भारत में आप अगर आप किसी भी व्यक्ति से पूछेंगे तो निश्चित रूप से सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट ही बताया जायेगा। यह खेल लोगो के बीच एक धर्म की तरह देखा जाता है। ऑफिस हो या घर हो या कॉलेज हर यूजर खाली समय में सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलना ही पसंद करता है जिसके लिए स्मार्टफोन एक आदर्श डिवाइस साबित होता है तो क्यों ना हम भी देखे कुछ बेहतरीन क्रिकेट गेम जो आपको पसंद आयेंगे। तो चलिए शुरू करते है:
यह भी पढ़िए: टॉप 10 रेसिंग गेम जो देंगे आपको देंगे एकदम रियल रेसिंग एक्सपीरियंस
1. World Cricket Championship 2
World Cricket Championship 2 अभी तक के सबसे बेहतरीन ग्राफ़िक वाला क्रिकेट गेम है। इस गेम में प्लेयर को ODI, Test और T20 तीनो फॉर्मेट खेलने का विकल्प दिया गया है। गेम में आपको 32 देशों के अलग-अलग स्टेडियम के साथ लगभग सभी नेशनल टीम को चुनने की सुविधा भी दी गयी है।
एप्लीकेशन में आपको काफी संख्या में कस्टमाइजेशन विकल्प और अलग-अलग मोड भी दिए गये है। यहाँ पर आपको दिल-स्कूप, हेलीकाप्टर शॉट और अपर-कट जैसे फेमस शॉट्स देखने को भी मिलते है।
2. Real Cricket 18
Real Cricket 18 उन यूजर के लिए एक बेहतरीन गेम साबित होती है जिनको पर्याप्त डिटेल्स चाहिए होती है। यहाँ पर एक दम असली क्रिकेट मैच की तरह पिच रिपोर्ट और टॉस भी दिखाया जाता है लेकिन आप इनको आसानी से स्किप भी कर सकते है। आपको यहाँ पर शॉट को दिशा देने, उठा कर हित करने जैसे विकल्प भी दिए गये है।
हर ओवर के खत्म होने पर आपको पिछले ओवर की डिटेल्स और एक्शन रीप्ले दिखाए जाते है। सबसे बड़ी खासियत यह है की यहाँ पर DRS का विकल्प भी दिया गया है। निजी रूप से मैंने इस गेम को काफी देर खेला है और यह काफी पसदं भी आया है।
3. Big Bash Cricket
Big Bash Cricket गेमिंग एप्लीकेशन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित KFC Big Bash League से प्रेरित है। इस एप्लीकेशन में आपको लगभग असली गेम जैसा ही इंटरफ़ेस देखने को मिलता है। आप 8 टीमों, असली खिलाडियों में से किसी को भी चुन सकते है और ग्राउंड का 360-डिग्री एक्सपीरियंस भी उठा सकते है।
अन्य क्रिकेट गेमिंग एप्लीकेशन और Big Bash Cricket गेमिंग एप्लीकेशन में जो मुख्य अंतर है वो है की आप यहाँ पर किसी भी तरह के शॉट को खेल सकते है। इन सबके अलावा यहाँ पर क्विक मैच, टूर्नामेंट और चैलेंज जैसे अलग-अलग मोड भी दिए गये है।
4. World of Cricket
World of Cricket एक और एप्लीकेशन है जिसमे आपको एक दम रियल एक्सपीरियंस प्राप्त होता है जिसका मुख्य कारण है रियल टाइम में खेले जा सकने वाले शॉट्स की सुविधा। यहाँ पर आप लगभग 25 तरह के शॉट्स को खेला जा सकता है वो भी काफी सफाई से। यहाँ पर आपको अलग-अलग बोलिंग एक्शन के साथ बोलिंग के बेहतर विकल्प भी मिलते है।
ग्राफ़िक की बात करे तो यह थोडा सा आपको कम पसंद आ सकते है क्योकि यहाँ पर कोई भी टीम किसी नेशनल टीम से मिलती-जुलती नहीं है तथा प्लेयर के नाम भी अलग-अलग है। गेम को खेलने में काफी मज़ा आता है बशर्ते आप डिटेल्स को थोडा नज़रंदाज़ कर सकते है।
5. Stick Cricket Premier League
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मध्य सीरीज आज से ही शुरू हुई है अगर आप भी इसका हिस्सा बनना चाहते है तो Stick Cricket Premier League आपको काफी पसंद आएगा। यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसको इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा क्रिकेट की नॉलेज की जरूरत नहीं है आप सामान्य मनोरंजन के लिए इसको खेल सकते है।
