साल 2019 में ड्यूल फ्रंट कैमरा के साथ उपलब्ध बेहतरीन स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

आज के समय में फ्रंट कैमरा को सेकेंडरी कैमरा कहना सही नहीं होगा जिस तरह से युवा वर्ग की सबसे पहली पसंद सेल्फी कैमरा बन गया है तभी से स्मार्टफोन मेकर सामने की तरफ दिए जाने वाले कैमरा की क्वालिटी पर भी काफी ध्यान दे रहे है।

पिछले कुछ सालो में स्मार्टफोन मेकरों ने 44MP तक का सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध करवा दिया है तो यह कहना गलत नहीं होगा की निकट भविष्य में आपको ज्यादा मेगापिक्सेल वाले सिंगल कैमरा के अलावा बेहतर मेगापिक्सेल वाले ड्यूल सेल्फी कैमरा देना अनिवार्य हो जायेगा।

अभी तक मार्किट में सिंगल सेंसर तो दिया जाता है लेकिन एक्स्ट्रा सेंसर काफी अंतर पैदा करता है। यह सेल्फी कैमरा में एक्स्ट्रा कैमरा सेंसर इमेज आउटपुट को काफी बेहतर बना देता है इसलिए हम आपके लिए लाये है कुछ बेहतरीन ड्यूल सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन। चलिए नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: 30,000 रुपए से कम की कीमत में बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन

ड्यूल सेल्फी कैमरा वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन 

1. Samsung Galaxy S10+

Galaxy S10 सीरीज में कंपनी ने Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e इन तीन मॉडल को लांच किया था जिसमे आपको सबसे टॉप मॉडल Galaxy S10+ में आपको ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप पंच होल डिस्प्ले के साथ दिया गया है।

फोन में आपको AMOLED डिस्प्ले के अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, और पीछे की तरफ 16MP + 12MP + 12MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। 10MP + 8MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप 4,100mAh की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है।

2. Realme X50 5G

रियलमी ने हाल ही में इंडिया का पहला 5G स्मार्टफोन Realme X50 5G लांच किया है। फोन में आपको लेटेस्ट ड्यूल पंच होल 32MP + 8MP कैमरा सेटअप मिलता है। पीछे की तरफ 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP टेलीफ़ोटो लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का ब्लैक/वाइट सेंसर भी दिए गये है।

Realme X50 Pro 5G Review

कैमरा सेटअप के अलावा फोन 12GB LPDDR5 तक की रैम और 256GB तक की UFS 3.0 स्टोरेज जैसे ट्रेंडी फीचर के अलावा स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्राइड 10 आधारित सॉफ्टवेयर मिलता है। 4,200mAh की बड़ी बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ मिलती है।

3. Poco X2

शाओमी से अलग होने के बाद Poco ने अपने लेटेस्ट X-सीरीज स्मार्टफोन X2 को इंडिया में लांच कर दिया है जिसमे आपको सामने की तारफ 20MP+2MP का ड्यूल पंच होल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। फोन में पीछे की तरफ 64MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप भी आता है।

साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम स्लॉट के साथ एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर, 4500mAH की बड़ी बैटरी 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी फ़ोन को अपनी कीमत में एक अच्छी डिवाइस साबित करते है। कंपनी ने लांच इवेंट में कहा भी है की यहाँ स्प्लैश रेसिस्टेंट भी दिया गया है तो यूजर हलकी बूंदा-बांदी से परेशान नहीं होंगे।

4. Asus Zenfone 6

Asus ने कल अपने लेटेस्ट हाई-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन को फ्लिप कैमरा सिस्टम के साथ पेश किया है जिसमे आपको 48MP+13MP का ड्यूल कैमरा सेंसर मिलता है जो रियर और सेल्फी दोनों कैमरा सेटअप का काम करता है। यहाँ पर 6.4-इंच की FHD+ IPS LCD फुल-व्यू डिस्प्ले दी गयी है।

Asus Zenfone 6

यह डिवाइस 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन और स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पेश की गयी है। सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्राइड 9 पाई आधारित ZenUI दी गयी है। साथ ही यहाँ 5000mAh की बड़ी बैटरी 18W क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ मिलती है।

5. Vivo V17 Pro

विवो ने हाल ही में अपने पहले ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन Vivo V7 Pro को इंडियन मार्किट में लांच किया था। फोन में आपोक सामने की तरफ 32MP+8MP का सेल्फ़ी कैमरा सेटअप तथा पीछे की तरफ 48MP+8MP+13MP+2MP कॉम्बिनेशन वाला क्वैड कैमरा सेटअप पेश किया था।

फोन में कैमरा के अलावा आपको 4100mAH की बड़ी बैटरी 18W ड्यूल इंजन फ़ास्ट चार्ज, स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट, 6.44-इंच की sAMOLED डिस्प्ले दी गयी है। साथ में आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया है।

6. Xiaomi Redmi Note 6 Pro

शाओमी की लोकप्रिय नोट सीरीज के तहत पेश किये गये Note 6 Pro में आपको सामने की तरफ 20MP+2MP का AI सपोर्ट वाला ड्यूल फ्रंट कैमेरा दिया गया है। यहाँ पर आपको ड्यूल कैमरा सेटअप के अलावा 6.26-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले भी दी गयी है।

प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के अलावा 6GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। एंड्राइड ओरियो 8.1 आधारित MIUI 10 पर रन करने वाली यह डिवाइस पीछे 12MP+5MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 4000mAh की फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट वाली बैटरी के साथ पेश किया गया है।

