4GB RAM और 12,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

वर्तमान स्मार्टफोन बाजार में कई फोन उपलब्ध हैं जो 4GB रैम के साथ आते हैं और दिलचस्प रूप से काफी स्मार्टफोन इसी रैम क्षमता तथा अच्छे स्पेसिफिकेशन्स के साथ कम कीमत में भी उपलब्ध हैं। एंड्रॉइड फ़ोन में, अधिक रैम हमेशा एक अच्छी बात है क्योंकि यह काफी समय तक उपयोग किये जाने के बाद भी आपके फोन के प्रदर्शन को अच्छा बनाये रखने में मदद करती है। इसलिए, यदि आप अधिक रैम के साथ एक सस्ते स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो यहां कुछ विकल्प हैं, जिन्हें आप चुन सकते हैं।

1. Realme 1

 

 

2. Asus Zenfone Max Pro M1

3. Redmi Y2

4. Honor 9N

5. Nokia 5.1 Plus

6. Infinix Note 5

7. Redmi 6 Pro

8. Lenovo K9

9. Motorola G6

 10. Nokia 6.1 Plus

 

Xiaomi Redmi Note 4

शिओमी रेडमी नोट 4 इन दिनों सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले फोनों में से एक है। फोन का 4GB + 64GB वाला संस्करण 12,999 रुपये में उपलब्ध है। रेडमी नोट 4 इस कीमत में सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफ़ोन में से एक है, यह 5.5 इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है, यह स्नैपड्रगन 625 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है। फोन में 13MP का मुख्य कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा है।फोन में 4100mAh की बैटरी दी गयी है।

Xiaomi Redmi Note 4 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Redmi 4

शिओमी ने अपने पिछले फोन रेडमी 3S प्राइम की डिज़ाइन में कुछ मामूली बदलाव करते हुए रेडमी 4 को लॉन्च किया है। मैटल बॉडी वाले इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। रेडमी 4 में 13MP का मुख्य कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रेडमी 4 के पास एक अपडेटेड और नई जेनेरशन का स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट है, जो कि HD डिस्प्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करता है।

Xiaomi Redmi 4 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

यह भी पढ़ें: मुफ्त मिलेगा JioPhone, मुफ्त कालिंग के साथ उठाइये केबल टीवी का भी आनंद

Lenovo K6 Power

लेनोवो के 6 पावर 10,000 रुपये की कीमत वाला एक अच्छा फ़ोन है, जो अब 4GB रैम के संस्करण में फ्लिपकार्ट पर मात्र 1000 रुपये अतिरिक्त खर्च करके खरीदा जा सकता है। यदि आप कॉम्पैक्ट फोन पसंद करते हैं, तो के6 पावर आपके लिए एक अच्छी पसंद साबित होगा। हैंडसेट का कॉम्पैक्ट 5 इंच का डिस्प्ले फुल HD रेसोलुशन के साथ आता है। इसकी 4000 एमएएच बैटरी काफी लंबे समय तक चलती है। साथ ही फ़ोन का कैमरा भी इसकी कीमत के अनुसार बेहतरीन है। अगर इसके नकारात्मक पक्ष को देखें तो यह देखने में थोड़ा भारी लगता है।

Lenovo K6 Power के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Cool 1 Dual

कूलपैड और लेईको द्वारा मिलकर बनाया गया कूल 1 ड्यूल, भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप में उपलब्ध है, इसका ऑनलाइन मिलने वाला संस्करण 4GB रैम के साथ आता है। इस हैंडसेट का मुख्य आकर्षण इसका कैमरा है। यह अपनी तरह का एक ऐसा फोन है जिसके बैक साइड में 12MP के दो कैमरे हैं, जो कि शानदार रंगों और बेहतरीन बैकग्राउंडस वाले, मोनोक्रोम शॉट्स को क्लिक करने में मदद करते हैं। इसके अन्य हार्डवेयर भी अपनी कीमत में शानदार हैं।

Cool 1 Dual दोहरे के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

इसके अलावा पढ़ें: फ्रंट फ़िंगरप्रिंट सेंसर के साथ 20,000 से कम कीमत वाले सर्वश्रेष्ठ फ़ोन

Yureka Black

दो साल के बाद यू यूरेका ब्लैक (Yu Yureka Black)स्मार्टफोन की वापसी ने बाज़ार में इस बजट में एक दिलचस्प जंग छेड़ दी है। अपनी वापसी के साथ ही यूरेका ब्लैक उन चुनिंदा फोनों में शामिल हो गया है जो 10,000 रूपये की कीमत में 4GB रैम के साथ आ रहे हैं। यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन में ड्यूल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है। सामने की ओर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।

Yureka Black के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Related Articles

ImageNothing Phone (3a) Lite की लॉन्च डेट कन्फर्म – असली कीमत कितनी होगी?

Nothing ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि अगला फोन भारत में ((Nothing Phone (3a) Lite India launch date) 27 नवंबर को लॉन्च होगा। अक्टूबर में इसकी ग्लोबल एंट्री के बाद अब यह फोन भारतीय मार्केट में आने को तैयार है। कंपनी का उद्देश्य है कि अपने लोकप्रिय ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन स्मार्टफोन और ग्लिफ इंटरफ़ेस को …

ImageSnapdragon 888 चिपसेट के साथ बाज़ार में उपलब्ध हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन

Qualcomm ने पिछले साल ही अपना लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 लॉन्च किया, जिसके साथ इस साल कई पावरफुल स्मार्टफोन देखने को मिले हैं। लेकिन पिछले साल जो फ़ोन फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 के साथ लॉन्च हुए, वो भी एक पावरफुल पैकेज थे और अब भी कई कंपनी मिड-रेंज सेगमेंट में भी Snapdragon 888 …

Imageभारत में 7,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट बजट स्मार्टफोन

अक्सर सभी के घर में एक सस्ता स्मार्टफोन होता ही है। अगर कोई फ़ीचर फ़ोन छोड़ पहली बार स्मार्टफोन ले रहा हो, या बच्चों को देने के लिए कोई सस्ते स्मार्टफोन तलाश रहे हों। भारत में सस्ते स्मार्टफोनों की मांग बेहद ज़्यादा है और इनमें से ऑफलाइन बाज़ार से ही ज़्यादातर बिकते हैं। ऐसे ही …

Image8,000 से भी कम में 7000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ये फोन

Motorola ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G06 Power लॉन्च कर दिया है। इस नए Motorola बजट फोन की कीमत 8,000 रुपये से भी कम है, लेकिन फीचर्स देखकर यकीन करना मुश्किल है। कंपनी ने इस फोन में काफी कम दाम में 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले जैसे फीचर दिए हैं। …

Image₹15,000 से कम में मिल रहे हैं सबसे बड़े बैटरी वाले धाकड़ 5G स्मार्टफोन

Big Battery Phones under 15000 – भारत में बजट स्मार्टफोन सेगमेंट अब पहले से कहीं ज्यादा मज़बूत हो चुका है। जहां पहले कभी कंपनियों को सिर्फ बेसिक फीचर्स और सॉफ्टवेयर स्टेबलिटी इस दाम में देने में मुश्किल होती थी, वहीं आज ₹15,000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन न केवल दमदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं, बल्कि …

Discuss

1 Comment
User
PRAMOD NIKAM
Anonymous
8 years ago

Hindi vz smartprix ka laeeaa

Reply