Home न्यू लांच Asus Zenfone 6 हुआ स्नैपड्रैगन 855 और 48MP फ्लिप कैमरे के साथ...

Asus Zenfone 6 हुआ स्नैपड्रैगन 855 और 48MP फ्लिप कैमरे के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

पिछले साल बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और आकर्षक कैमरे वाले Zenfone 5z को इंडिया में लांच करने के बाद से कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन पर काम कर रही थी। तो कंपनी ने आज इसका लेटेस्ट अपग्रेड वरिएन्त Zenfone 6 लांच कर दिया है। वैसे तो अभी ये सिर्फ स्पेन में लांच किया गया है लेकिन इंडिया में भी ये जल्द ही उपलब्ध होगा। इस डिवाइस में आपको बड़ी डिस्प्ले, लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के अलावा 48MP का फ्लिप कैमरा भी दिया गया है। तो चलिए एक नज़र डालते है Asus Zenfone 6 के फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: OnePlus 7 Pro रिव्यु: Samsung Galaxy S10+ को देगा टक्कर?

Asus Zenfone 6 की कीमत

कंपनी ने इस डिवाइस को Midnight Black और Twilight Silver कलर में पेश किया है। इसके 6GB+64GB स्टोरेज की कीमत 499 यूरो तथा 6GB+128GB वरिएन्त की कीमत 559 यूरो रखी गयी है। Zenfone 6 के टॉप वरिएन्त 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए आपको 599 रुपए खर्च करने होंगे। यह 25 मई से यूरोप समेत काफी देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Asus Zenfone 6 के फीचर

Asus की इस लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस में आपको सामने की तरफ 6.46-इंच की FHD+ डिस्प्ले बिना नौच और काफी पतले बेज़ेल के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट को 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर आपको 48MP का प्राइमरी SonyIMX586 सेंसर के साथ 125-डिग्री अल्ट्रा-वाइड 13MP का लेंस दिया गया है जो फ्लिप सिस्टम के साथ काम करता है मतलब जैसे ही आप फ्रंट कैमरा ऑन करते है तो यह फ्लिप होकर सेल्फी कैमरे का काम भी करता है।

अन्य फीचरों में, यहाँ पर रियर- फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल 4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ 5, GPS+GLONASS, USB टाइप-C, 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आपको ड्यूल NXP TFA9874 स्मार्टअम्प और ड्यूल माइक्रोफोन देखने को मिलते है। यहाँ क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट वाली 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिलती है।

Asus Zenfone 6 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Asus Zenfone 6
डिस्प्ले 6.4-इंच Full HD+, IPS LCD, 92-% स्क्रीन-टू-बोसी रेश्यो, 600 Nits, गोरिल्ला ग्लास  6
प्रोसेसर 2.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन855
रैम 6GB/8GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB/256GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 पाई आधारित ZenUI
फ्रंट एंड रियर फ्लिप कैमरा 48MP (f/1.79)+ 13MP (wide-angle), HDR+, ड्यूल LED फ़्लैश, लेज़र AF, PDAF
माप और वजन 8.4mm-9.1mm, 190 grams
अन्य 5 मैगनेट स्टीरियो स्पीकर ड्यूलl NxP स्मार्ट एम्पलीफायर, स्मार्ट की
बैटरी 5000mAh, 18W क्विक चार्ज 4.0
कीमत अभी घोषित नहीं

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version