7. Samsung Galaxy A8 Plus

सैमसंग गैलेक्सी A8+(2018) सैमसंग का अकेला A+ सीरीज फ़ोन है जिसमे फुल डिस्प्ले और साथ में ड्यूल कैमरा भी है। वास्तव में, ये सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है जिसमे सामने ड्यूल कैमरा दिया गया है।

गैलेक्सी A8+(2018) में 6-इंच की 18:9 FHD+ AMOLED डिस्प्ले और सेल्फी के लिए 16MP+8MP सेंसर का एक कॉम्बिनेशन है। इसके अलावा, यह एक्सिनोस 7885 मोबाइल चिपसेट, 6 जीबी RAM और 64 जीबी ROM पर सुसज्जित है। सैमसंग ने इसमें 3500mAh बैटरी दी है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

8. Huawei Nova 3

अपने सब-ब्रांड के तहत OnePlus के विकल्प को पेश करने के बाद भी Huawei ने अपना खुद का Nova 3 भी इंडिया में लांच कर दिया है। इस डिवाइस में किफायती कीमत में एक iPhone X जैसी नौच दी गयी है।

यह डिवाइस अपनी कीमत वर्ग में थोडा बड़ा नौच और शानदार स्पेसिफिकेशन पेश करता है।

Huawei Nova 3 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.3-इंच (19.5:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: Kirin 970 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 24MP  | फ्रंट कैमरा: 24MP+2MP बैटरी: 3750mAh

9. Sony Xperia XA2 Ultra

सोनी ने CES 2018 में Sony Xperia XA2 Ultra को लांच किया था जिसमे आपको 6- इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ 16MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया गया है। यह डिवाइस आपको स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट के साथ पेश किया गया था।

Xepria XA2 Ultra में आपको मेटलिक बॉडी, टाइप-C पोर्ट, 23MP का रियर कैमरा और लेटेस्ट ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। सेल्फी सेंसर में आपको OIS और वाइड एंगल की भी सुविधा दी गयी है।

10. Honor 9 Lite

Honor 9 Lite, Huawei द्वारा पेश किया गया फुल-व्यू डिस्प्ले युक्त फोन है जिसमे आपको 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 5.65-इंच की डिस्प्ले दी गयी है जो शायद से इसको सबसे किफायती फुल-व्यू डिस्प्ले वाला फोन बनाता है।

9 Lite में आपको मेटल-ग्लास यूनीबॉडी डिजाईन के साथ आगे और पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। एंड्राइड ओरियो 8.0 पर रन करने वाली इस डिवाइस में आपको Kirin 659 प्रोसेसर दिया गया है।

ड्यूल सेल्फी कैमरा युक्त बेहतरीन स्मार्टफोन

आज के समय में जिस तरह सेल्फी कैमरा के प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है हमको निकट भविष्य में उपरोक्त बताये गये स्मार्टफोन के अलावा और भी बेहतर सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन देखने को मिल सकते है।

Related Articles

ImageInstagram live video को सेव या डाउनलोड कैसे करें?

यदि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं, और अक्सर लाइव आकर अपने फैंस के प्रश्नो के उत्तर देना और उनसें इंटरैक्ट होना पसंद करते हैं। कई बार अपने उस लाइव सेशन को सेव करना चाहते हैं, ताकि किसी अन्य प्लेफॉर्म पर या बाद में अपने ही इंस्टाग्राम पर शेयर कर सके, जिससे इंगेजमेंट बढे और अकाउंट में ग्रोथ …

Image2020 के बेस्ट स्मार्टफोन जिनमें मिलता है 32MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा

जैसे-जैसे स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में बदलाव होते जा रहे है प्राइमरी और सेकेंडरी कैमरा का अंतर खत्म होता जा रहा है। आज से कुछ समय पहले फ्रंट कैमरा को सेकेंडरी कैमरा सेटअप कहा जाता था लेकिन अब यूजर की जरूरतों को देखते हुए यह कहा जा सकता है की स्मार्टफोन मेकर भी अब फ्रंट कैमरा को …

Imageसाल 2020 के 4-रियर कैमरा सेटअप वाले बेस्ट स्मार्टफोन

अज के लेटेस्ट ट्रेंड को देखते हुए सभी स्मार्टफोन मेकर अपने फ़ोनों में 2 या 3 नहीं 4 कैमरा सेंसर देने लगे है जिसका सबसे ताज़ा उदाहरण है Huawei P30 Pro जिसने फोटोग्राफी को एक अलग ही लेवल पर ले जाकर खड़ा कर दिया है। (Read in English) कुछ समय पहले तक फ्रंट और रियर …

ImageMoto Edge 50 Pro 125W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिड-रेंज फोनों को देगा टक्कर, इस दिन से भारत में उपलब्ध

Motorola Edge सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro आज भारत में लॉन्च हो चुका है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और Moto Edge 50 सीरीज़ का पहला डिवाइस है। इसे भारत में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा इसमें 125W फ़ास्ट चार्जिंग, 144Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा …

ImageVivo V30e 5500 mAh बैटरी के साथ जल्द ही भारतीय बाजार में होगा लॉन्च

Vivo जल्द ही भारतीय बाज़ार में अपना नया फ़ोन Vivo V30e पेश करने वाला है। ड्यूल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फ़ोन में 5,500 mAh का बैटरी बैकअप मिलने वाला है, जो 44W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता। कंपनी ने बैटरी हेल्थ के विषय में 4 साल का वादा करते हुए ये भी …

Discuss

Be the first to leave a comment.