Home Uncategorized प्राइवेट नहीं है आपकी प्राइवेट ब्राऊज़िंग

प्राइवेट नहीं है आपकी प्राइवेट ब्राऊज़िंग

0

अगर आप सोचते हैं कि अपने ब्राउज़र में प्राइवेट ब्राऊज़िंग ऑप्शन का इस्तेमाल करके आपकी सर्फिंग जानकारियां सुरक्षित और छुपी हुई हैं, तो ऐसा गलत है; दो जर्मन सुरक्षा अनुसंधानकर्ताओं ने यह दर्शाया है कि गुमनाम रूप से ब्राउज़िंग किया गया डेटा भी खोजना संभव है।

दरअसल यह तथ्य सामने तब आया जब उन्होंने एक जज और एक राजनेता की गुप्त ब्राऊज़िंग जानकारी हासिल कर यह पता लगाया कि कैसे वे अश्लील वेबसाइट और प्रतिबंधित ड्रग्स के सेवन में लिप्त थे।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार शोधकर्ता सेवे एकरर्ट और एंड्रियास डेविस ने बताया कि वे ‘क्लिकस्ट्रिम’ डेटा को अवरुद्ध करके तीन लाख जर्मन नागरिकों की ब्राउज़िंग आदतों को इकट्ठा करने में सक्षम थे। ऐसा करके, इस जोड़ी ने एक न्यायाधीश की अश्लील ब्राउज़िंग आदतों, एक साइबर अपराध जांच और एक राजनेता की दवा वरीयताओं के बारे में जानकारी हासिल की।


सुरक्षा अनुसंधानकर्ताओं ने यह जानकारी Clickstreams द्वारा हासिल की। Clickstreams ब्राउज़र प्लग इन और अन्य सेवाओं द्वारा रिकॉर्ड इकट्ठे करती है, उन्होंने बताया कि वे आसानी से एक व्यक्ति के ब्राऊज़िंग जानकारी लिंक करने में सक्षम हैं।

उन्होंने क्लिकस्ट्रीम के बारे में जानकारी का विश्लेषण करके, लोगों के वेब गतिविधि के ब्राउज़र प्लगिन और अन्य सेवाओं द्वारा एकत्र किए गए रिकॉर्ड का विश्लेषण किया। इन प्लगइन्स द्वारा इकट्ठा किए गए डेटा को विज्ञापनदाताओं को बेचने से पहले अनजान किया जाता है और किसी व्यक्ति के नाम के बजाय ग्राहक आइडेंटिफ़ायर नंबर दिया जाता है।

हालांकि इस डेटा का उपयोग advertising campaigns को टारगेट करने के लिए किया जाता है और किसी भी व्यक्तिगत जानकारी को रिकॉर्ड करने का मतलब यह नहीं है कि किसी व्यक्ति के विरुद्ध इसका प्रयोग किया जाए।

यह data काफी सुरक्षित होना चाहिए, मगर अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि इस सुरक्षा चरण को पार करना बेहद आसान था, और इससे विशिष्ट उपयोगकर्ताओं के बारे में संवेदनशील विवरण प्रकट किया जा सकता है।

इस तरह आसानी से प्राइवेट ब्राऊज़िंग का पता लगाना काफी भयावह है और इसका दुरुपयोग किया जा सकता है। इसके जरिये कई बड़े नामों की ब्राउसिंग हिस्ट्री को खंगाला जा सकता है और ब्लैकमेलिंग की जा सकती है।
हालांकि शोधकर्ताओं ने अब सभी संवेदनशील आंकड़ों को हटा दिया है, जो उन्होंने इकट्ठा किया था, क्यों कि वे खुद हैक होने के बारे में चिंतित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version