शाओमी ने अपना नया एंट्री-लेवल फ़ोन रेड्मी 5 को भारत में लांच कर दिया है। जिसमे आपको फुल-विज़न डिस्प्ले दी गयी है। पिछले साल चाइना में ग्लोबल लांच होने के बाद भले ही इंडिया में थोडा देर से आया लेकिन स्पेसिफिकेशन शीट देखने पर यह काफी आकर्षक लगता है। (Read in English)
रेड्मी 5 को टक्कर देने वाले फ़ोन में एक फ़ोन Infinix Hot S3 (रिव्यु) है। यह फ़ोन अभी हाल ही में इंडिया में लांच किया गया था जो सबसे अच्छे कैमरा और बैटरी बैकअप देने वाले ओ में से एक है।
इसलिए हमने आज आपके लिए इन दोनों फ़ोनों की तुलना की है ताकि दोनों में से कौन सा फोन बेहतर है ये पता लगा सके। तो चलिए डालते है एक नज़र:
Xiaomi Redmi 5 और Infinix Hot S3 की तुलना
मॉडल | Xiaomi Redmi 5 | Infinix Hot S3 |
डिस्प्ले | 5.7-इंच (18:9), 720 x 1440 pixel HD+ डिस्प्ले | 5.65-इंच, 18:9 (1440 x 720) HD+डिस्प्ले , 2.5D Dragontrail glass |
प्रोसेसर | 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 | 1.4GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 |
रैम | 2GB/3GB/4GB | 3GB/4GB |
इंटरनल स्टोरेज | 16GB/32GB/64GB, 128GB तक बढ़ा सकते है. | 32GB/64GB, 256GB तक बढ़ा सकते है. |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड नोगत आधारित MIUI 9 | एंड्राइड 8 ओरेओ, XOS 3.0 के साथ |
सेल्फी कैमरा | 5MP | 20MP |
रियर कैमरा | 12MP, f/2.2 अपर्चर, ड्यूल -टोन LED फ़्लैश | 13MP, f/2.0 अपर्चर, LED फ़्लैश |
बैटरी | 3200mAh बैटरी | 4000mAh बैटरी |
अन्य | 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ , फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर, और GPS | 4G VoLTE support, WiFi, ब्लूटूथ, USB 2.0, OTG, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर |
कीमत | Rs. 7,999/ Rs. 8,999/ Rs. 10,999 | Rs. 8,999/ Rs. 10,999 |
यह भी पढ़े: Samsung Galaxy S9 और S9+ Hidden Feature, Tips and Trick; हिंदी में
डिजाईन और बनावट
रेड्मी 5 और हॉट S3 दोनों ही आधुनिक यूनीबॉडी डिजाईन के साथ 18:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ आते है। दोनों ही डिवाइस काफी कॉम्पैक्ट और चलाने में काफी आरामदायक है। लेकिन कम-बेज़ेल और घुमावदार किनारों के बावजूद ये डिजाईन में एक दुसरे से काफी अलग है।
रेड्मी 5 अपने साथी रेड्मी 5 प्लस के समान ही लगता है जो भारत में रेड्मी नोट 5 के रूप में लांच किया गया था। यह सेमी-मेटल यूनीबॉडी डिजाईन के साथ आता है। सामने की ओर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दी गयी है।
Infinix Hot S3 आपको मेटल फिनिश वाली फुल-प्लास्टिक बॉडी और स्क्रीन पर ड्रैगनट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलता है। यह नया ग्लास आपको गोरिल्ला ग्लास से ज्यादा विश्वसनीय रूप से प्रोटेक्शन देता है। रियर कैमरा बैक पैनल पर ऊपर राईट कार्नर में तथा फिंगरप्रिंट सेंसर बीच में गया है।
इन दोनों में से हमे Infinix Hot S3 थोडा ज्यादा आकर्षक लगता है। रेड्मी 5 का डिजाईन पहले जैसा ही है जो कुछ यूजर के लिए अच्छा हो सकता है।
डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करे तो दोनों ही फ़ोन एक दुसरे से काफी अलग है। रेड्मी 5 जहाँ 5.7-इंच की डिस्प्ले से लेस है वही हॉट S3 में 5.65-इंच की डिस्प्ले दी गयी है। दोनों स्क्रीन 18:9 रेश्यो के साथ HD+ रेसोलुशन के साथ आती है। हॉट S3 जहाँ पर थोडा अधिक सैचुरेटेड और आकर्षक कलर देता है वही रेड्मी 5 आपको न्यूट्रल टोन प्राप्त होगी जो काफी बेहतर है. दोनों ही डिस्प्ले अपनी-अपनी जगह बेस्ट है।
यह भी पढ़े: Xiaomi Redmi Note 5 हुआ भारत में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर
शाओमी रेड्मी 5, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 पर रन करता है। दूसरी तरफ Infinx Hot S3 में स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट दिया गया है जो 4GB रैम और 32 GB स्टोरेज के विकल्प के साथ आता है। दोनों ही प्रोसेसर ओक्टा-कोर है लेकिन 450 चिपसेट रेड्मी 5 को काफी ज्यादा बढ़त देती है।
रेड्मी 5 प्रोसेसर के मामले में हॉट S3 से बेहतर है लेकिन Hot S3 इतना भी पीछे नहीं है इसमें दिया गया प्रोससेर भी तेज़ है जो बेसिक या बेसिक से थोडा ज्यादा यूज़ करने वाले उपभोक्ताओ के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
सॉफ्टवेर की बात करे तो, दोनों ही फ़ोन अपनी-अपनी कस्टम UI पर काम करते है। Hot S3 में एंड्राइड ओरेओ आधारित XOS 3.0 UI है वही रेड्मी 5 थोडा पुराने एंड्राइड नोगट आधारित MIUI 9 पर रन करता है।
कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करने पर हम बोल सकते है की Infinix Hot S3, रेड्मी 5 से बेहतर है। हॉट S3 कैमरा और बैटरी दोनों ही वर्ग में रेड्मी 5 से आगे है।
यह भी पढ़े: Samsung Galaxy S9 और S9+ Hidden Feature, Tips and Trick; हिंदी में
Infinix Hot S3 में आपको 13MP का प्राइमरी कैमरा और 20MP का सेकंड्री कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर लेंस और LED फ़्लैश के साथ आते है। कैमरे के सेंसर आपको डे-लाइट में बेहतर इमेज देता है और LED फ़्लैश द्वारा आप लो-लाइट में भी अच्छी इमेज क्लिक कर सकते है।
रेड्मी 5 में आपको 12MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर और ड्यूल-टोन LED फ़्लैश के साथ एवरेज परफॉरमेंस देता है। यह आपको अच्छी डे-लाइट में तो अच्छी इमेज आउटपुट देता है लेकिन लो-लाइट में थोडा निराश करता है।
रेड्मी 5 की 3200mAh की तुलना में हॉट S3 में आपको 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो अच्छा बैटरी बैकअप देती है। दोनों फ़ोनों में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं है तथा बैटरी नॉन-रिमूवेबल है।
निष्कर्ष
अपनी मूल्य-श्रेणी में रेड्मी 5 और हॉट S3 दोनों ही काफी बेस्ट है, और एक दुसरे को काफी अच्छे से टक्कर देते है।
क्यों खरीदे रेड्मी 5?
रेड्मी 5 की सबसे बड़ी खासियत इसका बेहतर और नया चिपसेट है। MIUI स्किन को भी इंडिया में काफी लोग पसंद करते है। रेड्मी 5 का बेस- वैरिएंट (2GB/16GB) की कीमत सिर्फ 7,999 रुपए है जो काफी किफायती कीमत है, लेकिन हम यहाँ पर आपको कम-से-कम 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल का सुझाव देंगे।
क्यों खरीदे हॉट S3?
Infinx हॉट S3 आपको नवीनतम एंड्राइड सॉफ्टवेयर देता है और देखने में भी काफी आकर्षक है। इसमें आपको बढ़ी बैटरी, बेहतर सेल्फी कैमरा, और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है जो आपको पसंद आएगा।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro FAQ (हिंदी में): मिलेगा हर सवाल का जवाब