Home Uncategorized Xiaomi Redmi Note 5 हुआ एंड्राइड ओरेओ और बेहतर कैमरा के साथ...

Xiaomi Redmi Note 5[Pro] हुआ एंड्राइड ओरेओ और बेहतर कैमरा के साथ चीन में लांच; रिपोर्ट

0

रेड्मी नोट 5 प्रो जो भारत में पिछले महीने की लांच किया गया है, वह चीन में सामान्य रेड्मी नोट 5 नाम से लांच किया गया है। शाओमी के अपने होम ग्राउंड पर यह नोट 5 की शुरूआती कीमत RBM 1099 रखी गयी है जो भारतीय रूपए में लगभग 11,000 होती है। हालांकि, चीन और भारत में शुरू किए गए मॉडल के बीच कुछ महत्वपूर्ण अंतर भी है।(Read in English)

Redmi Note 5 Pro (चीन में) Vs Redmi Note 5 Pro (भारत में): क्या है अंतर?

चीन में, रेडमी नोट 5 भारत में लांच किये गये नोट 5 प्रो का उन्नत संस्करण है इसमें एंड्रॉइड ओरेओ, फ़ास्ट क्विक चार्ज 3.0 चार्जिंग, और प्राथमिक रियर कैमरे के लिए एक ब्राइट f/ 1.9 एपर्चर लेंस और बड़ा पिक्सल (1.4-माइक्रो/मीटर बनाम 1.25-माइक्रॉमीटर) शामिल है।

इसकी तुलना में, भारत में रेडमी नोट 5 प्रो क्विक चार्ज 2.0 के साथ आता है, इसमें f/2.2 एपर्चर लेंस है, और कम से कम कुछ और महीनों तक एंड्रॉइड नोगाट आधारित सॉफ्टवेयर पर रन करेगा। शाओमी ने चीन में रेडमी नोट 5 प्रो के लिए एक 3GB रैम और 32GB स्टोरेज विकल्प भी जोड़ा है।

यह भी पढ़े: Xiaomi Redmi Note 5 हुआ भारत में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

लेकिन यह इतना भी बुरा नहीं है चीन संस्करण पर सेल्फी कैमरा के रूप में भारतीय संस्करण के 20MP सेंसर के विपरीत 13MP कैमरा दिया है।

इसके अलावा, सेमी-मेटल यूनीबॉडी डिजाइन और टाइप-A माइक्रो यूएसबी पोर्ट सहित अन्य कई विशेषताएं समान हैं।

इन 3 अन्तरों में से, एंड्रॉइड ओरियो को भारतीय खरीदारों के लिए कुछ समय बाद ही उपलब्ध होने की संभावना है। हालांकि, चीन में ROM, Project treble support के साथ आता है और यहाँ अपर काफी संभावना है कि यह ओरेओ अपडेट के बाद भी भारतीय संस्करण में नहीं आएगा।

शाओमी ने भी कहा कि चीन के संस्करण के लिए AI में सुधार करने वाला कैमरा प्रदर्शन और पोर्ट्रेट मोड दिया जायेगा, लेकिन इससे कोई अंतर नहीं होना चाहिए शायद AI तकनीक नोट 5 के भारतीय संस्करण के लिए उपलब्ध है या बाद में OTA अपडेट के साथ उपलब्ध हो जाएगी।

यह भी पढ़े: Xiaomi Redmi Note 5 Pro FAQ (हिंदी में): मिलेगा हर सवाल का जवाब

Redmi Note 5 Pro China Varient vs India Varient

मॉडल  Redmi Note 5 (China) Redmi Note 5 Pro (India)
डिस्प्ले 18:9 5.99-इंच , Full HD+ 18:9 5.99-इंच, Full HD+
प्रोसेसर 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636
रैम 4GB/6GB 3GB/4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB, 128GB तक बढ़ा सकते है 32GB/64GB, 128GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0 (ओरेओ)आधारित MIUI 9.0 एंड्राइड 7.0 नोगत आधारित  MIUI9.0
प्राइमरी कैमरा 12MP (1.4-माइक्रोमीटर, f/1.9 अपर्चर ) + 5MP 12MP (1.25-माइक्रोमीटर,f/2.2 अपर्चर) + 5MP
सेकेंडरी कैमरा 13MP 13MP
माप 158.6 x 75.4 x 8.1 mm; वजन: 189g 158.6 x 75.4 x 8.1 mm; वजन: 189g
बैटरी 4000mAh बैटरी, Quick Charge 3.0 4000mAh बैटरी, Quick Charge 2.0
अन्य 4G VoLTE सपोर्ट, ड्यूल-सिम (हाइब्रिड), Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB, IR ब्लास्टर 4G VoLTE सपोर्ट, ड्यूल-सिम (हाइब्रिड), Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB, IR ब्लास्टर
कीमत लगभग 11,000 रुपए से शुरू 13,999 रुपए/ 16,999 रुपए

5 बेस्ट iPhone launcher आपके एंड्राइड फ़ोन के लिए 2018 में

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version