एयर कूलर खरीदते समय ये गलती न करें, पूरी गर्मी पछताना पड़ेगा

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, और इस तपती गर्मी में हर मिडिल क्लास फैमिली को एयर कूलर की आवश्यकता पड़ेगी। यदि आप इस साल नया एयर कूलर लेने का मन बना रहे हैं, तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है। यदि ऐसे में आप गलत कूलर खरीद के ले आयेंगे, तो फिर पूरी गर्मी पछताना पड़ेगा। हमारी इस Air Cooler Buying Guide में हमनें बताया है, कि एयर कूलर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें? तभी आप अपने परिवार के लिए एक सही और लंबे समय तक चलने वाला कूलर चुन पाएंगे।

ये पढ़ें: realme P3 Ultra लूनार डिजाइन के साथ अंधेरे में चमकेगा, इस तारीख को काफी कम कीमत पर हो रहा है लॉन्च

Air Cooler Buying Guide: एयर कूलर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?

यदि आप कोई प्रोडक्ट या एयर कूलर ही खरीदना चाहते हैं, तो ये अलग अलग चीजों पर निर्भर करता है, इस Air Cooler Buying Guide को हमनें कुछ अलग अलग भागों में विभाजित किया है, जिससे आपको और भी अच्छे से समझ आ पाएं, कि कौनसा कूलर आपके लिए बेस्ट होगा?, आगे इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ट्रेडिशनल और मॉडर्न एयर कूलर में से सही चुनाव करें

बाजार में दो तरह के एयर कूलर उपलब्ध है, एक ट्रेडिशनल और दूसरे मॉडर्न एयर कूलर। ट्रेडिशनल एयर कूलर लोहे और स्टील के बने हुए आते हैं, जो काफी समय से चलते आ रहे हैं। मेटल बॉडी होने की वजह से ये कमरे को जल्दी ठंडा कर देते हैं, लेकिन ये दिखने में इतने आकर्षक नहीं होते हैं, और न ही इनमें ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। ये कूलर उनके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं, जो ड्राई क्लाइमेट्स प्लेसेस पर रहते हैं।

दूसरी ओर मॉडर्न एयर कूलर प्लास्टिक बॉडी के बने होते हैं, जिनमें आपको कई एडवांस्ड फीचर्स मिल जाते हैं, और ये आपके घर के अनुसार देखने में भी आकर्षक होते हैं। हालांकि, ये ट्रेडिशनल कूलर के मुकाबले रूम को ठंडा करने में थोड़ा समय लगाते हैं, पर उनसे भी आपका रूम काफी ज्यादा ठंडा हो जाता है। ये कूलर या ह्यूमिड और कोस्टल प्लेसेस पर रहने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

एयर कूलर के टाइप्स

बाजार में कई तरह के एयर कूलर उपलब्ध हैं, इनमें से आपको अपने बजट और जरूरत के हिसाब से किसी सही कूलर को चुनने की आवश्यकता होगी।

  • पर्सनल एयर कूलर: यदि आप कोई स्टूडेंट हैं, या वर्क फ्राम होम कर रहे हैं, किसी दुकान पर रोज बैठते हैं, या शहर से कहीं बाहर रहते हैं, तो ये कूलर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं, क्यूंकि ये छोटे कूलर होते हैं, जो कम कीमत पर उपलब्ध हो जाते हैं। इन्हें टेबल के पास, या छोटी जगहों पर रखा जाता है, और ये इसके सामने बैठे व्यक्ति को ठंडक पहुंचा सकते हैं।
  • टॉवर एयर कूलर: ये कूलर छोटे रूम को ठंडा करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। ये पर्सनल एयर कूलर के मुकाबले ज्यादा जगह को ठंडा करते हैं, और इनकी कूलिंग कैपेसिटी भी ज्यादा होती है।
  • विंडो डेजर्ट एयर कूलर: ये बड़े कूलर होते हैं, जो हॉल लिविंग रूम जैसी बड़ी जगह के लिए होते हैं। इनकी कूलिंग कैपेसिटी काफी ज्यादा होती है, और ये बड़े वॉटर टैंक के साथ आते हैं। हालांकि, कीमत में भी ये महंगे होगे हैं।

इन चीजों का रखें ध्यान

  • कूलिंग की क्षमता: हर कूलर की अलग अलग कूलिंग की क्षमता होती है। आपको अपने रूम या हॉल के साइज के अनुसार एक सही क्षमता वाला कूलर चुनने की आवश्यकता है। यदि आपके कमरे का साइज 300 वर्ग फ़ीट है, तो आपको लगभग 5,000 से 7,500 CMH क्षमता वाले एयर कूलर की आवश्यकता होगी।
  • पोर्टेबिलिटी: एयर कूलर लेते समय इसका भी ध्यान रखना आवश्यक है, क्योंकि कई बार हम एयर कूलर को एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाते हैं। और बाजार में जंबो साइज वाले कूलर भी उपलब्ध है, जो एक पोर्टेबल कूलर के बराबर ही ठंडक देते हैं। बड़े कूलर आपके रूम में ज्यादा जगह भी घेरते हैं, इसलिए कूलर लेते समय इस चीज का भी ध्यान रखें।
  • वॉटर टैंक कैपेसिटी: ये भी कूलर का एक अहम भाग है, जिस पर लोग अक्सर ध्यान नहीं देते हैं। यदि आप एक छोटा या मिड साइज कूलर ले रहे हैं, तो कोशिश करें, की उसमें कम से कम तीन बाल्टी पानी आना चाहिए, छोटे वॉटर टैंक वाले कूलर का पानी जल्दी खत्म होता है, जिससे आपको रात में बीच में उठ के उसमें पानी डालना पड़ेगा।
  • ECM तकनीक: कुछ कूलर में एडवांस्ड मोटर लगी होती है, जो ECM तकनीक पर काम करती है। इसका फायदा पॉवर कंसप्शन को कूलिंग के अनुसार एडजस्ट करने में होता है, जिससे बिजली की बचत की जा सकती है।
  • नॉइस: कई कूलर तेज स्पीड में बहुत ज्यादा आवाज करते हैं, जिससे रात को सोते समय काफी परेशानी होती है, इसलिए जब भी आप कोई एयर कूलर खरीदें, तब ध्यान रखें कि उसका नॉइस केवल कम हो।

एयर कूलर में कौनसे फीचर्स होने चाहिए?

