Home न्यूज़ Xiaomi Redmi Go 19 मार्च को होगा इंडिया में लांच; जाने कीमत...

Xiaomi Redmi Go 19 मार्च को होगा इंडिया में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Redmi Go, Xiaomi's Android Go smartphone (Source: @ishanagarwal, Twitter)
Redmi Go, Xiaomi's Android Go smartphone

Redmi Note 7 और Note 7 Pro को इंडिया में लांच करने के बाद शाओमी ने 19 मार्च को एक और लांच इवेंट का इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इनवाइट में साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है की अपनी अपना अभी तक का सबसे किफायती Redmi GO स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर चुकी है।

यूरोप में लांच हो चुके Redmi Go को इंडिया में भी एंड्राइड GO सॉफ्टवेयर के साथ लगभग 5,000 रुपए से कम कीमत में लांच किया जायेगा।

यह भी पढ़िए: Redmi Note 7 Pro के 6 बेहतरीन विकल्प जिनको आप आसानी से खरीद सकते है

Xiaomi Redmi GO के फीचर

Redmi Go में जैसा ऊपर बताया गया है एंड्राइड गो (Android GO 8.1 Orio Edition) सॉफ्टवेयर दिया जायेगा। Android GO स्टॉक एंड्राइड का एक छोटा वर्जन है जो विशेष रूप से थोडा लो-एंड हार्डवेयर वाले स्मार्टफोनों के लिए डिजाईन किया गया है। Redmi Go में आपको एक अलग ही एप्लीकेशन अनुभव प्राप्त होगा क्योकि प्ले स्टोर से आप YouTube, Fackbook आदि के लाइट वर्जन डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।

अब कीमत को देखते हुए यह तो साफ़ है की डिवाइस के स्पेसिफिकेशन कीमत के हिसाब से सीमित होंगे। यहाँ पर आपको 5-इंच की HD 1,280×720 रेज़ोलुशन और 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले दी जाएगी। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट दी जाएगी जिसमे 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प 128GB माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट के साथ मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ 8MP का रियर कैमरा सेटअप LED फ़्लैश के साथ और 5MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। अच्छे बैकअप के लिए 3000mAh की बैटरी और 3.5mm ऑडियो जैक, USB 2.0 पोर्ट के अलावा ड्यूल सिम सपोर्ट भी मिलता है। यह डिवाइस आप ब्लू, रेड ब्लैक, और अन्य में खरीद पाएंगे।

यह भी पढ़िए: Redmi Note 7 Pro का रिव्यु: साबित होगा मिड-रेंज सेगमेंट में बेस्ट

Redmi GO की स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

मॉडल  Redmi Go
डिस्प्ले 5-इंच HD LCD डिस्प्ले, 1280×720 रेज़ोलुशन, 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट
रैम 1GB
इंटरनल स्टोरेज 8GB, 128GB तक बढ़ा सकते है, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो (गो एडिशन)
रियर कैमरा 8MP, LED फ़्लैश, HDR
सेल्फी कैमरा 5MP
बैटरी 3,000mAh
अन्य  ड्यूल-सिम, 4G स्टैंडबाई Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.1, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS
कीमत अभी घोषित नहीं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version