गये Realme 3 Pro (रिव्यु) में भी आपको स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट देखने को मिलती है जो सीधे तौर पर Redmi Note 7 Pro को टक्कर देने के लिए बजट सेगमेंट में पेश की गयी है। Realme ने यहाँ दावा भी किया है की Andreno 616GPU के साथ आपको काफी बेहतरीन गेमिंग परफॉरमेंस देखने को मिलता है।

अभी के लिए कैमरे की बात करे तो पीछे की तरफ 16MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा तो मिलता है साथ ही सामने की तरफ 25MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। Realme ने यहाँ पर 4045mAh की बड़ी बैटरी के साथ VOOC 3.0 चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

6. Oppo R17 Pro

Oppo का नवीनतम स्नैपड्रैगन 710 युक्त स्मार्टफोन कैमरा के मामले में काफी बदलाव के साथ पेश किया गया है। यहाँ पर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

आकर्षक वाटर-ड्राप नौच के साथ यहाँ ड्यूल बैटरी दी गयी है जिसमे आपको VOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के यहाँ पर आपको आकर्षक प्रदर्शन देखने को मिलते है। यह डिवाइस आपको 45,990 रुपए की कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

7. Vivo Nex A

Vivo का बेहतरीन कांसेप्ट फोन, Apex जल्द ही आपको Vivo NEX के रूप में उपलब्ध हो जायेगा। यह डिवाइस दो वरिएन्त Nex S और Nex A के साथ लांच की गयी है। Nex A में आपको स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया गया है। यहाँ पर 6.5-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ आपको पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Vivo NEX A में आपको 91.24% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया है। लेकिन Nex A में इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है.

8. Xiaomi Mi 8 SE

Xiaomi Mi 8 SE, Mi 8 का थोडा कॉम्पैक्ट वर्जन है। इस डिवाइस की कीमत भी कम (लगभग 18,000 रुपए) है। Mi 8 SE में स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ 4GB/6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

5.88-इंच AMOLED स्क्रीन (18:9) FHD+ डिस्प्ले के साथ 3120mAh बैटरी दी गयी है। अन्य सुविधाओ में यहाँ पर USB टाइप-C पोर्ट, ड्यूल रियर कैमरा (12MP+5MP), 20MP सेल्फी कैमरा और एंड्राइड ओरियो आधारित MIUI 10 OS दिया गया है।

9. Vivo Z3 V1813DA

Vivo ने हाल ही में अपने Z-सीरीज के तहत Z3 को लांच किया था। यहाँ पर आपको इसके 2 वरिएन्त पेश किये गये थे जिसमे बेस वरिएन्त में तो SD 670 चिपसेट मिलती है लेकिन शीर्ष-वरिएन्त में स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दी गयी है।

डिस्प्ले और कैमरा सेटअप तो समान ही है लेकिन रैम और स्टोरेज कॉम्बिनेशन यहाँ पर थोडा अलग दिया गया है। स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट वाले Vivo Z3 में आपको 6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

10. Xiaomi Mi Max 3 Pro

शाओमी का आगामी Mi Max 3 Pro आपको 6.99-इंच 18:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट युक्त पेश किया जा सकता है जिसमे आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प भी मिलता है।

Max-सीरीज के अन्य फ़ोनों की तरह यहाँ भी आपको कुछ विशेष फीचर भी मिलते है जैसे यहाँ पर आपको 5500mAh की बड़ी बैटरी भी दी जा सकती है। लीक्स के अनुसार यहाँ 20MP सोनी सेंसर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। फिंगरप्रिंट सेंसर, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा यह MIUI 10 सॉफ्टवेयर पर आधारित हो सकता है।

11. Meizu 16X (आगामी)

Meizu ने भी अपने 16-सीरीज के तीसरे मॉडल को लांच करने के लिए तैयारी कर ली है जहाँ पर आपको स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दी जा सकती है। अन्य दोनों मॉडल Meizu 16 और Meizu 16X में आपको फ्लैगशिप ग्रेड स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ मिल सकती है।

आगामी Meizu 16X हाल ही के दिनों में स्नैपड्रैगन 710 के साथ गीकबेंच के साथ देखा जा चूका है जो एंड्राइड ओरियो आधारित सॉफ्टवेयर पर रन करता हुआ मिल सकता है।

12. Samsung Galaxy A8s

Samsung ने अपने A-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा देने के साथ मिड-रेंज स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट भी उपलब्ध करवाई है।  यहाँ पर कंपनी ने बिना नौच वाला इन-डिस्प्ले कैमरा सेंसरो युक्त डिस्प्ले दिया गया है जिसको Infinity-O डिस्प्ले का नाम दिया गया है।

Samsung Galaxy A8s में आपको 6.4-इंच की FHD+ डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ पेश की गयी है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 710 के साथ आपको 6GB/8GB रैम तथा 128GB स्टोरेज का विकल्प  दिया गया है। पीछे की तरफ आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ 24MP (प्राइमरी)+10MP (2x ऑप्टिकल ज़ूम)+5MP (डेप्थ सेंसर) का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है।

13. Lenovo Z5s

लेनोवो ने अपनी मिड-रेंज K-सीरीज की लोकप्रियता को देखते हुए अपने Z-सीरीज के साथ भी एक मिड-रेंज स्मार्टफोन लांच किया है जिसमे आपको स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट देखने को मिलता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यहाँ पर आपको 6.3-इंच की FHD+ डिस्प्ले वाटर-ड्राप नौच और 19.5:9 रेश्यो के साथ पेश की गयी है। 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज विकल्प के साथ आपको 256GB कार्ड स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। सबसे ख़ास बात यहाँ पर पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है जिसमे 16MP+8MP+5MP के कैमरा सेंसर दिया गया है।

14. Lenovo Z5 Pro

यह डिवाइस Z5s का एक अपग्रेड वरिएन्त है जिसमे आपको स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के अलावा फुल-व्यू डिस्प्ले प्रदान करने के लिए स्लाइडिंग कैमरा ड्यूल सेल्फी सेटअप दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यहाँ पर 6.39-इंच की sAMOLED डिस्प्ले के साथ मिलता है 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 88.5% स्क्रीन-रेश्यो। पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप तथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यहाँ पर 6GB रैम का विकल्प भी मिलता है।

यह भी पढ़िए: Dual SIM Dual VoLTE सपोर्ट वाले 9 बेहतरीन मोबाइल फ़ोन

स्नैपड्रैगन 710 युक्त बेहतरीन मोबाइल फोन

उपरोक्त बताये गये स्नैपड्रैगन 710 युक्त फोन काफी हद तक सुनिश्चित हो चुके है। प्रीमियम मार्किट सेगमेंट की तरफ सभी स्मार्टफोन मेकर पूरा ध्यान लगा रहे है तो हम उम्मीद कर सकते है की जल्द ही आपको SD 710 युक्त और भी कई स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे। हम जल्द ही इस सूची को कुछ और फ़ोनों के साथ अपडेट करेंगे तो अधिक जानकरी के लिए बने रहिये हमारे साथ!!!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version