Home Uncategorized ड्यूल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Asus ZenFone 4 max...

ड्यूल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Asus ZenFone 4 max हुआ लॉन्च

0

ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने अपने नवीनतम स्मार्टफोन Zenfone 4 Max (ZC554KL) को लॉन्च किया है, जिसका विशेष आकर्षण इसकी बैटरी है। यह फोन जेनफ़ोन 4 सीरीज के छह फोनों में से एक है जिन्हें कंपनी इस महीने के भीतर लॉन्च करने वाली है।(Read in English)

फोन की विशिष्टताओं पर गौर करें तो इसमें 1080p रिजॉल्यूशन वाली 5.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है, यह फोन नवीनतम एंड्रॉइड 7.0 नोगाट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिस पर कम्पनी का कस्टम ZENUI दिया गया है।

जेनफ़ोन 4 मैक्स अलग-अलग प्रोसेसर वाले दो संस्करणों में उपलब्ध है। जिनमें से एक ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर संचालित होता है, जबकि दूसरे में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है।

यह भी पढ़ें: BHIM तथा अन्य डिजिटल सेवाओं के साथ लांच हुआ Karbonn K9 Kavach 4G

इसके अलावा, फोन में दो अलग-अलग, समर्पित सिम स्लॉट्स के अलावा माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी उपलब्ध है।

कैमरे की बात करें तो , पीछे की तरफ एक 13MP कैमरा लगाया गया है, जो कि 120° का व्यू फील्ड कवर कर सकता है, जबकि 12MP का सेल्फी कैमरा 140° का व्यू फील्ड कवर कर सकता है।

यह फोन अधिकतम 4GB रैम के साथ आता है, जबकि इससे कम रैम वाले वेरिएंट भी लॉन्च किये गए हैं I

इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बैटरी दी गयी है, जिसे इस फ़ोन की यूएसपी माना जा रहा है, कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटे का टॉकटाइम बैकअप प्रदान करने में सक्षम है।

इसके अलावा पढ़ें: भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार पर क्या रहा GST का प्रभाव? आइये जानें

Zenfone 4 Max का मूल्य और इसकी उपलब्धता

फोन फिलहाल रूस में खरीद के लिए उपलब्ध है, जहां फोन के क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 के साथ 2GB रैम + 16GB स्टोरेज वाले संस्करण की कीमत 235 डॉलर (करीब 15,200 रुपये) है।

फोन की वैश्विक उपलब्धता के सवाल पर कंपनी ने अभी तक कोई खुलकर जवाब नहीं दिया है, लेकिन फिर भी फ़ोन की भारतीय कीमत मौजूदा कीमतों से थोड़ा कम होने का अनुमान है।

Asus Zenfone 4 Max (ZC554KL) के स्पेसिफिकेशन्स

Model Asus Zenfone 4 Max 
Display 5.5-Inch, Full HD, IPS LCD display, 2.5D Glass
Processor Snapdragon 430/ Snapdragon 425
RAM up to 4GB
Internal Storage 16GB/32GB/64GB
Software Android Nougat based Zen UI 3.0
Primary Camera 13MP dual rear cameras
Secondary Camera 8MP, 140-degree wide angle selfies
Dimensions
Battery 5000mAh
Others 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth 5, GPS, 3.5mm audio jack, USB Type-C
Price  TBA

यह भी पढ़ें: 6GB रैम वाले 5 सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version