Stick Cricket में आपको सिर्फ खड़े रह है और शॉट मारने है। जिसका सीधा मतलब है की आपको प्लेयर को हिलाना नहीं है और ना ही स्क्रीन पर शॉट खेलने के लिए स्वाइप करना है यहाँ सिर्फ आपको 2 ऑप्शनल बटन मिलते है जो ऑटोमेटिकली शॉट सेलेक्ट करते है। आपको यहाँ पर सिर्फ ओवर में दिए गये टारगेट को पूरा करना है।
6. MS Dhoni: The Official Cricket Game
यह गेम MS Dhoni पर बनी फिल्म पर आधारित है। यहाँ पर आप सुशांत सिंह राजपूत (MSD) को सेलेक्ट करके अलग-अलग मैच को खेल सकते है। इस गेम में आपको धोनी की जिंदगी में घटित मैचों के जैसे ही अपना करियर भी बढ़ाना पड़ता है।
अन्य एप्लीकेशनों से अलग यहाँ पर आपको अपनी टीम या प्लेयर पर फोकस नहीं करना है यहाँ पर आपको सिर्फ एक प्लेयर की स्टोरी को बनाये रखना है। ग्राफ़िक्स काफी बेहतर है और दिए गये कंट्रोल्स भी काफी आसानी से इस्तेमाल किये जा सकते है।
7. Smash Cricket
यह एप्लीकेशन भी अपनी अलग खासियत की वजह से इस सूची में शामिल की गयी है। यहाँ पर आपको चुने गये ओवर संख्या में अधिक से अधिक रन बनाने होते है। जीतने के लिए आपको फेकी जाने वाली बॉल को ध्यान से देख कर दाई या बायीं तरफ शॉट को खेलना होगा। ऑनलाइन मोड में आप अपने किसी भी दोस्त के साथ यह खेल खेल सकते है।
यहाँ पर आपको 6 अलग-अलग मोड भी दिए गये है जिनमे चैलेंज मोड, फ्रेंडली मोड, और वर्ल्ड कप जैसे मोड्स को शामिल किया गया है। बॉल मूवमेंट्स को देखकर खेलने की वजह से यह गेम सबसे अलग साबित होता है। इसके अलावा यहाँ पर लेवल अप और प्लेयर अपग्रेड जैसे फीचर भी दिए गये है।
8. Cricket T20 Fever
Cricket T20 Fever आपके क्रिकेट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए काफी आकर्षक एप्लीकेशन साबित होती है। संतोषजनक ग्राफ़िक्स के साथ आपको यहाँ टूर्नामेंट्स या ODI या T20 जैसे फॉर्मेट खेलने की सुविधा मिलती है।
इसके अलावा स्टेडियम के चारों तरफ शॉट्स खेलने की अनुमति के अलावा बोलिंग में भी सटीकता की सुविधा दी गयी है। यहाँ पर भी Smash Cricket की ही तरह आपको टाइमिंग पर ध्यान देना जरूरी है वरना स्कोर करना काफी मुश्किल हो सकता है।
9. Cricket World Cup Fever
लिस्ट में अगला नंबर है Cricket Worldcup Fever की। यह एप्लीकेशन एंड्राइड प्लेटफार्म पर उपलब्ध सबसे ज्यादा फीचर वाली एप्लीकेशनों में से एक है। यह गेम इंटरनलनेशनल रूल के अनुसार खेला जाता है। संतोषजनक ग्राफ़िक्स वाली यह एप्लीकेशन बेसिक स्मार्टफोनों पर भी अच्छे से काम करती है।
आप यहाँ पर अपनी पसंदीदा नेशनल टीम को 4 अलग-अलग मोड (क्विक मैच, पॉवर प्ले, वर्ल्ड कप और Pass-N-Play मोड) में इस्तेमाल करके खेल सकते है। इस गेम में आप बैट्समैन और बॉलर दोनों बन कर स्टेडियम के चारो और रन बना सकते है।
10. Stick Cricket Super League
अगर आप फ्री टाइम में एक इजी-टू-प्ले क्रिकेट गेम चाहते है तो Stick Cricket Super League आपके लिए सबसे आसान खेल साबित हो सकता है। Stick Cricket हमारी लिस्ट में ऊपर अपनी जगह बना चूका है लेकिन यह उसी गेम का T-20 वरिएन्त है। यहाँ पर ग्राफ़िक्स भी आपको काफी बेहतर मिलते है।
इस एप्लीकेशन का गेम-प्ले लगभग पहले Stick Cricket गेम जैसा ही है जिसका सीधा मतलब है की यहाँ पर भी आपको लेफ्ट और राईट बटन कंट्रोल मिलता है जिनका इस्तेमाल बाल की मूवमेंट को देखते हुए किया जा सकता है। यहाँ पर आपको मुख्य लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा रन बनाना है।
एंड्राइड डिवाइसों के लिए उपलब्ध बेहतरीन क्रिकेट गेम्स
उपरोक्त बताये गये सभी क्रिकेट गेम लगभग बेस्ट कहे जा सकते है जिनको आप आसानी से अपनी डिवाइस में खेल सकते है। हम यह जानते है की प्ले स्टोर पर असीमित गेम उपलब्ध है लेकिन हम आपको ग्राफ़िक्स, एनीमेशन और गेम-प्ले के आधार पर बेस्ट गेम्स का ही सुझाव देंगे। और सबसे अच्छी बात यही है की ये सभी गेम फ्री है।