Corona Lockdown के समय Delhi-NCR में होम डिलीवरी के लिए बेस्ट ग्रोसरी एप्लीकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

वर्ल्ड में 700,000 से भी ज्यादा केस के साथ कोरोना वायरस पूरे विश्व के लिए बहुत गंबीर समस्या बन गया है और इंडिया में इस से अलग नहीं है। इंडिया में लोकडाउन के चलते काफी बेसिक सर्विस को काफी सीमित समय के लिए ही इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।

भारतीय सरकार के कुछ कदमों के चलते यूजर को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार ने डिलीवरी सर्विसों को चलते रहने की

आज्ञा दे दी है जिस वजह से Big Bazaar, BB आदि यूजर को उनके घर तक जरुरी समान पहुचने में समर्थ है।

तो अगर आप इस समय ग्रोसरी खरीदना चाहते है और Delhi-NCR में डिलीवरी ऑप्शन देख रहे है तो यह रहे कुछ बेहतरीन विकल्प जिनके साथ आप आसानी से घर बैठे शौपिंग कर सकते है:

1. Big Bazaar

बिग बाज़ार ने लगभग सभी बड़े शेहरो के लिए डोर-स्टेप डिलीवरी शुरू करने की घोषणा कर दी है। अलग- अलग शहरों के लिए कंपनी ने अलग-अलग फोन नंबरों की व्यवस्था की है। इन् नंबरों पर आप कॉल या व्हाट्सएप्प के जरिये समान आर्डर कर सकते है।

इसके अलावा कुछ अन्य शहर जैसे की मुंबई, बेंगलुरु, आगरा और पटना के लिए भी यह सर्विस शुरू की गयी है जिनके नंबर आप Big Bazaar के ट्विटर पेज से देख सकते है।

2. BB Daily

बिग बास्केट डेली ने डेल्ही NCR में मिल्क की सप्लाई को शुरू कर दिया है पर गुड्स की डिलीवरी में रोक की वजह से अभी अन्य सर्विस होल्ड पर डाल दी गयी है जो जल्द से जल्द शुरू की जाएगी। कंपनी सरकार से साथ काम कर रही है ताकि अन्य सेवा भी जल्द से जल्द शुरू की जा सके।

3. Easyday Club

EasyDay अपनी वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन आर्डर को एक्सेप्ट कर रहे है लेकिन इसके लिए आपको 1-साल की क्लब मेम्बरशिप खरीदनी पड़ेगी जिसकी कीमत 999 रुपए रखी गयी है। मेम्बरशिप के फायदे के तौर पर आपको 10% का डिस्काउंट भी मिलेगा।

Delhi-NCR के मेम्बरों के लिए एप्लीकेशन भी पेश की गयी है तो अगर आप क्लब मेम्बर है तब आसानी से आप समान को ऑनलाइन आर्डर कर सकते है।

4. Grofers

Grofers को अभी ऑनलाइन उथल-पुथल की वजह से थोडा पीछे नज़र आती है। यूजर एप्लीकेशन के तहत अपने फोन नंबर और सिटी डिटेल्स को ग्रोफर-सर्वे फॉर्म में भर कर सबमिट कर सकते है। इसके बाद आपको SMS के जरिये मेसेज दिया जायेगा की कब से आर्डर लेने शुरू किये जायेंगे।

5. Spencer’s Stores

Spencer Store delhi-ncr में ऑनलाइन डिलीवरी दे रहे है। अभी के लिए डिलीवरी कुछ समय के लिए रुकी हुई है लेकिन सिस्टम जल्द ही शुरू हो जायेगा ताकि डिलीवरी सर्विस को फिर से शुरू किया जा सके। अभी के लिए आप अपने आर्डर को सबमिट कर सकते है ताकि सर्विस शुरू होने पर आपको डिलीवरी जल्द से जल्द मिल सके।

6. Amazon और Flipkart

Amazon और Flipkart भी Delhi और NCR की लोकल अथॉरिटीज के सम्पर्क में है ताकि जल्द से जल्द अपमी ग्रोसरी डिलीवरी सर्विस को वापस शुरू किया जा सके। ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार पुलिस भी अब डिलीवरी के लिए स्पेशल पास बनाने शुरू कर रही है।

Related Articles

ImageApple के डायनामिक आइलैंड जैसे सेटअप के साथ 7 मार्च को लॉन्च होगा Realme C55

Realme C55 को अभी हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से फोन की चर्चा तेज़ हो गयी थी। अब खबर मिली है, कि यह नवीनतम स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, Realme की इंडोनेशियाई शाखा ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज के माध्यम से फोन के लॉन्च …

Imageकैसे पायें दिल्ली में ट्रेवल के लिए लॉकडाउन के दिनों में e-Pass

24 मार्च को इंडिया में लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद से ही जो जहाँ है उसको वही रुकने की सलाह दी गयी है। दिल्ली में भी हर तरह के मूवमेंट पर रोक लगाई जा चुकी है ताकि कोरोना वायरस के फैलने पर रोक लगाई जा सके। इसके बाद अब दिल्ली सरकार आने जाने के लिए …

ImageCOVID-19 लॉकडाउन: कैसे करे घर बैठे LPG सिलिंडर की बुकिंग

कोरोना वायरस की गति को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने इंडिया में इसकी सेकंड स्टेज की पुष्ठी की है जिसकी वजह से उम्मीद है की अभी लॉकडाउन खत्म नहीं होगा ख़ास कर उन शहरों में जहाँ पर बीमारी से जुड़ा कोई भी पीड़ित है। इसी के चलते घर की सबसे जरूरी चीजो में शुमार LPG सिलिंडर …

Image₹30,000 में बेस्ट कैमरा फ़ोन

भारतीय बाज़ार में हर महीने काफी अच्छे स्मार्टफोन शामिल होते जा रहे हैं, ऐसे में अपने लिए सबसे बेस्ट चुनना, हम मानते हैं कि मुश्किल है। लेकिन अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं और मिड – रेंज में एक अच्छा फ़ोन तलाश रहे हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। इस साल 30,000 के …

Image25,000 में उपलब्ध बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि स्मार्टफोन अब केवल फ़ोन का ही काम नहीं करता। सुबह उठकर दुनिया भर की खबरें, फिर ऑफिस के मेल-मैसेज से लेकर रात के समय में थोड़ा मनोरंजन करने तक, अब ये सभी का साधन बन चुका है। कोई भी व्यक्ति अपने फ़ोन से ज़्यादा समय तक दूर …

Discuss

Be the first to leave a comment.