Home Uncategorized Xiaomi Redmi Note 5 हुआ भारत में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Redmi Note 5 हुआ भारत में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

शामोमी ने अभी रेड्मी नोट 5 और नोट 5 प्रो लांच किया तथा लेकिन आज ही कंपनी ने इंडिया में रेड्मी 5 भी लांच कर दिया है। रेड्मी 4 के अपग्रेडेड वर्जन रेड्मी 5 एक किफायती श्रेणी का फोन है जिसको InFocus Vision 5 और Infinix Hot S3 से कड़ी तक्कार का सामना करना पड़ेगा। रेड्मी 5 को पिछले साल चाइना में लांच किया जा चूका है। (Read in English)

Xiaomi Redmi 5 के फीचर

शाओमी रेड्मी 5 यहाँ पर 5.7-इंच की 18:9 रेश्यो वाली HD+ स्क्रीन के साथ आता है। कंपनी दावा करती है की यह फ़ोन मेटल का बना हुआ है, लेकिन इसके रियर पैनल पर ऊपर और नीचे मोटी प्लास्टिक से बनी कैप लगी हुई है।

रेड्मी 5 में 14nm प्रोसेस से बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया गया है। शाओमी यहाँ पर रेड्मी 5 को 3 विकल्पों में पेश कर रही है; 2GB रैम/16GB इंटरनल स्टोरेज, 3GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज। रेड्मी 4 का ये अपग्रेड फोन MIUI 9.0 पर रन करेगा।

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy S9 और S9+ Hidden Feature, Tips and Trick; हिंदी में

फोटोग्राफी के लिए, रेड्मी 5 में आपको 1.25µm pixel size 12MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन में 3300mAh की समान्य बैटरी और रियर साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। रेड्मी 5 IR ब्लास्टर , हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है।

Xiaomi Redmi 5 की कीमत और उपलब्धता

रेड्मी 5 की शुरूआती कीमत 7,999 रुपे रखी गयी है। शाओमी ने 3GB रैम वरिएन्त की कीमत 8,999 रुपए और 4GB रैम वरिएन्त की कीमत 10,999 रखी है। यह आपको Late Blue, Elegant Rose Gold, Black and Gold hues रंग विकल्प में Mi.com, Mi Home, Amazonऔर offline store पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। जिओ ने इस डिवाइस के साथ 2200 रुपे के कैशबैक का भी ऑफर दिया है और अगर आप SBI user है तो आपको एक्स्ट्रा 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जायेगा।

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy J8+ आ सकता है स्नैपड्रैगन 625 के साथ; बेंचमार्क साईट के अनुसार

Xiaomi Redmi 5 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Xiaomi Redmi 5
डिस्प्ले 5.7-इंच  (18:9),  720 x 1440 pixel HD+ डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450
रैम 2GB/3GB/4GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB/32GB/64GB, 128GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर MIUI 9
प्राथमिक कैमरा 12MP
सेकेंडरी कैमरा 5MP
बैटरी 3200mAh
अन्य 4G, VoLTE, ViLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर, और GPS
कीमत Rs. 7,999/Rs. 8,999/ Rs. 10,999

Xiaomi Redmi Note 5 Pro कैमरा रिव्यु: क्या ये है Mi A1 से बेहतर?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version