Asus ROG Ally X 2 जून को लॉन्च हो सकता है, ये एक हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल है, जिससे सम्बंधित कई खबरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, दरअसल इसके लॉन्च से पहले ही इस हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल के डिस्प्ले, प्रोसेसर और स्टोरेज जैसे कई स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक हो गए हैं। इसे पुराने Asus ROG Ally के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है, क्योंकि खबरों के अनुसार इसमें ज्यादा बैटरी बैकअप की संभावना है। जानते है, Asus ROG Ally X स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।
ये पढ़े: Vivo X100s आज हो रहा है, लॉन्च स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
Asus ROG Ally X लीक की जानकारी
इसकी जानकारी एक एक्स यूजर (@MysteryLupin) द्वारा लीक की गयी हैं, साझा की गयी पोस्ट में इसकी कीमत, कलर, और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा की गयी हैं। (@MysteryLupin) के अनुसार इस हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल को ब्लैक कलर में पेश किया जा सकता है। बात करे कीमत की तो साझा की गयी पोस्ट के अनुसार इसकी कीमत $799 बताई गयी हैं, जो इंडियन करेंसी में लगभग 66,700 रुपये होती हैं।
ये पढ़े: Realme GT 6T इस महीने होगा लॉन्च; जाने कीमत, लॉन्च की तारीख, और स्पेसिफिकेशन्स
Asus ROG Ally X स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी
कंपनी द्वारा Asus ROG Ally X के स्पेसिफिकेशन्स की कोई जानकारी नहीं दी गयी हैं, लेकिन जो जानकारी लीक हुई हैं, उसके अनुसार इस हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल में 7-इंच का Full HD 1080p डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है। इस डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus और Gorilla Glass DX दिया जा सकता है।
अच्छी परफॉरमेंस के लिए इसमें AMD Ryzen Z1 एक्सट्रीम चिपसेट, 16GB से अधिक LPDDR5 RAM और 1TB SSD स्टोरेज दी जा सकती है। Asus ROG Ally के मुकाबले इसमें ज्यादा बैटरी दिए जाने की उम्मीद है, जो सिंगल चार्ज पर 3 घंटे तक लगातार चल सकती हैं। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6E, USB टाइप-सी और ब्लूटूथ 5.2 जैसे ऑप्शन मिल सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।