Vivo की V-सीरीज़ ख़ासकर अपने कैमरों के लिए जानी जाती है। इस सीरीज़ के साथ कंपनी मिड-रेंज में अच्छे कैमरा देने की कोशिश करती है। पिछले साल कंपनी ने इस सीरीज़ में दो बार फ़ोन लॉन्च किये और लगता है कि बार भी कंपनी यही रणनीति अपना रही है, जिसके चलते हमें फरवरी में ही नया Vivo V50 देखने को मिलेगा।
जहां एक तरफ V50 को लेकर ढेरों रिपोर्ट सामने आ रही हैं, वहीँ हम आपको शाट प्रतिशत बता सकते हैं कि Vivo V50 फरवरी 2025 में ही ग्लोबल मार्किट में दस्तक देने वाला है। इस फ़ोन का भारतीय लॉन्च फरवरी के तीसरे हफ्ते में हो सकता है। जो तारीख़ हमारे सामने आयी है, वो है 18 फरवरी, हालांकि ये अभी निश्चित तौर पर नहीं है।
ये पढ़ें: iQOO Neo 10R फरवरी में होगा लॉन्च, क्या मिलेगा खास – लॉन्च से पहले बड़ा खुलासा
V50 सीरीज़ में हमें कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सबसे पहली बात, इस फ़ोन के साथ फिलहाल V50 Pro लॉन्च नहीं किया जायेगा। कंपनी शायद बेस मॉडल के साथ Pro वैरिएंट को लॉन्च करने की योजना नहीं बना रही और ये शायद हमें बाद के कुछ महीनों में देखने को मिले।

Vivo V50 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
Vivo V50 में 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले आ सकती है, ये 1.5K रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। इस मिड-रेंज फ़ोन को Qualcomm का ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट पावर करेगा, जिसके साथ 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज है।
जैसे कि हमने पहले भी कहा, कंपनी की इस सीरीज़ में कैमरा सबसे ख़ास होते हैं, तो V50 में ड्यूल रियर सेंसर आने के कयास लगाए जा रहे हैं, जो Zeiss द्वारा ट्यून होंगे। इनमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP का ही अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलने के आसार हैं। साथ ही सेल्फी के लिए भी इसमें 50MP का ही कैमरा मिल सकता है।
ये पढ़ें: JioCoin क्या है, और कैसे मुफ्त में इसे कमा के हर महीने हजारों रुपए बचा सकते हो?
इसके अलावा V50 में Android 15 आधारित Funtouch OS 15 आ सकता है। साथ ही इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी, 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है और ये IP68 रेटिंग के साथ पानी और धूल को झेल पायेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।