  • फैन स्पीड और विंग्स को एडजस्ट करने का ऑप्शन: जब भी आप कोई कूलर ले, तो इस बात का ध्यान रखें, कि उसमें फैन स्पीड को एडजस्ट करने का ऑप्शन दिया है, या नहीं। कई कूलर में ये ऑप्शन नहीं आता है, जिससे कूलर एक ही स्पीड पर चलता है। इसके साथ ही विंग्स को एडजस्ट करने का ऑप्शन भी होना चाहिए जिससे अलग अलग साइड में हवा को पहुंचाया जा सके।
  • रिमोट कंट्रोल ऑप्शन: कई बार हम पंखा और कूलर दोनों चला कर सोते हैं, और रात में जब ठंड ज्यादा लगने लगती है, तो कूलर को बंद करने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में उठ कर स्विच बोर्ड तक जाने में नींद खराब होती है, इसलिए रिमोट की सहायता से सोए सोए आप आधी नींद में भी कूलर को बंद कर सकते हैं।
  • एयर प्यूरीफिकेशन का ऑप्शन: आपके कूलर में एयर प्यूरीफिकेशन का ऑप्शन भी होना चाहिए। कई कूलर में HEPA फिल्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं, तो जो हवा को शुद्ध करके आप तक पहुंचाते हैं।

निष्कर्ष

हमारी इस Air Cooler Buying Guide से आपको समझ आ ही गया होगा, कि आपको अपने लिए एक अच्छा कूलर लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। बाजार में कई कूलर उपलब्ध , और यदि आप कन्फ्यूज हो रहें, तो नीचे हमनें कुछ बेस्ट कूलरों की जानकारी दी हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं।

ये पढ़ें: बेस्ट एयर कूलर 10000 रुपए से कम कीमत में, अभी है खरीदने का सही मौका

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Akash SharmaAkash Sharma
आकाश शर्मा BCA ग्रेजुएट हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली डवलपमेंट को काफी बारीकी से फॉलो करते है | वह पिछले दो वर्षों से एक content writer के रूप में काम कर रहे हैं।

Related Articles

Imageरिलीज़ से पहले भी देख सकते हैं 120 Bahadur, फिल्म मेकर्स खुद दे रहे ये आसान तरीका

120 Bahadur इस वक्त सोशल मीडिया और बॉलीवुड फैंस के बीच खूब चर्चा में है। इसकी वजह है, बैटल ऑफ़ रेज़ांग ला की 63वीं ऐनिवर्सरी पर मेकर्स ने 18 नवंबर को फिल्म के पेड प्रीव्यूज़ (120 Bahadur paid previews) रखने का फैसला किया है। यानि आधिकारिक रिलीज़ (120 Bahadur release date India) जो कि 21 …

Imageये है दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म, कई देशों में हुई थी बैन, अब इस OTT पर उपलब्ध, अकेले देखने की गलती न करें !

एक बात तो आप भी मानेंगे, कि horror movies experience किसी एडवेंचर से कम नहीं होता। ये वो ज़ॉनर है जो मनोरंजन तो करता है, लेकिन डराते-डराते हमारी धड़कनों की स्पीड बढ़ा देता है। कभी-कभी तो ऐसा लगता है जैसे पर्दे से असल भूत सच में बाहर आ जाएगा। इस पर और आफत तब हो …

Imageसड़कों पर Toll भरने के बदले नियम: ये गलती नहीं सुधारी, तो दोगुना टोल देना पड़ेगा, लेकिन इस तरीके से बच सकते हैं आप

अगर आप हाईवे पर सफर करते हैं और अभी तक FASTag नहीं लगवाया है, तो ये खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है। सरकार ने टोल कलेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो 15 नवंबर 2025 से लागू होगा। अब बिना FASTag वाले वाहनों से टोल वसूली का तरीका बदल गया है। ये नया …

Imageकॉल स्कैम: एक कॉल रिसीव करने पर आपकी जानकारी हैकर्स के पास होगी, कभी न करें ये गलती

इस डिजिटल युग में कई प्रकार के स्कैम चल रहे हैं, जहां आप एक स्कैम से सतर्क होते हैं, वहीं ये स्कैमर्स ऑनलाइन ठगी करने का नया तरीका निकाल लेते हैं। हाल ही में एक नया स्कैम तेजी से फैल रहा है, जिसमें कॉल उठाने पर आपकी सारी जानकारी इन स्कैमर्स के पास चली जाती …

Imageपेंशनर्स के लिए Life Certificate (Jeevan Pramaan) कैसे जमा करें? Online या Doorstep – पूरी प्रक्रिया समझें इस आसान गाइड से

हर साल नवंबर आते ही Life Certificate for pensioners की चर्चा तेज हो जाती है, क्योंकि यही दस्तावेज़ आपकी पेंशन बिना रुकावट के जारी रखता है। अच्छी खबर ये है कि अब आपको इस सर्टिफिकेट के लिए लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है। इसके लिए ऑफलाइन, डोरस्टेप और ऑनलाइन (आधार बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट/DLC) …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products